Sarkari Jobs Updates

Rajiv Gandhi Kisan Sathi Yojana | राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान सरकार के द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए Rajiv Gandhi Kisan Sathi Yojana का आरंभ किया गया, जिसके तहत वैसे किसान जो की कृषि कार्य करने के दौरान जिनकी मृत्यु हो गई. अथवा कृषि का काम करते हुए या कृषि से संबंधित किसी अन्य कारण से उनके अंग-भंग हो गये. उस स्थिति में राजस्थान सरकार के द्वारा जिनकी मृत्यु हो गई है उनको 2,00,000 रूपये तथा जो कृषि दुर्घटना के करण विकलांग हो गये है उनको 5,000 से लेकर 50,000 रूपये की राशि सहायता के रूप में दी जाएगी.

यदि आपके जानने वालों में से कोई ऊपर दिए गए घटना के शिकार हुए हैं, और उनके परिवारजनों को किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं मिली है, तो यह आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और उन्हें अपने मित्रों के साथ साझा करें ताकि उन्हें भी राजस्थान राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले लाभों को प्राप्त करने में सहायता मिल सके।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको “Rajiv Gandhi Kisan Sahayata Yojna” से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलूओं के बारे में विस्तार से चर्चा की है। इस आर्टिकल के अंत में आपको Important Links दिए गए हैं, जहाँ से आप “Rajiv Gandhi Kisan Sahayata Yojna” का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Rajiv Gandhi kisan Sahayta Yojna
Rajiv Gandhi kisan Sahayta Yojna

Rajiv Gandhi Kisan Sathi Yojana Overview

आर्टिकल के प्रकार सरकारी योजना
किस राज्य से संबंधित हैराजस्थान
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन
लाभ किसे प्राप्त होगा राजस्थान के निवासी जो कृषि कार्य के दौरान किसी घटना के शिकार हो गये है.
कितने सहायता राशि दी जाती है मृत्यु के दौरान – 2,00,000 रूपये
अंग-भंग या विकलांग हो जाने पर – 5,000 से लेकर 50,000 रूपये
ऑफिसियल वेबसाइट https://rajkisan.rajasthan.gov.in/Rajkisanweb/login/2

राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना का उद्देश्य | Purpose of Rajiv Gandhi Kisan Sathi Yojana

राजीव गांधी किसान साथी योजना का मुख्य उद्देश्य उन किसान भाइयों-बहनों को आर्थिक रूप से मदद करना है जो कृषि करते समय अपना प्राण गंवा देते हैं, या जिनका अंग-भंग हो जाता है। इस स्थिति में राजस्थान सरकार द्वारा उन किसानों के मौत के मामले में कुल 2,00,000 रुपये का मानव सहायता तथा अंग-भंग होने या जीवनभर विकलांग होने पर 5,000 से लेकर 50,000 रुपये तक की सहायता प्रदान की जाती है। हम जानते हैं कि यह राशि किसी व्यक्ति के जीवन को वापस नहीं ला सकती, परंतु इस दुख के समय में आर्थिक सहायता से उन्हें सहारा अवश्य मिलेगा।

यह भी देखें >>

राजीव गाँधी किसान साथी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए मापदंड

किसी भी योजना को प्राप्त करने के लिए मापदंड का होना अत्यंत जरूरी है, यदि बिना मापदंड के योजना को दिया जाए तो उस स्थिति में उन ज़रूरतमंद को उस योजना का लाभ नही मिल पाएगा जो की वास्तविक रूप से इसके हक़दार है, तो चलिए दोस्तों जानते है की राजीव गाँधी किसान साथी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए क्या-क्या मापदंड रखें गये है. इसका विवरण निचे दिये गये है.

  • Rajiv Gandhi Kisan Sathi Yojana के लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले को राजस्थान राज्य के स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • जो किसान हो उनका उम्र कम-से-कम 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 75 वर्ष होनी चाहिए.
  • इस Rajiv Gandhi Krishak Sathi Yojana का लाभ प्राप्त किसान, मज़दूर, हम्माल, हाट और पल्लेदार इन सभी वर्ग के लोगो को लाभ प्राप्त हो सकता है.

Rajiv Gandhi Kisan Sathi Yojana के तहत मिलने वाली सहायता राशि

आपको बता दें की राजस्थान सरकार के द्वारा विभिन्न परिस्थिति में अलग-अलग सहायता राशि को प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण निचे विस्तार में दी गई है, इसे ध्यान पूर्वक पढ़ें. –

परिस्थिति सरकार के द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि
कृषि करते समय मृत्यु होने पर 2,00,000/- रूपये
दो अंग, हाथ, दोनों पांव, दोनों आँख, यदि कोई अंग अलग से कट जाये 50,000/- रूपये
सर पर चोट लगने से रीढ़ की हड्डी टूटने पर या कोमा में जाने पर 50,000/- रूपये
सिर के बालों की थोडा डि स्किपिंग हो जाने पर25,000/- रूपये
यदि चार अंगुली कट जाए20,000/- रूपये
यदि तीन अंगुली कट जाए15,000/- रूपये
यदि दो अंगुली कट जाए10,000/- रूपये
यदि एक अंगुली कट जाए5,000/- रूपये
मंडी में कार्य करते समय, यदि मजदूर फ्रैक्चर हो जाए10,000/- रूपये।

किस परिस्थितियों में Rajiv Gandhi Kisan Sathi Yojana का लाभ मिलेगा?

निचे वैसे सभी लिस्टों को विस्तार में बताया गया है जिसके अंतर्गत मृत्यु या अपंगता के स्थित्ति में राशि का भुगतान किया जायेगा.

  • कृषि यंत्रो को जब प्रयोग कर रहे उस समय मृत्यु या अंग-भंग
  • खेत में पानी देने हेतु कुआं खोदते या बोरिंग करते समय
  • बोरिंग चलाते समय करेंट लग जाने पर
  • खेत से पास करते हुए बिजली के तार से करेंट लगने पर
  • खेत में किट-पतंगो को मारने के लिए दवा छिडकाव करते समय
  • खेती या खेती से संबंधित कार्य करते समय आवारा/पालतू जानवरों को काटने से
  • कृषि मेला परिसर में कृषि के समानों का उपयोग करते समय
  • मंडी में बोरी को ढ़ोते समय
  • मंडी में ट्रेक्टर ट्राली, बैल-गाड़ी आदि पलट जाने पर
  • खेत में उपजे फसल के सामान बेचने ले जाने के समय दुर्घटना
  • कुट्टी काटते समय मशीन में बाल आ जाने पर
  • खेती करते समय आकाशीय बिजली गिरने से

Important Documents for Rajiv Gandhi Kisan Sathi Yojana

राजीव गांधी किसान साथी योजना का आवेदन करने के लिए आपके पास निचे दिये गये सभी डाक्यूमेंट्स होने आवश्यक है-

  • जनाधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मृत्यु होने के स्थिति में
    • एफ़आईआर (FIR)
    • पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
    • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • घायल होने की स्थिति में
    • सरकारी/ गैर सरकारी चिकित्सा अधिकारी का प्रमाण पत्र।

Rajiv Gandhi kisan Sahayta Yojna से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य

  • यदि किसी कृषक का दुर्घटना या मृत्यु हो जाती है, तो उस स्थिति में 6 माह के अंदर उन्हें राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना में आवेदन करना जरूरी है.
  • यदि कोई विशेष करण हो तो उसको दर्शाते हुए 6 माह बाद भी आवेदन कर सकते है.
  • यदि कृषक की मृत्यु 15 महिना पहले हो जाती है, एवं 15 महिना के बाद आप आवेदन करने जायेंगे to आपका आवेदन किसी भी हल में स्वीकार नहीं किये जायेंगे.
  • 75 वर्ष से ज्यादा उम्र के कृषक को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.
  • यदि कृषक को सांप काट लें या किसी जहरीले जानवर काट लेने के स्थिति में हुई मृत्यु की दशा में एफ़आईआर (FIR) के जगह पंचनामा और राजकीय चिकित्सीय प्रमाण पत्र भी माने जायेंगे.

Rajiv Gandhi Kisan Sathi Yojana का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Rajiv Gandhi Kisan Sathi Yojana का आवेदन करने के लिए निचे दिये गये सभी स्टेप्स को फॉलो करें, फॉलो करने के बाद आप अपना ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर पाएंगे.

  • सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार के कृषि विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिये गये है. वहां जाने के बाद आपको कुछ इस प्रकार के पेज देखने को मिलेगा.
Rajiv-Gandhi-kisan-sathi-yojana-Home Page
Rajiv Gandhi kisan sathi yojana Home Page
  • उसके बाद आपको राजीव गाँधी किसान साथी योजना के बटन पर क्लिक करना होगा जैसा की उपर दर्शाया गया है.
  • जैसा की उपर दर्शाया गया है, अपना भामाशाह कार्ड या जनाधार कार्ड को डाल कर निचे दिये गये Submit बटन पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा.
Rajeev Gandhi Kisan Sathi  Apply Online
Rajeev Gandhi Kisan Sathi Apply Online Process
  • अब आपको अपने परिवारजन के सदस्य को चुनना होगा और उसके बाद Send OTP पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद एक नय पेज खुलेगा जो की इस प्रकार का होगा.
Rajeev Gandhi Kisan Sathi  Apply Online Process
Rajeev Gandhi Kisan Sathi Apply Online Process
  • अब आपको Apply New Application जो की उपर के Right साइड में दर्शाया गया है, पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का पेज देखेने को मिलेगा.
Online apply for Rajiv Gandhi kisan shathi yojana
Online apply for Rajiv Gandhi kisan sathi yojana
  • जैसे की उपर दर्शाया गया है, दिये गये सभी निर्देशों को को ध्यान पूर्वक पढ़ें अंत में I have read all the instruction carefully box को टिक करें एवं Next पर क्लिक करें.
Online apply for Rajiv Gandhi kisan shathi yojana
Online apply for Rajiv Gandhi kisan shathi yojana
  • मांगे जा रहे सभी आवश्यक जानकारी को सही-सही भरें, और उसके बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें. सभी मांगे जा रहे जानकारी को भरने के बाद कुछ इस प्रकार का आप्शन देखने को मिलेगा.
Online apply for Rajiv Gandhi kisan shathi yojana
Online apply for Rajiv Gandhi kisan shathi yojana
  • सभी आवश्यक जानकारी को भरने के बाद आपको Permanent Save के बटन पर क्लिक कर देना होगा इस प्रकार आपका Rajiv Gandhi Kisan Sathi Yojana ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हुई.

Rajiv Gandhi kisan sahayta yojna का ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

Rajiv Gandhi Kisan Sathi Yojana का ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको निचे दिये गये सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म के लिए अपने बाजार समिति या पंचायत कार्यालय में जाना होगा, और वहां जाकर Rajiv Gandhi Kisan Sathi Yojana के लिए फॉर्म को मांगना होगा.
  • उस फॉर्म में मांगे जा रहे सभी जानकारियों को सही -सही से भरना होगा और उसके साथ मांगी जा रही सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स को संलग्न करें
  • उस फॉर्म को उसी ऑफिस में जमा कर दें, जहा से उस फॉर्म को लिए थे.
  • उसके बाद आपके Rajiv Gandhi Kisan Sathi Yojana फॉर्म को जाँच किया जायेगा और यदि आपके द्वारा भरे गये सभी सूचना शि पाये जाने पर आपको राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. यह राशि चेक या डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा प्राप्त होगा.

सारांश

आज के इस आलेख में हमने “Rajiv Gandhi Kisan Sathi Yojana” से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियाँ जानी हैं, साथ ही हमने “Rajiv Gandhi Kisan Sathi Yojana का ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कैसे करें के सभी चरणों को जाना है। आशा करता हूँ कि आज के इस आलेख से आपको अवश्य ही फायदा हुआ होगा। इस आलेख से संबंधित किसी भी जानकारी को निचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें। यदि आप उन लोगों को जानते हैं, जो कि कृषक हैं और वे Rajiv Gandhi Kisan Sathi Yojanaके हकदार हैं, तो इस आलेख को अवश्य ही उनके साथ शेयर करें।

IMPORTANT LINKS

Apply Online Click Here
Download Guideline Click Here
Official Website Click Here

Rajiv Gandhi Kisan Sathi Yojanaमें किसानो को कितना राशि मिलता है?

इसमें किसान का कृषि कार्य करने के दौरान मृत्यु हो जाती है, to उनके परिजनों को 2,00,000/- रूपये की राशि मिलता है, वहीं अंग भंग हो जाने पर 5,000 से 50,000/- रूपये की राशि मिलता है.

!! Please Share !!

Leave a Comment