Sarkari Jobs Updates

SSC JE 2024 Notification: एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती [966 पदों] के लिए नोटिफिकेशन जारी, डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSC JE 2024 Notification : जो अभ्यर्थी एसएससी जेई 2024 के फॉर्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उनके इंतजार करने की सीमा समाप्त क्योंकि केन्द्रीय चयन आयोग भर्ती बोर्ड ने कुल 968 पदों के जूनियर इंजीनियर के विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन अपने आधिकारीक वेबसाईट www.ssc.nic.in पर अपलोड कर दी है।

Staff Selection Commission के द्वारा JE के 968 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 28 मार्च 2024 से आरंभ की है, वहीं यदि ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि की बात करें तो भर्ती बोर्ड के द्वारा यह 18 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। जो भी योग्य अभ्यर्थी SSC JE 2024 का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है। आयोग द्वारा तय किए गए समय सीमा के अंदर अपना ऑनलाइन आवेदन कर लें ताकि किसी भी प्रकार का समस्या का सामना न करना पड़ें।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको SSC JE Notification 2024 से संबंधित सभी जानकारी को साझा करेंगे साथ-ही-साथ आपको SSC JE Recruitment 2024 Notification से संबंधित सभी जानकारी जैसे संक्षिप्त विवरणकुल पदों की संख्यामहत्वपूर्ण तिथियाँयोग्यता (शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा), वेतनआवश्यक दस्तावेज़आवेदन शुल्कSSC JE Selection Process, के साथ-साथ How to Apply SSC JE Application Form के बारे में विस्तार से जानेंगे। इस आर्टिकल के अंत में Important Links दिया गया है, जिससे आप SSC JE 2024 को डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SSC JE 2024 Notification
SSC JE 2024 Notification

SSC JE 2024 Notification PDF Overview

भर्ती बोर्ड का नाम Staff Selection Commission (SSC)
आर्टिकल का प्रकार Latest Jobs
कुल पदों की संख्या 968
ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 28th March 2024
आवेदन का अंतिम तिथि 18th April 2024
रिक्त पोस्ट का नाम Civil Engineering
Mechanical Engineering
Electrical Engineering
Quantity Surveying and Contracts
आधिकारीक वेबसाईट ssc.gov.in
परीक्षा हेलपडेस्क नंबर 011-69999845

SSC JE 2024 Important Dates

केन्द्रीय चयन आयोग के द्वारा SSC Junior Engineer JE Notification 2024 के अनुसार ऑनलाइन आवेदन का आरंभ  28/03/2024 से हुआ। वहीं अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन 18/04/2024 तक कर सकते है। यदि आवेदन शुल्क की बात करें तो यह 19/04/2024 निर्धारित की गई है। यदि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की गलती हो तो अभ्यर्थी अपना आवेदन में सुधार 22-23 April 2024 तक कर सकते है। जो अभ्यर्थी SSC JE 2024 का ऑनलाइन आवेदन करेंगे उनके लिए परीक्षा की संभावित तिथि 04-06 June 2024 निर्धारित की गई है। एसएससी जेई के लिए महत्वपूर्ण तिथि को नीचे टेबल में दिया गया है।

Events Important Dates
ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 28/03/2024
ऑनलाइन आवेदन की समाप्त की तिथि 18/04/2024
आवेदन शुल्क की अंतिम तारीख19/04/2024
आवेदन में सुधार की अंतिम तारीख22-23 अप्रैल 2024
परीक्षा की संभावित तिथि04-06 जून 2024

यह भी देखें >>नवोदय विद्यालय समिति [1377 पदों] के लिए नोटिफिकेशन जारी

SSC JE 2024 कुल पदों की संख्या

एसएससी जेई के लिए कुल 966 विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है, जिनमें अलग-अलग Departments के लिए अलग-अलग पद निर्धारित किए गया है। इनमें कुल 9 Departments शामिल है। जिसका विवरण नीचे दिए गया है।

S. No.Name of Dept.PostSCSTOBCEWSURTotalOHHHOthers
1.Border Roads Organization (For Male candidates only)JE(C)763613648142438000
2.Border Roads Organization (For Male candidates only)JE(E&M)80022737000
3.Brahmaputra Board, Ministry of Jal ShaktiJE (C)000022000
4.Central Water CommissionJE (M)1011912000
5.Central Water CommissionJE (C)196391244120352
6.Central Public Works DepartmentJE (E)189321151121221
7.Central Public Works DepartmentJE (C)3216582190217333
8.Central Water Power Research StationJE (E)010102000
9.Central Water Power Research StationJE (C)002013000
10.DGQA-NAVAL, Ministry of DefenceJE(M)000123001
11.DGQA-NAVAL, Ministry of DefenceJE(E)100023000
12.Farakka Barrage Project, Ministry of Jal ShaktiJE(E)100012000
13.Farakka Barrage Project, Ministry of Jal ShaktiJE (C)000022000
14.Military Engineer Service (MES)JE (C)Vacancies to be intimated in due courseजल्द ही जारी की जाएगी
15.Military Engineer Service (MES)JE(E&M)जल्द ही जारी की जाएगी
16.National Technical Research Organization (NTRO)JE(C)101046000

SSC Junior Engineer Recruitment 2024 Application Fee

निम्नलिखित टेबल में SSC Junior Engineer Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क की विवरण दी गई है:

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य100 रुपये
ओबीसी100 रुपये
ईडब्ल्यूएस100 रुपये
अनुसूचित जातिनिशुल्क
अनुसूचित जनजातिनिशुल्क
पीडब्ल्यूडीनिशुल्क
महिलाओंनिशुल्क
एक्स सर्विसमैननिशुल्क

अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते हैं।

SSC JE 2024 Eligibility Criteria

ऊपर दिए गए सभी पदों के लिए अभ्यर्थी को अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है, अभ्यर्थी जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते है, सबसे पहले उनकी योग्यता को देख ले, की आयोग के द्वारा मांगी जा रही सभी मापदंडों को आप फॉलो कर पा रहे है या नहीं, साथ ही सभी पदों के लिए आयु-सीमा की विवरण नीचे दी गई है।

S. No.OrganizationPostEssential Educational QualificationsAge limit
1Border Roads OrganizationJE(C)Degree in Civil Engineering from a recognized University/Institute; or (a) Three-Year Diploma in Civil Engineering from a recognized University/ Institute/ Board; and (b) Two years of working experience in Planning/ Execution/ Maintenance of Civil Engineering worksUp to 30 years
JE (E & M)Degree in Electrical or Mechanical Engineering from a recognized University/Institute;
OR
Three years Diploma in Electrical/ Automobile/ Mechanical Engineering from a recognized University/ Institute/ Board; and
(b) Two-Year experience in Planning/ Execution/ Maintenance of Electrical or Mechanical Engineering works
2Brahmaputra Board, Ministry of Jal ShaktiJE (C)Three-Year Diploma in Civil Engineering from a recognized University or InstitutionUp to 30 years
3Central Water CommissionJE (M)Bachelor’s Degree or Diploma in Mechanical Engineering from a recognized University or InstitutionUp to 30 years
JE (C)Bachelor’s Degree or Diploma in Civil Engineering from a recognized University or Institution
4Central Public Works Department (CPWD)JE (E)Diploma in Electrical or Mechanical Engineering from a recognized University or InstituteUp to 32 years
JE (C) Diploma in Civil Engineering from a recognized University or Institute
5Central Water and Power Research StationJE (E)Diploma in Electrical Engineering from a recognized InstituteUp to 30 years
JE (C)Diploma in Civil Engineering from a recognized Institute
6DGQA-NAVAL, Ministry of DefenceJE(M)Degree in Mechanical Engineering from a recognized Institute;
or
(a) Three-Year Diploma in Mechanical Engineering from a recognized University or Institution plus
(b) Two-Year experience in the respective field
Up to 30 years
JE(E)Degree in Electrical Engineering from a recognized University;
or
(a) Three years Diploma in Electrical Engineering from a recognized University or Institution plus
(b) Two-Year experience in the respective field
7Farakka Barrage Project, Ministry of Jal ShaktiJE(E)Diploma in Electrical Engineering from a recognized University or Institute or BoardUp to 30 years
Farakka Barrage Project, Ministry of Jal ShaktiJE (C)Diploma in Civil Engineering from a recognized University or Institute or Board
8Military Engineer Services (MES)JE (C)Degree in Civil Engineering from a recognized University;
or
(a) Three years Diploma in Civil Engineering from a recognized Institute or University or Board; and
(b) Two years’ experience in Planning, Execution and Maintenance of Civil Engineering works
Up to 30 years
JE (E & M)Degree in Electrical or Mechanical Engineering from a recognized University;
or
(a) Three-Year diploma in Electrical or Mechanical Engineering from a recognized Institute or University or Board; and
(b) Two-Year experience in Planning, Execution and Maintenance of Electrical or Mechanical Engineering Works
9National Technical Research Organization (NTRO)JE(C)Diploma in Civil Engineering from a recognized University/InstitutionUp to 30 years

भर्ती आयोग के द्वारा ऑनलाइन आवेदन के लिए उन अभ्यर्थियों का जन्म 02-08-1994 से पहले एवं 01-08-2006 के बाद का नहीं होना चाहिए जिसके लिए अधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित की गई है। तथा जिन पदों का अधिकतम उम्र सीमा 32 वर्ष निर्धारित की गई है उनके लिए आवेदक का उम्र 02-08-1992 से पहले एवं 01-08-2006. के बाद का नहीं होना चाहिए।

उम्र सीमा की छूट की बात करें तो इसका विस्तृत विवरण नीचे दी गई है।

SSC Junior Engineer 2024 Selection Process

एसएससी के विभिन्न पदों के चयन प्रक्रिया की बात करें तो इसमें सबसे पहले अभ्यर्थियों को स्टेज 1 के अंतर्गत पेपर-1 का परीक्षा होगी जो अभ्यर्थी पेपर-1 को पास कर जाएंगे उन्हे पेपर-2 के लिए बुलाया जाएगा और अंत में जो दोनो पेपर को पास कर जाएंगे उनका डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन किया जाएगा।

Stage 1: Paper 1 Exam
Stage 2: Paper 2 Exam
Stage 3: Document Verification

SSC JE 2024 Registration के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स

  • Active Email ID
  • Mobile Number
  •  passport size photos and signatures
  • Credit/ Debit Card/ Net Banking details 
  • Educational qualification details etc.

How to Online Apply SSC JE 2024 Form

SSC JE 2024 Form का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे सभी स्टेप्स दिए गए है, सभी दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपना SSC JE 2024 फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

  • एसएससी जेई 2024 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले SSC JE 2024 Notification PDF को ध्यान से पढ़ना होगा, उसके बाद Staff Selection Commission (SSC) के Official Website पर जाना होगा। आधिकारीक वेबसाईट पर जाने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा।
  • उसके बाद ऊपर के तरफ Login or Register बटन पर क्लिक करें ।
  • Registration Now पर क्लिक करें जैसे की ऊपर दर्शाया गया है।
  • मांगे जा रहे Aadhar number/ Identity card number, name, father’s name, mother’s name, and date of birth (10वीं सर्टिफिकेट के अनुसार)
  • उसके बाद Gender, Highest Educational Qualification, Mobile number, Email ID, and Present and Permanent address को सही-सही से भरें।
  • उसके बाद दिए गए सभी जानकारी को चेक करें और Save बटन पर क्लिक करें।
  • अपना मोबाईल नंबर को OTP के द्वारा Verify करें।
  • आपके Registered Email ID और Mobile number पर Registration number और Password को भेज दिए गया गया है, उसे चेक करें और होम पेज पर जाकर Login करें।
  • उसके बाद आप अपना Category, Nationality, Visible Identification mark, and Benchmark disability (यदि हो तो डालें )
  • अपना वर्तमान का फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन कर अपलोड करें।
दस्तावेज़ का प्रकारसाइज़ फोटो का प्रकार आकार (चौड़ाई X ऊचाई)
फोटोग्राफ20 – 50 KBJPEG3.5 सेंमी X 4.5 सेंमी
हस्ताक्षर10 – 20 KBJPEG4 सेंमी X 3 सेंमी
  • उसके बाद भरें गए सभी जानकारी को सेव करें और Final Submit पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हुई।
  • अब आपको Apply for Junior Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, and Quantity Surveying and Contracts) के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद मांगी जा रही सभी आवश्यक जानकारी को भरें।
  • Final Submit पर क्लिक करने से पहले भरे गए सभी जानकारी को एक बार चेक करें और उसके बाद ही Final Submit बटन पर क्लिक करें।

सारांश

आज के इस आर्टिकल में हम आपको SSC JE 2024 Notification के बारे मे विस्तार से बताया साथ-ही-साथ हमने आपको SSC JE 2024 Recruitment 2024 के फॉर्म ऑनलाइन आवेदन कैसे करें के बारे में भी विस्तार से बताया आशा करता हूँ की आज के इस आर्टिकल से आपको आवश्य ही फायदा हुआ होगा। इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न को आप नीचे कमेन्ट कर के पूछ सकते है।

Important Links

Apply Online Click Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteSSC Official Website
!! Please Share !!

// Recent Posts //

Leave a Comment