Sarkari Jobs Updates

TAFCOP Portal: तुरंत जानें आपके नाम पर कितने ऐक्टिव सिम है, चेक करें @ tafcop.dgtelecom.gov in

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

TAFCOP पोर्टल क्या है? (What is TAFCOP Portal)

अगर आप पता करना चाहते है की आपके आधार नंबर पर कितने सिम कार्ड ऐक्टिव है तो आप इस TAFCOP Portal के माध्यम से आसानी से देख सकते हैं। इस पोर्टल को दूरसंचार विभाग द्वारा पिछले वर्ष 2023 में जारी किया गया था, जिससे उपभोक्ता को ऑनलाइन स्कैम से बचाया जा सके। साथ ही अगर उपभोक्ता को सिम कार्ड से जुड़ी कोई भी समस्या आती है तो वे अपने सिम कार्ड को तुरंत बंद भी करवा सकते हैं।

आपको बता दें की टेलीकॉम डिपार्टमेंट के अनुसार एक आधार कार्ड से अधिकतम 9 सिम जारी किया जा सकता है। इस पोर्टल से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जैसे – TAFCOP PORTAL का उदेश्य, इसके फायदे क्या हैं?,TAFCOP Portal का उपयोग कैसे करें, जरूरी दस्तावेज, ऐक्टिव सिम कार्ड का Status कैसे चेक करें?, TAFCOP Portal में Login कैसे करें? इन सभी की विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है इसीलिए इसे ध्यान पूर्वक देखें।

Note: सरकार ने अब TAFCOP पोर्टल की सभी सेवाओं को Sancharsaathi Portal के साथ जोड़ दिया है। अब आप संचार सारथी पोर्टल tafcop.sancharsaathi.gov.in के माध्यम से TAFCOP का लाभ उठा सकते हैं।

TAFCOP Portal
TAFCOP Portal

tafcop.dgtelecom.gov in Portal का संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नाम TAFCOP Portal
TAFCOP का Full Form Telecom Analytics For Fraud Management & Consumer Protection
विभाग Department of Telecommunications (DoT)
किसके द्वारा शुरू किया गया?भारत सरकार
पोर्टल का उदेश्य अगर उपभोक्ता को सिम कार्ड से जुड़ी ऑनलाइन स्कैम होता है तो वे तत्काल इस पोर्टल के माध्यम से सिम बंद करवा सकते है।
पोर्टल कब शुरू हुआ? 2023
Ministry of PortalDepartment of Telecommunications, Ministry of Communications
लाभार्थी भारतीय दूरसंचार उपभोक्ता
वर्तमान स्थिति Active
आवेदन का माध्यम अनलाइन
आधिकारिक वेबसाईट https://sancharsaathi.gov.in/
Helpline No14422

TAFCOP PORTAL का उदेश्य (Objective)

tafcop.dgtelecom.gov in यह एक भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया पोर्टल है जिसका उद्देश्य उपभोगताओं को ऑनलाइन ठगी से बचाना है। इस पोर्टल के मदद से कोई भी उपभोक्ता अपने नाम से Registered सिम कार्ड की संख्या आसानी से पता लगा सकता है। इसका उपयोग मोबाइल कनेक्शनों की जांच करने के लिए किया जा सकता है।

बता दें की अभी इस पोर्टल का लाभ केरल, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, मेघालय, त्रिपुरा, मिज़ोरम और नागालैंड के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। यह पोर्टल सभी के लिए आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध है। TAFCOP PORTAL के विश्वसनीयता के बारे में बात करें तो यह एक वैध प्लेटफ़ॉर्म है जो सिम कार्डों को ट्रैक करने के लिए बनाया गया है। आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके इस पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं।

TAFCOP Portal के फायदे क्या हैं?(Benefits)

  • इस पोर्टल के माध्यम से आप पता लगा सकते है की आपके आधार नंबर से कितने मोबाईल सिम कार्ड एक्टिव है।
  • अगर आपके आधार नंबर से कोई अवैध सिम चला रहा है तो आप आसानी से पता लगा सकते है।
  • अवैध सिम कार्ड को तुरंत बंद भी करवा सकते हैं।
  • आप अपने आधार कार्ड से अधिकतम 9 सिम कार्ड चालू करवा सकते है।
  • जैसे ही आपके आधार कार्ड से 9 से अधिक सिम कार्ड Registered होते हैं तो आपको SMS के द्वारा सूचित किया जाएगा।
  • दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा जारी इस पोर्टल से उपभोगताओं को ऑनलाइन स्कैम से बचाया जाएगा।

TAFCOP Portal का उपयोग कैसे करें

यदि आप TAFCOP Portal का उपयोग करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट https://sancharsaathi.gov.in/ पर जाना होगा। उसके बाद अपने किसी भी मोबाईल नंबर से लॉगिन करना होगा। उसके बाद आप इस पोर्टल की मदद से जान पाएंगे की आपके आधार कार्ड नंबर से कितने सिम कार्ड सक्रिय हैं। इस आर्टिकल में हम TAFCOP PORTAL में कैसे लॉगिन करें इसकी पूरी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे, इसीलिए इसे अंत तक देखें।

TAFCOP Portal के लिए जरूरी दस्तावेज / Required Documents

  • आधार कार्ड
  • ऐक्टिव मोबाईल ( आधार से लिंक होना चाहिए )
  • ईमेल
  • निवास प्रमाण पत्र

Some Important Links

TAFCOP Official WebsiteCLICK HERE
TAFCOP Portal LoginCLICK HERE
Check Active Sim StatusCLICK HERE
Sanchar Saathi Official WebsiteCLICK HERE
Sanchar Sathi Portal APPCOMING SOON

TAFCOP Portal पर ऐक्टिव सिम कार्ड का Status कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आपको ऊपर Important Link के सेक्शन Check Active Sim Status के सामने दिए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करने पर डायरेक्ट आधिकारिक वेबसाईट https://sancharsaathi.gov.in के होमपेज पर जाएंगे।
TAFCOP Portal HomePage
TAFCOP Portal HomePage
  • आपको इस तरह से होम पेज दिखाई देखा।
  • उसके बाद उसी वेबसाईट पर थोड़ा नीचे जाना होगा
TAFCOP Portal Active Sim Status
TAFCOP Portal Active Sim Status
  • आपको इस तरह से 6 बॉक्स में अलग-अलग विकल्प दिखेंगे
  • आपको तीसरे विकल्प KNOW YOUR MOBILE CONNECTIONS पर क्लिक करना होगा
TAFCOP Portal Active Sim Status
TAFCOP Portal Active Sim Status
  • उसके बाद अपना मोबाईल नंबर दर्ज करें
  • Captcha कोड डालकर OTP जनरेट करें
  • OTP डालकर लॉगिन करें
  • अब आपके आधार नंबर से जीतने ऐक्टिव सिम कार्ड है उसकी सूची दिखाई देगी।
TAFCOP Portal active sim card list
TAFCOP Portal active sim card list
  • चलिए इन सभी विकल्पों को अच्छे से समझते है।
  • जो नंबर आपके जानकारी के बिना रजिस्टर्ड है यानि अवैध है, उसके लिए Not My Number का चयन करें।
  • जो नंबर अब आप इस्तेमाल नहीं करते हैं उसके लिए Not Required का चयन करें
  • जिस सिम को आप ऐक्टिव रखना चाहते हैं उसके लिए Required विकल्प का चयन करें
  • इसके बाद आपको एक Reference Number मिलेगा जिससे आप बाद में सिम का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

TAFCOP Portal में Login कैसे करें?

TAFCOP पोर्टल में Login करने के लिए आपको नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको ऊपर Important Link के सेक्शन TAFCOP Portal Login के सामने दिए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • दिये गए लिंक पर क्लिक करने से डायरेक्ट आधिकारिक वेबसाईट के Login सेक्शन में चले जाएंगे।
  • कुछ इस तरह दिखेगा।
TAFCOP Portal Login process
TAFCOP Portal Login process
  • अपना यूजर आइडी और पससवार्ड डालना होगा।
  • captcha डालें और फिर Validate Captcha पर क्लिक करें।
  • OTP वेरीफाई करें।
  • उसके बाद Login बटन पर क्लिक करें।

इस प्रकार आप आसानी से TAFCOP Portal में लॉगिन कर पाएंगे।

TAFCOP portal App 2024 कैसें डाउनलोड करें?

TAFCOP portal App 2024 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट https://tafcop.sancharsaathi.gov.in पर जाएं।
  • उसके बाद TOPCOP Download option पर क्लिक करें ( जल्द लिंक Activate किया जाएगा)
  • क्लिक करने के बाद आप गूगल प्ले स्टोर पर चले जाएंगे।
  • वहाँ इंस्टाल बटन पर क्लिक करके एप डाउनलोड करें।
  • इस तरह आपका TAFCOP App आसानी से डाउनलोड हो जाता हैं।

नए मोबाइल यूजर्स के लिए कुछ Verification Guidelines

नए मोबाइल यूजर्स के लिए जो अभी तक कभी मोबाइल सिम का इस्तेमाल नहीं किया है, उन्हें सत्यापित करने के लिए कुछ निर्देश दिए गए हैं।

  1. सिम खरीदते समय: जब आप सिम खरीदते हैं, तो आपको एक फोटो, पहचान का प्रमाण (जैसे पैन कार्ड), और पते का प्रमाण (जैसे आधार कार्ड) दिखाना होगा।
  2. लेन-देन: जब आप सिम खरीदते हैं, तो सही नाम, खरीद की तारीख, आपका सेल नंबर, और आपकी पहचान का प्रमाण (जैसे पैन कार्ड), पते का प्रमाण (जैसे आधार कार्ड), और पहचान का प्रमाण (जैसे सिग्नेचर) देना होगा।
  3. फोटो सत्यापन: जब आप अपने फोटो, पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण देते हैं, तो सिम बिक्री केंद्र का नेतृत्व आपकी फोटो को आपकी असली पहचान और पते के प्रमाण के साथ मिलान करेगा।
  4. डेटा अपडेट: जब आपका सभी दस्तावेज सत्यापित हो जाते हैं, तो नेटवर्क कर्मचारी आपके डेटा को अपडेट करके आपकी सिम को सक्रिय करेंगे।
  5. सिम कार्ड सक्रिय करने के लिए: जब आप अपना मोबाइल नंबर सक्रिय करते हैं, तो आपको टेली-सत्यापन प्रक्रिया के लिए ग्राहक सेवा को आपका पता और पहचान का प्रमाण देना होगा।
  6. सजा का ध्यान रखें: ध्यान दें कि सिम कार्ड को बेचने पर या गुम होने पर सिम बंद हो सकती है और आपको जुर्माना भी लग सकता है।
  7. प्रीपेड से पोस्टपेड या पोस्टपेड से प्रीपेड: अगर आप प्रीपेड से पोस्टपेड या पोस्टपेड से प्रीपेड में कनवर्ट करना चाहते हैं, तो आपको उसके लिए विशेष दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।

यह सभी निर्देश आपको सिम खरीदने और सक्रिय करने के प्रक्रिया को सरल और सुरक्षित बनाने में मदद करेंगे।

अगर आपके आधार कार्ड नंबर से 9 से ज्यादा सिम कार्ड रेजिस्टर्ड है तो क्या करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट https://tafcop.sancharsaathi.gov.in पर जाए।
  • उसके बाद आपको लॉगिन प्रोसेस को फॉलो करना होगा जो नीचे दिया गया है।
TAFCOP Portal Login
TAFCOP Portal Login
  • उसके बाद अपना मोबाईल नंबर दर्ज करें
  • Captcha कोड डालकर OTP जनरेट करें
  • OTP डालकर लॉगिन करें
  • अब आपके आधार नंबर से जीतने ऐक्टिव सिम कार्ड है उसकी सूची दिखाई देगी।
TAFCOP Portal active sim card list
TAFCOP Portal active sim card list
  • अगर आपके आधार से जीतने मोबाईल नंबर रेजिस्टर्ड है वो सब दिखाई देगा।
  • जो नंबर आपके जानकारी के बिना रजिस्टर्ड है यानि अवैध है, उसके लिए Not My Number का चयन करें।
  • इसके बाद आपको एक Reference Number मिलेगा जिससे आप बाद में सिम का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

क्या आपका Mobile Number आपके आधार कार्ड से लिंक है? जानिए कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाए।
  • वहाँ My Aadhar वाले सेक्शन में जाए।
Verify an Aadhar Number
Verify an Aadhar Number
  • उसके बाद Verify an Aadhar Number पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद ऐसा सेक्शन खुल जाएगा।
Verify an Aadhar Number
Verify an Aadhar Number
  • उसके बाद Verify Email/Mobile पर क्लिक करें।
Verify an Aadhar Number
  • आधार नंबर, मोबाईल नमबेर और captcha डाल कर सबमिट कर दें।
  • उसके बाद आपको आधार से जुड़ी सभी जानकारियाँ दिख जाएगी।

यह भी देखें >>>>

ई-श्रम कार्ड पेंशन योजना से धारक मजदूरो को प्रतिमाह 3,000 रुपये की पेंशन, यहाँ जानें पूरी प्रक्रिया!

अपने मोबाईल नंबर को आधार कार्ड से कैसे जोड़ें? / How to Link Aadhar with Mobile Number?

आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से Offline मध्यम से लिंक करने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी जानकारी को ध्यान से देखें।

  1. सबसे पहले आप अपने निकटतम आधार केंद्र ढूंढें। आप आधार केंद्र की जानकारी आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
  2. केंद्र में पहुंचने पर एक फॉर्म भरना होगा। इसमें आपकी आधार संख्या, मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी होगी।
  3. केंद्र पर फॉर्म भरने के बाद, आपकी सभी जानकारी की सत्यापन की जाएगी। यह सुनिश्चित करने के लिए होता है कि आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी सही है।
  4. यही आपके द्वारा दिए गए सभी विवरण सत्यापित हो जाते हैं, तो आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक कर दिया जाता है। आपको एक पुष्टिकरण मैसेज आएगा कि आपका नंबर सफलतापूर्वक आधार से लिंक किया गया है।

ध्यान दें कि आपके पास अपने आधार कार्ड का फोटो कॉपी होना चाहिए, क्योंकि केंद्र में यह आवश्यक हो सकता है। इसके अलावा, आपको अपने मोबाइल फोन को भी साथ ले जाना है क्योंकि एक पुष्टिकरण के लिए मैसेज आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

TAFCOP PORTAL क्या है?

इस पोर्टल को दूरसंचार विभाग द्वारा पिछले वर्ष 2023 में जारी किया गया था, जिससे उपभोक्ता को ऑनलाइन स्कैम से बचाया जा सके। साथ ही अगर उपभोक्ता को सिम कार्ड से जुड़ी कोई भी समस्या आती है तो वे अपने सिम कार्ड को तुरंत बंद भी करवा सकते हैं।

क्या TAFCOP PORTAL एक सरकारी वेबसाइट है?

हाँ, TAFCOP PORTAL एक सरकारी वेबसाईट है।

TAFCOP Portal पर ऐक्टिव सिम कार्ड का Status कैसे चेक करें?

TAFCOP Portal की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर होम पेज पर KNOW YOUR MOBILE CONNECTIONS पर क्लिक करके मोबाईल नंबर और captcha डाल कर ऐक्टिव सिम कार्ड का Status चेक कर सकते हैं।

TAFCOP Portal असली है या नकली?

Tafcop portal भारत सरकार के दूरसंचार विभाग(DoT) के द्वारा जारी एक पोर्टल है। यह नकली नहीं है।

!! Please Share !!

// Recent Posts //

1 thought on “TAFCOP Portal: तुरंत जानें आपके नाम पर कितने ऐक्टिव सिम है, चेक करें @ tafcop.dgtelecom.gov in”

Leave a Comment