Sarkari Jobs Updates

Bihar Polytechnic Online Form 2024: बिहार पॉलिटेक्निक 2024 के लिए आवेदन इस तिथि से शुरू होंगे, जाने पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Polytechnic Online Form 2024: यदि आप बिहार पॉलिटेकनिक के फॉर्म का इंतजार कर रहे थे, तो आपके लिए बेहद ही खुशी वाला खबर लेकर आया हूँ। DCECE के द्वारा पॉलिटेकनिक के लिए ऑनलाइन आवेदन का आरंभ कर दिया गया है। इसके तहत PE, PM और PMM ये तीनो डिग्री के लिए आवेदन की जाएगी.

BCECEB के द्वारा बिहार डिप्लोमा के ऑनलाइन आवेदन का नोटिफिकेशन भर्ती बोर्ड ने अपने आधिकारीक वेबसाईट पर अपलोड कर दी है, यदि आप बिहार पॉलिटेकनिक के 2024 में होने वाले एडमिशन में भाग लेने वाले है, और जानना चाहते है, की आप अपना सिलेक्शन कैसे ले पाएंगे तो यह आर्टिकल केवल-और-केवल आपके लिए है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Bihar Polytechnic Online Form 2024 से संबंधित सभी जानकारी जैसे- महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन की प्रक्रिया आदि के बारे मे विस्तार से बताया है। आर्टिकल के अंत मे आपको Important Links में ऑनलाइन आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक दिए गए है, जहां से आप Bihar Polytechnic Online Form 2024 का आवेदन आसानी से कर पाएंगे।

Bihar Polytechnic Online Form 2024 Overview

आर्टिकल का प्रकार लेटेस्ट अपडेट
आर्टिकल का नाम Bihar Polytechnic Online Form 2024
भर्ती बोर्ड का नाम Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB)
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
परीक्षा का प्रकार ऑफलाइन
परीक्षा अवधि 02 घंटा 30 मिनट
ऑनलाइन आवेदन का आरम्भ जल्द ही सूचित किया जायेगा
आवेदन का अंतिम तिथि जल्द ही सूचित किया जायेगा
ऑफिसियल वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in/

Important Dates For Bihar Polytechnic Online Form 2024

BCECEB के द्वारा Bihar Polytechnic Online Form 2024 का ऑनलाइन आवेदन का आरम्भ को जल्दी ही निर्धारित की जाएगी. अभ्यर्थी अपना आवेदन निर्धारित अंतिम तिथि से पहले कर लें, ताकि आवेदन करने में किसी भी प्रकार का समस्या का सामना न करना पड़े. महत्वपूर्ण तिथि से संबंधित सभी जानकारी को निचे के टेबल में दिये गये है.

EventsImportant Dates
ऑनलाइन आवेदन का आरम्भ12/04/2024
आवेदन का अंतिम तिथि11/05/2024
आवेदन में सुधार की तिथि16/05/2024 to 18/05/2024
परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि 14/05/2024
एडमिट जारी करने की तिथि13/06/2024
परीक्षा की तिथि22/06/2024 [PE]
23/06/2024 [PM & PMM]

Eligibility Criteria For Bihar Polytechnic Apply Online

बिहार पोलिटेक्निक 2024 के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को निचे दिये गये सभी योग्यता को पूरा करना होगा.

ठीक है, मुझे समझ आ गया। मैंने पहले ही आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी के आधार पर तैयार किया है। आप नीचे दिए गए तालिका में इसे देख सकते हैं:

मानदंडFor PEFor PMMFor PM
आयुकोई न्यूनतम आयु सीमा नहींन्यूनतम: 15 वर्ष, अधिकतम: 30 वर्षन्यूनतम: 17 वर्ष, अधिकतम: 32 वर्ष
राष्ट्रीयताभारतीयभारतीयभारतीय
शैक्षिक योग्यताकक्षा 10 पास या अपीयरिंग कक्षा 10 पास या अपीयरिंग 10+2 पास या अपीयरिंग
योग्यता न्यूनतम अंककोई नहींकोई नहींकम से कम 40% अंक
फिजिकल फिटनेस सभी उम्मीदवारों को मेडिकली फिट होना आवश्यक है.सभी उम्मीदवारों को मेडिकली फिट होना आवश्यक है.सभी उम्मीदवारों को मेडिकली फिट होना आवश्यक है.

इसे भी दखें >>

Application fee

Bihar Polytechnic Online Form 2024 के लिए सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग निर्धारित किये गये है, जिसका विवरण निचे टेबल में दिये गये है.

  • यदि कोई आवेदक दिये गए तीनो में से किसी एक कोर्स के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उस स्थिति में सामान्य श्रेणी के लिए सभी उम्मीदवारों को रूपये 750/- की राशी को जमा करना होगा. एवं SC/ST/PwD श्रेणी के उम्मीदवारों को रु. 480/- जमा करना होगा.
  • यदि कोई अभ्यर्थी दिये गये तीनो कोर्स में से किसी दो कोर्स के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उस स्थित्ति में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क रु. 850/- देना होगा तथा SC/ST/PwD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कुल रु. 530/- जमा करना होगा.
  • यदि कोई अभ्यर्थी दिये गये तीनो कोर्स में से तीनों का अआवेदन करना चाहते है तो उस स्थिति में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क रु. 950/-एवं SC/ST/PwD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्करु. 630/- निर्धारित की गई है
पाठ्यक्रमों की संख्यासामान्य श्रेणी/पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्कSC/ST/PwD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क
1 पाठ्यक्रम (पीई या पीएम या पीएमएम)रु. 750/-रु. 480/-
कोई 2 पाठ्यक्रम (पीई, पीएमएम और पीएम)रु. 850/-रु. 530/-
सभी 3 पाठ्यक्रम (पीई, पीएमएम, पीएम)रु. 950/-रु. 630/-

अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन शुल्क को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या UPI के मदद से कर सकते है.

Required Documents For DCECE Admission Online Apply

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निचे दिये गये सभी डाक्यूमेंट्स को पास होना अनिवार्य है-

  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • स्कैन पासपोर्ट आकार की फोटो (100KB से कम)
  • स्कैन हस्ताक्षर (100KB से कम)
  • आधार कार्ड (यदि उपलब्ध है)
  • क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एटीएम-सह-डेबिट कार्ड (यदि उपलब्ध है)

Bihar Polytechnic Online Form 2024 का आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निचे दिये सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा, सभी स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपना आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे.

  • सबसे पहले आपको आयोग द्वारा दिया गया नोटिफिकेशन को ध्यान से पढना होगा.
  • पढने के बाद आपको Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Bihar Polytechnic Online Form 2024 का ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको Important Links में Apply Online का डायरेक्ट लिंक दिया गया है. जहाँ से क्लिक कर के आप ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर पाएंगे.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का पेज देखेने को मिलेगा.
DCECE Official Website 2024
  • उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन के लिए निचे दिये गये निर्देश को पालन करना है.
Bihar-Polytechnic-Online-Apply-2024
Bihar Polytechnic Online Apply 2024

Registration

  • Apply Online पर क्लिक करें.
  • अपना Registration करें
  • सबसे पहले आपको अपना कोर्स का चयन करना होगा, दिये गये कोर्स ((PE/PM/PMM ) में से अपना कोर्स का चयन करें.
  • अपना नाम को लिखें.
  • अपना जन्म तिथि को डालें.
  • क्या आप बिहार के निवासी है? पर क्लिक करें
  • आपना श्रेणी को चयन करें.
  • अपना ईमेल आईडी को लिखें.
  • मांगे जा रहे सभी आवश्यक जानकारी को भरें.

Enter Your Personal Information

  • मांगे जा रहे अपना सभी व्यक्तिगत जानकरी को लिखें.

फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें

  • स्कैन किये गये अपना फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें.

आवेदन शुल्क जमा करें

  • अपना श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क को जमा करें. आप अपना आवेदन शुल्क को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या युपिआइ के द्वारा कर सकते है.
  • मांगे जा रहे सभी जानकारी को अच्छे से भरें एवं Final Submit करने से पहले भरे गये सभी जानकारी को चेक करें एवं उसके बाद ही Submit करें.
  • इस प्रकार Bihar Polytechnic Online Form 2024 का ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हुई.
  • आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और उसे प्रिंट कर अपने पास रख लें.

सारांश

आज के इस आर्टिकल में हमने Bihar Polytechnic Online Form 2024 से संबंधित सभी जानकारी को साझा किया, साथ-ही-साथ हमने Bihar Polytechnic Online Form 2024 का ऑनलाइन आवेदन करने की सभी स्टेप्स को जाना. आशा करता हूँ की आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य ही फायदा हुआ होगा, इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न को निचे दिये गये कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है.

IMPORTANT LINKS

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Download ProspectusClick Here
OFFICIAL WEBSITE BCECE OFFICIAL WEBSITE


पॉलिटेक्निक कितने साल का होता है?

सभी स्ट्रीम के लिए 3 वर्ष का होता है.

!! Please Share !!

Leave a Comment