जो अभ्यर्थी Punjab Police Constable Recruitment 2024 फॉर्म का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार करने की सीमा समाप्त क्योंकि पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड के द्वारा Punjab Police Vacancy 2024 का नोटिफिकेशन अपने आधिकारिक वेबसाईट www.punjabpolice.gov.in पर 29 फरवरी 2024 को अपलोड कर दी गई है ।
भर्ती बोर्ड के द्वारा Punjab Police Vacancy 2024 के लिए कुल 1746 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है, जिसमें से Punjab Police Constable Online Form के लिए 970 पद एवं Armed Police के लिए 776 पद शामिल है । Punjab Police Recruitment Date के अनुसार पंजाब पुलिस बल के लिए ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 14 मार्च 2024 से शुरू की जाएगी वहीं Punjab Police Constable Recruitment 2024 लास्ट डेट 04 अप्रैल 2024 को निर्धारित की गई है ।
जो अभ्यर्थी Punjab Police Recruitment for the Post of Police Constable in District and Armed Cadre of Punjab Police 2024 का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, वो ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को भर लें ताकि किसी भी प्रकार का समस्या का सामना न करना पड़ें ।
इस आर्टिकल में हम Punjab Police Constable Recruitment 2024 से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी जैसे संक्षिप्त विवरण, कुल पदों की संख्या, आयु-सीमा, आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, वेतन, एवं साथ-ही-साथ ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? का सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है ।
Table of Contents
TogglePunjab Police Constable Recruitment 2024
संक्षिप्त विवरण
विज्ञापन संख्या | 01/2024 |
कुल पदों की संख्या | 1746 |
पद का नाम | Punjab Police Constable Recruitment 2024 |
ऑनलाइन आवेदन का आरंभ | 14 मार्च 2024 |
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथी | 04 अप्रैल 2024 |
हेल्पलाइन नंबर | 022-61306246 |
आधिकारिक वेबसाईट | www.punjabpolice.gov.in |
यह भी देखें >>> Haryana Police Constable Vacancy 2024
कुल पदों की संख्या
भर्ती आयोग के द्वारा पंजाब पुलिस कांस्टेबल के कुल 1746 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है, जिसमें से Punjab District Police के लिए 970 पद एवं Armed Police के लिए 776 पद शामिल है ।जिसका सम्पूर्ण विवरण नीचे दिया गए है ।
Punjab District Police ( कुल रिक्त पद )
Armed Police ( कुल रिक्त पद )
आयु-सीमा
यदि उम्र सीमा की बात करें तो पंजाब पुलिस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष वहीं ऑनलाइन आवेदन की अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है । आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2024 को मानक मान कर की जाएगी । अर्थात 01 जनवरी 2024 तक अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष वहीं अधिकतम उम्र 01 जनवरी 2024 तक 28 वर्ष होनी चाहिए ।
आवेदन की आयु सीमा | उम्र |
---|---|
न्यूनतम आयु सीमा | 18 वर्ष |
अधिकतम आयु सीमा | 28 वर्ष (01 जनवरी 2024 तक) |
आयु सीमा में छूट
यदि अधिकतम आयु – सीमा की छूट की बात करें तो भर्ती आयोग के द्वारा एससी एवं बैकवार्ड श्रेणी के लिए 5 वर्ष निर्धारित की गई है, यह छूट केवल उन अभ्यर्थियों के लिए होंगी जो पंजाब राज्य के निवासी होंगे । अर्थात 01 जनवरी 2024 तक अभ्यर्थी का उम्र 33 वर्ष होनी चाहिए ।
आवेदन शुल्क
Punjab Police Constable Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क विभिन्न श्रेणी के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित की गई है, जिसका विवरण नीचे दी गई है ।
- सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपये एवं परीक्षा शुल्क 650/- रुपये अर्थात सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कुल 1150/- रुपये की राशि का भुगतान करना होगा ।
- Ex-Servicemen(ESM) of Punjab State only/Lineal Descendants of ESM के लिए आवेदन शुल्क रुपये 500/- एवं परीक्षा शुल्क रुपये 0/- अर्थात रुपये 500/- की राशि का भुगतान करना होगा ।
- सभी राज्य के एससी एवं एसटी और पंजाब राज्य के पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क रुपये 500/- एवं परीक्षा शुल्क रुपये 150/- अर्थात कुल रुपये 650/- की राशि का भुगतान करना होगा ।
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क रुपये 500/- एवं परीक्षा शुल्क रुपये 150/- अर्थात कुल रुपये 650/- की राशि की भुगतान करना होगा ।
श्रेणी | आवेदन शुल्क (Rs) | परीक्षा शुल्क (Rs) | कुल राशि (Rs) |
---|---|---|---|
सामान्य | 500 | 650 | 1150 |
Ex-Servicemen(ESM) of Punjab State only/Lineal Descendants of ESM | 500 | 0 | 500 |
सभी राज्य के एससी एवं एसटी और पंजाब राज्य के पिछड़ा वर्ग | 500 | 150 | 650 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों | 500 | 150 | 650 |
Punjab Police Constable Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन शुल्क एवं परीक्षा शुल्क का भुगतान अभ्यर्थी ऑनलाइन जमा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि के द्वारा कर सकते है ।
शैक्षणिक योग्यता
पंजाब कॉन्सटबेल ( जिला और आर्म्ड पुलिस) की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी को कीसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से 10+2 में उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।
वहीं भूतपूर्व सैनिक के लिए अभ्यर्थियों को 10 वीं उतिर्ण होना आवश्यक है ।
उपयुक्त दोनो शैक्षणिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थी 10वीं कक्षा में एक विषय पंजाबी होना आवश्यक है । अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पढ़ें ।
पद का नाम | न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता |
पंजाब कॉन्सटबेल ( जिला और आर्म्ड पुलिस) | 10+2 |
भूतपूर्व सैनिक | 10th |
शारीरिक माप (Physical Standard)
Punjab Police Constable Recruitment 2024 के लिए शारीरिक माप इस प्रकार होनी चाहिए –
पुरुष अभ्यर्थियों का ऊँचाई (Height) 5 feet 7 inches (170.2 सेंटीमीटर ) एवं वहीं महिलाओं के लिए 5 feet 2 inches (157.5 सेंटीमीटर )की होनी चाहिए ।
निम्नलिखित टेबल में पुरुषों और महिलाओं के लिए आवश्यक ऊँचाई को दिया गया है:
लिंग | आवश्यक ऊँचाई | सेंटीमीटर |
---|---|---|
पुरुष | 5 फीट 7 इंच | 170.2 |
महिला | 5 फीट 2 इंच | 157.5 |
चयन प्रक्रिया
यदि Punjab Police Constable Recruitment 2024 की चयन प्रक्रिया की बात करें तो यह 3 स्टेजों में ली जाएगी जिसका विवरण नीचे विस्तृत में दी गई है –
स्टेज -1
यह सीबीटी पर आधारित होगा इसमें दो पेपर होंगे पेपर-1 और पेपर-2 , यह Multiple Choice Questions (MCQ)। पेपर -2 जो की Qualifying Nature का होगा अर्थात इसका अंक मेरिट के लिए नहीं जोड़े जाएंगे ।
स्टेज -2
जो अभ्यर्थी स्टेज -1 को पास कर जाएंगे उन्हें स्टेज-2 के लिए बुलाया जाएगा इसमे अभ्यर्थी का शारीरिक मानक परीक्षण एवं शारीरिक कौशल परीक्षण लिया जाएगा जो की Qualifying Nature होगा ।
स्टेज -3
इस स्टेज में अभ्यर्थियों का डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन किया जाएगा ।
लिखित परीक्षा में नेगेटिवे मार्किंग का प्रावधान नहीं है ।
वेतन
यदि Punjab Police Constable Recruitment 2024 की वेतन की बात करें तो पंजाब सरकार के द्वारा न्यूनतम राशि रुपये 19,900/-की राशि Joining के 3 वर्ष तक दिए जाएंगे । अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पढ़ें ।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Punjab Police Constable Recruitment 2024 का ऑनलाइन आवेदन के लिए सर्वप्रथम अभ्यर्थी को आयोग द्वारा दिया गया नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपना Punjab Police Constable Recruitment 2024 का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
- पंजाब पुलिस की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाए एवं अपना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करें ।
- अपने इच्छा के अनुसार डिस्ट्रिक्ट को चयन करें आयोग के द्वारा कुल 15 डिस्ट्रिक्ट का विकल दिया गए है ।
- मांगे गए सभी आवश्यक जानकारीया को भरें ।
- आवेदन शुल्क को अपने श्रेणी के अनुसार जमा करें ।
- अपना फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें ।
- सभी भरें गए जानकारियों को सही से चेक कर के Final Submit कर दे तथा आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर के प्रिन्ट कर लें ।
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | www.punjabpolice.gov.in |
Punjab Police Constable Recruitment 2024 का लास्ट डेट कब है?
पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट 2024 का ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 14 मार्च 2024 से शुरू होगा वहीं ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2024 को निर्धारित की गई है ।
पंजाब पुलिस का age limit क्या है?
भर्ती बोर्ड के द्वारा ऑनलाइन आवेदन का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है एवं आयु की गणना 01/01/2024 को मानक मान कर की जाएगी ।
पंजाब पुलिस भर्ती कब आएगी 2024?
पंजाब पुलिस भर्ती का ऑनलाइन आवेदन 14 मार्च 2024 से शुरू होगी एवं ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2024 है।
2 thoughts on “Punjab Police Constable Recruitment 2024 [1746 पद ] नोटिफिकेशन जारी यहाँ से करें आवेदन”