Sarkari Jobs Updates

BPSC Head Teacher Recruitment 2024 | बिहार हेडमास्टर के 46308 पदों, के लिए नोटिफिकेशन जारी @bpsc.bih.nic.in

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BPSC Head Teacher Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने Bihar Headmaster vacancy 2024 के लिए 46308 पदों के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. Headmaster Vacancy in Bihar के ऑनलाइन आवेदन का आरम्भ 11 मार्च 2024 से होगा, एवं वहीं ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 02 अप्रैल 2024 को निर्धारित किया गया है.

जो अभ्यर्थी Bihar BPSC Head Teacher Recruitment 2024 के तहत  बिहार प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक भर्ती का इंतजार काफी समय से कर रहे थे, वे ऑनलाइन आवेदन का अन्तिम तिथि अर्थात 02 अप्रैल 2024 से पहले कर लें ताकि बीपीएससी हेडमास्टर के फॉर्म को भरने में किसी भी प्रकार का समस्या का सामना न करना पड़ें.

इस आर्टिकल में BPSC Head Teacher Recruitment 2024 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे- संक्षिप्त विवरण, बीपीएससी हेडमास्टर पात्रता (Eligibility), आयु-सीमा (Age Limit),  बिहार प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के आयु-सीमा में छुट, कुल रिक्त पदों की संख्या, आवेदन शुल्क, आवश्य डाक्यूमेंट्स, बिहार हेडमास्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें की प्रक्रिया आदि का सपूर्ण विवरण निचे दी गई है.

BPSC Head Teacher Recruitment 2024

BPSC Head Teacher Recruitment 2024

संक्षिप्त विवरण

विज्ञापन संख्या 25-26/2024
आर्टिकल का प्रकार Latest Jobs
पद का नाम Head Teacher Education Dept & SC & ST Welfare Dept
कुल पदों की संख्या 46308
ऑनलाइन आवेदन का आरम्भ 11 मार्च 2024
आवेदन का अंतिम तिथि 02 अप्रैल 2024
जॉब स्थान बिहार
आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in

यह भी देखें

नोटिफिकेशन

बीपीएससी में प्रधान शिक्षकों के 46308 पदों पर भर्ती के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. इस आर्टिकल के अंत में Important Links दिये गये है, जिसमें BPSC Head Teacher Recruitment 2024 Apply Online, BPSC Headmaster Download Notification PDF , एवं Bihar BPSC Head Master Recruitment 2024 के लिए Official Website का डायरेक्ट लिंक दिये गये है.

Eligibility Criteria

BPSC Head Teacher Recruitment 2024 के तहत Head Teacher Education Dept & SC & ST Welfare Dept के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न योग्यताएं होनी चाहिए. अर्थात अभ्यर्थी को बीपीएससी हेडमास्टर पात्रता को पूर्ण करना होगा, जिसका जानकारी के लिए आपको निचे के आर्टिकल को ध्यान से पढना होगा.

Age Limit

Age Limit of Bihar BPSC Head Teacher & Head Master के लिए ऑनलाइन आवेदन का अधिकतम उम्र सीमा 58 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु-सीमा की गणना 01/08/2024 को मानक मान कर की जाएगी अर्थात अभ्यर्थी का अधिकतम उम्र 01/08/2024 तक 58 वर्ष होनी चाहिए.

कुल पदों की संख्या

बिहार में Headmaster And Head Teacher Recruitment 2024 के कुल 46308 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गये है, जिसमें प्रधान शिक्षक के लिए 40247 पद एवं प्रधानाध्यापक के लिए कुल 6061 पद शामिल है.

बिहार के सभी जिलों के लिए अलग-अलग रिक्त पदों की संख्या का निर्धारण किया गया है, जिसका सभी जानकारी निचे दी गई है.

Bihar Head Teacher  25/2024 (जिला के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)

District Name (जिला का नाम)Total Post (कुल पद)District Name (जिला का नाम)Total Post (कुल पद)
(Arariya / अररिया)1327(Arwal / अरवाल)335
(Aurangabad / औरंगाबाद)1093(Banka / बांका)1220
(BeguSarai / बेगूसराय)738(Bhagalpur / भागलपुर)900
(Bhojpur / भोजपुर)1139(Buxar / बक्सर)651
(Darbanga / दरभंगा)1424(Purvi Champaran / पूर्वी चंपारण)1914
(Gaya / गया)1677(Gopalganj / गोपालगंज)1050
(Jamui / जमुई)826(Jahanabad / जहानाबाद)547
(Kaimur / कैमूर)612(Katihar / कटिहार)1115
(Khagdiya / खगड़िया)461(Kishanganj / किशनगंज)812
(Lakhim Saray / लखीम सराय)473(Madhepura / मधेपुरा)810
(Madhubani / मधुबनी)1883(Munger / मुंगेर)536
(Muzaffarpur / मुजफ्फरपुर)1622(Nalanda / नालंदा)1352
(Nwada / नवादा)963(Patna / पटना)1919
(Purniya / पूर्णिया)1354(Rohtas / रोहतास)1271
(Saharsa / सहरसा)754(Samastipur / समस्तीपुर)1510
(Saran / सारण)1436(Shekhpura / शेखपुरा)244
(Shivhar / शिवहर)(216)(Sitamadi / सीतामढ़ी)1084
(Siwan / सिवान)1209(Supod / सुपौल)1047
(Vaishali / वैशाली)1099(Pachim Champaran / पश्चिम चंपारण)1624
Total40,247

Bihar Head Master 26/2024 (जिला के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)

District Name (जिला का नाम)Total Post (कुल पद)District Name (जिला का नाम)Total Post (कुल पद)
(Patna / पटना)765(Saran / सारण)611
(Tirhut / तिरहुत)1361(Darbanga / दरभंगा)815
(Koshi / कोशी)385(Purniya / पूर्णिया)696
(Bhagalpur / भागलपुर)289(Munger / मुंगेर)536
(Magadh / मगध)603
Total6061

आवेदन शुल्क

Application Fee of BPSC Head Teacher Recruitment 2024: शिक्षा विभाग और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के हेड मास्टर और हेड टीचर, शिक्षा विभाग के आवेदन शुल्क की विवरण निचे दिया गया है.

श्रेणीआवेदन शुल्क (रुपये)
सामान्य वर्ग750/-
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति200/-
स्थायी श्रेणियों की महिला200/-
दिव्यांग (40% से अधिक दिव्यांगता धारण करने वाले)200/-

आवश्यक दश्तावेज

यदि BPSC Head Teacher Recruitment 2024 की ऑनलाइन आवेदन करने के Important Documents की बात करें तो अभ्यर्थी के पास निचे दिये गये सभी डाक्यूमेंट्स होना अनिवार्य है.

  • 10th का मार्क्सशीट
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • लाभ लेने के लिए आवश्य प्रमाण पत्र जैसे (SC,ST,EWS आदि )
  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • हस्ताक्षर (हिंदी एवं इंग्लिश)
  • आदि

शैक्षणिक योग्यता

Educational Qualification of BPSC Head Teacher Recruitment 2024 : जो भी अभ्यर्थी हेड टीचर के पदों ले लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले है, उनके पास ये सभी योग्यता होनी चाहिए जिसका विवरण निचे दिया गया है-

  • किसी भी सरकारी प्राथमिक विद्यालय में कम-से-कम 8 वर्ष की दक्षता (Experience) होनी चाहिए.
  • अधिक जानकारी के लिए आयोग द्वारा दिया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

Educational Qualification of BPSC Head Master Recruitment 2024

  • अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम-से-कम 50% अंक के साथ स्नातक उतीर्ण हो.
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड./बी.ए.एड/बी.एससी.एड उतीर्ण होना चाहिए.
  • 2012 के बाद नियुक्त शिक्षक हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • राज्य सरकार के माध्यमिक शिक्षक के पद पर कम-से-कम 08 वर्ष होना चाहिए.
  • अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

चयन प्रक्रिया

Selection Process of BPSC Head Teacher Recruitment 2024 : यदि चयन प्रक्रिया की बात करें तो सर्वप्रथम अभ्यर्थी का लिखित परीक्षा ली जाएगी जो की वस्तुनिष्ठ होगी. जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा को पास कर जायेंगे उनका मेरीट (मेघा सूचि) निकला जायेगा और अंततः जो इसे पास करेंगे उनका चयन होगा. अधिक जानकारी के लिए आयोग द्वारा दिया गया नोतिफिकेशन को पढ़ें.

How to Apply for BPSC Head Teacher Recruitment 2024?

Bihar Headmaster vacancy 2024 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आयोग द्वारा दिया गया नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें, आवेदन करने के लिए निचे दिये स्टेप्स को फॉलो करें.

  • नोटिफिकेशन को ध्यान से पढने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाईट  B.P.S.C. Online Application पर जाना होगा, जो इस प्रकार का होगा.
 B.P.S.C. Online Application form
  • उसके बाद LIST OF LIVE ADVERTISEMENTS के निचे देखेंगे तो Head Teacher & Headmaster के लिए अलग-अलग फॉर्म मिलेगा अपने योग्यता के अनुसार उनका चयन करें और Apply Online पर क्लीक करें, क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा.
BPSC Online Application Portal
  • निचे स्क्रॉल करने के बाद आपको इस प्रकार का पेज मिलेगा.
  • Apply Online पर क्लीक करने के बाद एक नय पेज ओपन होगा जो इस प्रकार का होगा.
Head teacher Apply Online 2024
  • उसके बाद दिये गये रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अच्छे से भरें.
  • भरने के बाद Submit पर क्लीक करें, Submit पर क्लीक करने के बाद आपको Login id और Password प्राप्त होगा उसके द्वारा पोर्टल में Login करें.
  • Login करने के बाद आवेदन फॉर्म को शि से भरें.
  • मांगे जा रहे सभी स्कैन डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क अपने श्रेणी के अनुसार जमा करें, आवेदन शुल्क का प्राप्त रशीद को डाउनलोड कर के अपने पास रख लें.
  • Final Submit करने से पहले सभी भरे गये जानकारी को अच्छे से चेक कर लें.
  • आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट कर अपने पास रख लें इस प्रकार BPSC Head Teacher Recruitment 2024 का आवेदन का प्रक्रिया समाप्त हुआ.

Important Link

Apply OnlineClick Here
Download Notification (Bihar Head Teacher)Click Here
Download Notification (Bihar Head Master)Click Here
Official WebsiteBPSC Official Website
!! Please Share !!

// Recent Posts //

1 thought on “BPSC Head Teacher Recruitment 2024 | बिहार हेडमास्टर के 46308 पदों, के लिए नोटिफिकेशन जारी @bpsc.bih.nic.in”

Leave a Comment