Sarkari Jobs Updates

Up Board 10th Result 2024 : आज होगा जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं का रिज़ल्ट लिंक यहां देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Up Board 10th Result 2024: यदि आपने उत्तर प्रदेश के 10वीं बोर्ड का परीक्षा दिये है, और आप 10th Class UP Board Result का इंतजार कर रहे है . तो आपका इंतजार करने का समय खत्म क्योंकि उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन के द्वारा Up Board Result 10th Date को जारी कर दिया गया है. यदि आप 10th Class UP Board Result को चेक करना चाहते है. तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से देखें.

उत्तर प्रदेश बोर्ड के सचिव @Divyakant Shukla के द्वारा Up Board 10th Result 2024 से संबंधित एक नोटिफिकेशन को जारी किया गया. नोटिफिकेशन के अनुसार 10th Class Result 2024 UP Board एवं 12वीं का रिजल्ट को आज अर्थात 20 अप्रैल 2024 को अपराह्न 02:00 बजे उत्तर प्रदेश के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. विद्यार्थी अपना यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट रोल नंबर के मदद से upmsp.edu.in तथा upresult.nic.in पर देख सकते है.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Up Board 10th Result 2024 से संबंधित सभी जानकारी को साझा किया है. इसके अलावा हमने Result of 10th Class 2024 को चेक करने की सभी स्टेप्स को आसान भाषा में बताया है. इस आर्टिकल के अंतिम में आपको रिजल्ट को चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक दिये गये है, जहाँ से आप अपना रिजल्ट को आसानी से चेक कर पाएंगे.

UP Board 10th Result 2024 Overview

आर्टिकल का प्रकार रिजल्ट
आर्टिकल का नाम Up Board 10th Result 2024
बोर्ड का नाम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपीएमएसपी)
परीक्षा की तिथि 22 फरवरी से 09 मार्च 2024
रिजल्ट जारी करने की तिथि 20 अप्रैल 2024
रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक upmsp.edu.in
upresult.nic.in
राज्य उत्तर प्रदेश
ऑफिसियल वेबसाइट https://upmsp.edu.in/

10th up board result date 2024

उत्तर प्रदेश के हाई स्कूल (10th) एवं इंटरमीडिएट (12th) का परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हुआ था . जो की 09 मार्च 2024 तक चला था. दोनों कक्षा के लिए कुल 55,25,308 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें से 10वीं के कुल 29,47,311 विद्यार्थी और 12वीं के कुल 25,77,997 छात्र थे.

यदि पिछला वर्ष की बात करें तो 10th class result 2024 up board एवं 12th का रिजल्ट को 25 अप्रैल को जारी किया गया था. 12वीं कक्षा में कुल 75.52% बच्चे पास हुए थे, जबकि कक्षा 10वीं के 89.78%. पिछला वर्ष की तुलना करे तो उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन के द्वारा Up Board 10th Result 2024 को 5 दिन पहले अर्थात 20 अप्रैल 2024 को जारी किया जा रहा.

10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में कुल 3.24 लाख विद्यार्थी शामिल न हो पाए थे. जिनमे से 1,84,986 विद्यार्थी 10th के थे एवं बाकि के 1,39,022 छात्र 12वीं के थे.

रिजल्ट जारी करने की तिथि बीते चार वर्षों में

वर्ष दिनांक
2020 27 जून
2021 31 जुलाई
202218 जून
202325 अप्रैल
202420 अप्रैल

10th class up board result एसएमएस के माध्यम से कैसे चेक करें?

Up Board 10th Result 2024 को एसएमएस से चेक करने के लिए आपको निचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  • अपने मोबाइल फ़ोन में Messsage App को खोलें
  • उसके बाद आपको अपने मोबाइल फ़ोन में UP10 <space> Roll_Number लिखने होंगे.
  • अब आपको 56263 नंबर पर इसे भेज देना होगा.
  • कुछ समय के बाद आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर आपका Class 10th UP Board Result प्राप्त होगा.

स्क्रूटनी या री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन

यदि आप उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपीएमएसपी) के द्वारा जारी Up Board 10th Result 2024 से संतुष्ट नही है, और आपको लगता है की आपका स्कोर अधिक आना चाहिए अर्थात आपके कॉपी को चेक करने में कोई त्रुटी हुई है. तो उस स्थिति में आप अपना कॉपी को रिचेक करने के लिए भेज सकते है. Scrutiny एवं Re-Check के बाद यदि कोई गलती पायी जाती है. to उस स्थिति में आपके अंक को अपडेट कर दिया जायेगा.

यह भी देखें >>

UP रोल नंबर से रिजल्ट कैसे चेक करें?

यूपी बोर्ड 10 वीं रिजल्ट 2024 को चेक करने के लिए आपको निचे दिये गये सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

  • सबसे पहले आपको UP बोर्ड के द्वारा जारी लिंक पर जाना होगा जो की इस प्रकार है upmsp.edu.in, upresults.nic.in.
  • उसके बाद आपको 10th Result 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज देखेने को मिलेगा.
  • पेज पर आपसे आपका रोल नंबर की मांग की जाएगी, मांगी जा रही बॉक्स में आप अपना रोल नंबर को डालें .
  • मांगे जा रहे Captcha को भरें.
  • अंत में Submit बटन पर क्लिक करें.
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका रिजल्ट का विंडो खुल जायेगा.
  • आप अपना रिजल्ट को प्रिंट कर के रख लें.

Up Board 10th Result 2024 अपने नाम के अनुसार रिजल्ट को चेक करें

UP Board Result 2024 name wise चेक करने के लिए निचे दिये गये सभी स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको Indiaresults.com के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां पर जाने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा.
UP-10th-Result-Checking-Process
UP 10th Result Checking Process
  • उसके बाद आपको Uttar Pradesh के बटन पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा.
  • उसके बाद आपको Board of High School and Intermediate Edu. Uttar Pradesh पर क्लिक करें.
UP 10th Result Checking Process
  • उसके बाद मांगी जा रही सभी आवश्यक जानकारी जैसे की उपर के फोटो में दिखाया गया है.
  • उसके बाद Go बटन जो की दाहिने साइड में दिया गया है, पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप अपना यूपी बोर्ड के 10th का रिजल्ट को अपने नाम के अनुसार चेक कर पाएंगे.

Important Links

Download Up Board 10th Result 2024Server-1 | Server-2
Check Latest Update Click Here
Check Result (अपने नाम के अनुसार)Click Here

यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट कब निकलेगा 2024 में?

यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट आज 20 अप्रैल 2024 को जारी की जाएगी.

रोल नंबर से यूपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे चेक करें?

रौल नंबर के अनुसार अपना रिजल्ट को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले (यूपीएमएसपी) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां से आपको 10th रिजल्ट पर क्लिक करना होगा. आप अपना रौल नंबर को मांगे जा रहे बॉक्स में डाल कर रिजल्ट को चेक कर पाएंगे.

यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट कब आएगा?

इसका रिजल्ट 20 अप्रैल 2024 को जारी की जाएगी.

बोर्ड रिजल्ट 2024 10th क्लास कैसे चेक करें?

इसको चेक करने के लिए आपको यूपीएमएसपी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां से आपको 10th रिजल्ट पर क्लिक करना होगा. आप अपना रौल नंबर को मांगे जा रहे बॉक्स में डाल कर रिजल्ट को चेक कर पाएंगे.

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 तारीख को कब घोषित किया गया था?

उत्तर प्रदेश बोर्ड के Up Board 10th Result 2024 की सचिव Divyakant Shukla के द्वारा 19/04/2024 को जारी किया गया.

!! Please Share !!

// Recent Posts //

Leave a Comment