Sarkari Jobs Updates

Bihar ITI Admission Online Form 2024 – बिहार आईटीआई एडमिशन 2024 का ऑनलाइन आवेदन शुरू, इस डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar ITI Admission Online Form 2024 – जो अभ्यर्थी Bihar ITI CAT Admission 2024 form का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए बेहद ही खुशखबरी BCECE Board Patna ने Bihar ITI Entrance Test के लिए ऑनलाइन आवेदन का नोटिफिकेशन अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है.

यदि आप भी Bihar ITI Admission 2024 का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो यह आर्टिकल केवल और केवल आपके लिए है. BCECE Board के द्वारा ऑनलाइन आवेदन का आरम्भ 07 अप्रैल 2024 से कर दी गई है, वहीं आप ऑनलाइन आवेदन 05 मई 2024 तक कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन के अंतिम तिथि से पहले-पहले आप अपना आवेदन की प्रक्रिया को पूरी कर लें ताकि किसी भी प्रकार का समस्या का सामना न करना पड़ें.

आज के इस आर्टिकल में हमने Bihar ITI Admission Online Form 2024 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियों, पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया विवरण, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और अन्य संबंधित सभी जानकारी के बारे में बताया है. इस आर्टिकल के अंत में Important Links दिये गये है जहाँ से आप अपना Bihar ITI Admission Online Form 2024 को कर पाएंगे.

Bihar ITI Admission Online Form 2024 Overview

Article NameBihar ITI Admission Online Form 2024
Board NameBihar Combined Entrance Competitive
Examination Board (BCECEB)
Exam NameIndustrial Training Institute Competitive
Admission Test ( ITICAT)
CourseITI
Entrance Exam Year2024
Mode of ApplicationOnline
Application Start On7th April 2024
Application Close on5th May 2024
Who can Apply?10th pass candidates.
Official Websitebceceboard.bihar.gov.in

यह भी देखें >>एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती [966 पदों] के लिए नोटिफिकेशन जारी, डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

Bihar ITI Admission 2024: Highlights

यदि आप 10वीं पास कर चुके है, और आप अपना बिना पैसा खर्च किये कोई टेक्निकल डिग्री पाना चाहते है, तो बिहार सरकार के द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले Bihar ITI Entrance Test को देकर आप अपना एडमिशन करा सकते है, यदि आप जानना चाहते है की Selection Process of Bihar ITI Admission 2024 का क्या है? और किस प्रकार से आप अपना एडमिशन अपने शहर के कॉलेज में लेना चाहते है तो निचे दिये गये आर्टिकल को ध्यान पूर्वक से पढ़ें. इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको किसी अन्य आर्टिकल को देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Bihar ITI Admission 2024 Important Dates

EventsImportant Dates
ऑनलाइन आवेदन का आरम्भ 07/04/2024
आवेदन का अंतिम तिथि 05/05/2024
आवेदन में सुधार की तिथि 08 मई से 11 मई 2024
एडमिट जारी करने की तिथि 28/05/2024
परीक्षा की तिथि 09/06/2024

Required Eligibility Criteria For ITICAT Admission Online Form 2024

Age Limit

Bihar ITI Admission Online Form 2024 का आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र सीमा 14 वर्ष होनी चाहिए. वहीं मेकनिकल मोटर वेहिकल एवं मेकेनिकल ट्रैक्टर के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र सीमा 17 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु सीमा की गणना 01/08/2024 को मानक मान कर की जाएगी. आयोग के द्वारा यह सूचित किया गया है की अभ्यर्थी का जन्म 01/08/2010 के बाद का नही होना चाहिए .

Educational Qualification

Bihar ITI Admission 2024 के लिए अभ्यर्थियों को 10वीं पास होना आवश्यक है, जो अभ्यर्थी अभी 10वीं का परीक्षा दिये है वो भी इस फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, परन्तु शर्त यह है की काउंसलिंग या साक्षात्कार के समय तक उनका रिजल्ट आ जाना चाहिए.

आईटी सेक्टर के पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु शैक्षणिक योग्यता माध्यमिक या सम्कक्ष परीक्षा साइंस के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

Application fee

यदि बिहार आईटीआई 2024 के ऑनलाइन फॉर्म की आवेदन शुल्क के बात करें तो सभी वर्गों के लिये अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित की गई. जिसका विवरण निचे के टेबल में दी गई है.

श्रेणी आवेदन शुल्क
SC/ST₹ 100
PWD₹ 430
अन्य वर्ग के अभ्यर्थी ₹ 750

List of Verifying Documents For Bihar ITI Admission

यदि आप बिहार ITI के ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आवेदन करने से पहले आपको निचे दिये गये सभी डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर के अपने पास रख लें जिसका विवरण निचे दी गई है.

  • 10th Marksheet
  • 10th Certificate
  • Cast Certificate
  • Income Certificate
  • Passport Size Photo
  • Aadhar Card
  • Signature in Hindi & English
  • Domicile Certificate
  • Email Id
  • Mobile Number

Selection Process of Bihar ITI Admission 2024

अभ्यर्थी का चयन उनके लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. अर्थात अभ्यर्थी का test के बाद जो परिणाम प्राप्त होगा उनके रैंक के अनुसार चुने गये कॉलेज को दिया जायेगा. इसलिए यदि आप अपने इच्छानुसार के अनुसार कॉलेज लेना चाहते है तो आपको बहत मेहनत के साथ पढाई करना होगा.

Bihar ITI Exam Pattern and Syllabus 2024

Exam Pattern

Bihar ITI Admission Online Form 2024 Exam Pattern को निचे विस्तार में बताया गया है –

  • आवेदन का मोड: ऑनलाइन
  • परीक्षा का मोड : ऑफलाइन
  • लिखित परीक्षा का समय: 02 घंटा 15 मिनट
  • कुल प्रश्नों की संख्या: 150
  • प्रश्न के प्रकार: ऑब्जेक्टिव टाइप एकाधिक विकल्प (MCQs)
  • प्रत्येक प्रश्न का अंक: प्रत्येक सही उत्तर पर 02 अंक
  • नेगेटिव मार्किंग: नहीं
Subject Number of questions Maximum marks
Mathematics 50 100
Science 50100
GK 50100
Total 150 300

Syllabus

इसमें तिन सेक्शन से प्रश्न पूछे जाते है जो की गणित, सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से सम्बंधित होते है.

Mathematics

  • नंबर सिस्टम (Number Systems)
  • समय और कार्य (Time & Work)
  • मेंसुरेशन (Mensuration)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • औसत (Average)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • छूट (Discount)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and Compound Interest)
  • सांख्यिकीय (Statistical)
  • चार्ट (Chart)
  • त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  • ज्यामिति (Geometry) आदि।

General Knowledge (सामान्य ज्ञान)

  • भौतिकी (Physics)
  • रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science)
  • पर्यावरण विज्ञान (Environmental Science)

(General Science) सामान्य विज्ञान

  • Physics (भौतिकी विज्ञान)
  • chemistry (रसायन विज्ञान)
  • आदि

Bihar ITI Entrance Test Admit Card 2024

ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद आपके द्वारा आवेदन की गई फॉर्म को चेक किया जायेगा, और चेक करने के बाद, यदि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही पायी गई तो आपका एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा अन्यथा गलत पाये जाने के क्रम में आपका आवेदन को रद्द कर दी जाएगी. आप अपना एडमिट कार्ड 28/05/2024 से इसके आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है.

Bihar ITI CAT Admission 2024 Summary

आज के इस आर्टिकल में हमने Bihar ITI Admission Online Form 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को साझा किया साथ-ही-साथ हमने इसके ऑनलाइन आवेदन करने के सभी स्टेप्स को जाना. आशा करता हूँ की आज के इस आर्टिकल से आपको आवश्य हि फायदा हुआ होगा. इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न को आप निचे दिये गये कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है.

Bihar ITI Admission Online Form 2024 को कैसे भरें?

Bihar ITI Admission Online Form 2024 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निचे सभी स्टेप्स को बताया गया है, जिसको आप फॉलो कर के आप अपना ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे Important Links में जाकर डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते है.

  • निचे आवेदन के सभी स्टेप्स का Overview दिया गया है.
ITI-Online-Apply Process-2024
ITI Online Apply Process 2024
  • सबसे पहले आपको Bihar ITICAT के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दी गई है. वहां जाने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का पेज दिखेगा.
BCECE Board Official Website
BCECE Board Official Website
  • जैसे की ऊपर में दर्शाया गया Online Application Portal of I.T.I.C.A.T.-2024 लिंक पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार का पेज दिखेगा.
ITI-Registration-2024
ITI Registration 2024
  • उपर के Right Side जैसा की इंगित किया गया है New Registration पर क्लीक करें, क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार के पेज देखने को मिलेगा.
ITI-Registration-Proces 2024
ITI Registration Process 2024
  • उसके मांगे जा रहे सभी आवश्यक जानकारी को सही-सही से भरें.
  • उसके बाद आप अपना Photo और Signature को अपलोड करें.
  • सभी जानकारी को भरने के बाद एक बार सभी को चेक कर लें, यदि दी गई जानकारी में कोई त्रुटी हो तो उसमें सुधार कर लें.
  • अपने श्रेणी के अनुसार अपना आवेदन शुल्क को जमा करें, आप अपना आवेदन शुल्क ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग तथा यूपीआई के द्वारा कर सकते है. अपना शुल्क का रशीद को डाउनलोड कर के अपने पास रख लें.
  • अंत में Final Submit करने से पहले सभी जानकारी को चेक करें और उसके बाद Final Submit पर क्लिक करें.
  • अंत में Print your application form part A&B पर क्लिक कर के उसे डाउनलोड कर प्रिंट कर के रख लें. इस प्रकार आपका Bihar ITI Admission Online Form 2024 प्रक्रिया पूर्ण हुआ.

Important Links

Apply Online Registration || Login
Download ProspectusClick Here
Download NotificationClick Here
Check Latest UpdateClick Here
OFFICIAL WEBSITEBCECE OFFICIAL WEBSITE

FAQs: Bihar ITI Admission 2024

बिहार आईटीआई का फॉर्म कब निकलेगा 2024?

इसका आवेदन का आरंभ 7th April 2024 से शुरू हो चुकी है.

बिहार में आईटीआई में प्रवेश कैसे मिल सकता है?

इसके लिए आपको इंट्रेंस परीक्षा को देना होता है, आपके प्राप्त मार्क्स के अनुसार आपका चयन होगा.

!! Please Share !!

// Recent Posts //

Leave a Comment