Sarkari Jobs Updates

Bihar Vidhan Parishad Karyalay parichari Bharti 2024: बिहार विधान परिषद सचिवालय में कार्यालय परिचारी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Vidhan Parishad Karyalay parichari Bharti 2024: बिहार विधान परिषद के कार्यालय परिचारी (रात्री प्रहरी, दरबान, एवं सफाईकर्मी) के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन का नोटिफिकेशन बिहार विधान परिषद के ऑफिसियल वेबसाईट www.biharvidhanparishad.gov.in पर जारी कर दिया गया है। यदि आप भी बिहार विधान परिषद में नौकरी पाने का सपना देखते हैं और काफी लंबे समय से Bihar Vidhan Parishad Karyalay parichari Bharti 2024 का इंतजार कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए है।

Bihar Vidhan Parishad Office Attendant Recruitment 2024 Notification के तहत होने वाले भर्ती में कार्यालय परिचारी (रात्री प्रहरी, दरबान, एवं सफाईकर्मी) के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 मार्च 2024 से शुरू होगा और आवेदन की अंतिम तिथि 02 अप्रैल 2024 है। बिहार विधान परिषद सचिवालय के पदों पर निकली भर्ती के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Bihar Vidhan Parishad Office Attendant Recruitment 2024 Vacancy Details से संबंधित आवश्यक जानकारी देंगे। इसमें नोटिफिकेशन, संक्षिप्त विवरण, महत्वपूर्ण तिथियां, कुल पदों की संख्या, आवेदन शुल्क, योग्यता (शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा), वेतन, चयन प्रक्रिया, How to Apply Bihar Sachivalaya Recruitment 2024? आदि की पूरी जानकारी होगी। आर्टिकल के अंत में आपको Bihar Vidhan Parishad Bharti 2024 का ऑनलाइन आवेदन का डायरेक्ट लिंक दिया गया है, जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे।

Bihar Vidhan Parishad Karyalay parichari Bharti 2024 Notification

Overview

विज्ञापन संख्या 03/2024
आर्टिकल का प्रकार Latest Job
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
पद का नाम कार्यालय परिचारी (रात्री प्रहरी, दरबान, एवं सफाईकर्मी)
कुल रिक्त पदों की संख्या 26
ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 18/03/3034
आवेदन का अंतिम तिथि 02/04/2024
हेल्पलाइन नंबर 09102054333
ईमेल आइडी blcsrecruitment@gmail.com
आधिकारिक वेबसाईट www.biharvidhanparishad.gov.in

यह भी देखें

Important Dates of Bihar Vidhan Parishad Saciwalaya Recuitment 2024

भर्ती बोर्ड के द्वारा Bihar Vidhan Parishad Sachivalaya Office Attendant Recruitment 2024 के अंतर्गत (रात्री प्रहरी, दरबान, एवं सफाईकर्मी) के पदों के ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 18/03/2024 से की गई है, तथा Last Date of Bihar Vidhan Parishad Sachivalya Recruitment 2024 को 02/04/2024 है, एवं अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन शुल्क को 02/04/2024 तक जमा कर सकते है। महत्वपूर्ण तिथियां नीचे टेबल में दी गई है।

आरंभ तिथि18/03/2024
ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 18/03/2024
परीक्षा शुल्क जमा करने का आरंभ 18/03/2024
आवेदन का अंतिम तिथि 02/04/2024
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 02/04/2024

कुल पदों की संख्या

Bihar Vidhan Parishad Office Attendant Recruitment 2024 के तहत होने वाले परिचारी (रात्री प्रहरी, दरबान, एवं सफाईकर्मी) के लिए कुल 26 पदों का ऑनलाइन आवेदन की मांग की गई है, जिसका विवरण नीचे के टेबल में दी गई है।

पद का नाम अनारक्षित अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्यंत पिछड़ा वर्ग पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कुल पदों की संख्या
कार्यालय परिचारी (रात्री प्रहरी)01000002010105
कार्यालय परिचारी (दरबान) 00010001010003
कार्यालय परिचारी (सफाईकर्मी) 04040104030218

आवेदन शुल्क (Application Fee)

Bihar Vidhan Parishad Karyalay parichari Bharti 2024 के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को अलग-अलग आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को रुपये 150/-, बिहार राज्य के स्थायी निवासी महिला एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को भी रुपये 150/– देना होगा। बाकी अभ्यर्थियों को यानी बिहार राज्य के अन्य वर्ग के अभ्यर्थी और बिहार के अलावा अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क के रूप में रुपये 300/- का राशि का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का विवरण विस्तार में दिया गया है।

वर्गआवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजातिरुपये 150/-
बिहार राज्य के स्थायी निवासी महिला एवं दिव्यांग अभ्यर्थियोंरुपये 150/-
बिहार राज्य के अन्य वर्ग के अभ्यर्थी या बिहार के अलावा अन्य राज्य के अभ्यर्थीरुपये 300/-

अभ्यर्थी अपना आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई के मदद से कर सकते है।

Eligibility of Bihar Vidhan Parishad Karyalay parichari Bharti 2024

Bihar Vidhan Parishad Bharti 2024 Education Qualification

सभी पदों के लिए अभ्यर्थियों को मैट्रिक पास होना अनिवार्य है, और उन्हें हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का ज्ञान होना आवश्यक है। साथ ही, अभ्यर्थी को साइकिल चलाने में सक्षम होना भी अनिवार्य है।

पदनामशैक्षणिक/तकनीकी योग्यताअनिवार्य ज्ञानअन्य योग्यता
कार्यालय परिचारी (रात्रि प्रहरी)मैट्रिक पास या समकक्षहिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का ज्ञानसाईकिल चलाने की क्षमता
कार्यालय परिचारी (दरबान)मैट्रिक पास या समकक्षहिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का ज्ञानसाईकिल चलाने की क्षमता
कार्यालय परिचारी (सफाईकर्मी)मैट्रिक पास या समकक्षहिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का ज्ञानसाईकिल चलाने की क्षमता

Bihar Vidhan Parishad Age Limit

Bihar Vidhan Parishad Sachivalaya Office Attendant Recruitment 2024 का ऑनलाइन आवेदन के लिए सभी वर्गों के लिए अभयर्थी का उम्र कम-से-कम 18 वर्ष होनी चाहिए, एवं सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों का अधिकतम-आयु अलग-अलग बताया गया है, जिसका विवरण नीचे विस्तार में दी गई है।

श्रेणीन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
अनारक्षित (पुरुष)18 वर्ष37 वर्ष
अनारक्षित (महिला)18 वर्ष40 वर्ष
पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला)18 वर्ष40 वर्ष
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला)18 वर्ष42 वर्ष
  • आयु-सीमा की गणना 01/01/2024 को आधार मान कर की जाएगी अर्थात अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र-सीमा दिए गए तिथि को 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • बिहार विधानपरिषद सचिवालय द्वारा 10 वीं या इसके समतुल्य प्रमाण-पत्र में अंकित अभ्यर्थी का जन्मतिथि को मानक मान कर आयु सीमा की गणना की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज

Bihar Vidhan Parishad Karyalay parichari Bharti 2024 का ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी के पास निम्न दिये गये डाक्यूमेंट्स होना आवश्यक है.

  • मोबाईल नंबर (Mobile No)
  • ईमेल आइडी (Email-Id)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • 10वीं अंक प्रमाण पत्र (10th Marksheet)
  • निवास प्रमाण पत्र (Domicile)
  • अन्य प्रमाण पत्र जैसे – जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस आदि

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

Bihar Vidhan Parishad Karyalay parichari Bharti 2024 के तहत होने वाले इन सभी पदों पर सीधी भर्ती हेतु अभ्यर्थियों का एक ही चरण में परीक्षा ली जाएगी जो की बहुविकल्पीय (OMR) प्रकृति का होगा।

Exam Pattern of Bihar Vidhan Parishad Karyalay parichari Bharti 2024

Bihar Sachivalaya Salary

Pay Details for Bihar Vidhan Parishad 2024 Recruitment की बात करें तो यह एक लेवल-1 की जॉब है, जिसके अंतर्गत चयनित उम्मीदवार कों (18,000-56,000) नियमानुसार अनुमान्य अन्य भत्ते दिए जाएंगे।

पद का नाम वेतन स्तर वेतन
कार्यालय परिचारी (रात्री प्रहरी)Level-1(18,000-56,000)
+
नियमानुसार अनुमान्य अन्य भत्ते
कार्यालय परिचारी (दरबान)Level-1(18,000-56,000)
+
नियमानुसार अनुमान्य अन्य भत्ते
कार्यालय परिचारी (सफाईकर्मी)Level-1(18,000-56,000)
+
नियमानुसार अनुमान्य अन्य भत्ते

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Bihar Vidhan Parishad Karyalay parichari Bharti 2024 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे सभी स्टेप्स को बताया गया है, जिसको फॉलो कर के आप भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, आर्टिकल के अंत में Bihar Vidhan Parishad Office Attendant Recruitment 2024 Apply Online Link दिए गए है जिसके मदद से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

बिहार विधान परिषद कार्यालय परिचारी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप आयोग द्वारा दिया गया नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ लेने के बाद आपको बिहार विधान परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो की इस प्रकार का दिखेगा।
  • क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा।
  • उसके बाद New Registration पर क्लिक करें, और मांगे गए सभी आवश्यक जानकारियाँ को भरें।
  • Registration हो जाने के बाद एक बार फिर बिहार विधान परिषद सचिवालय के आधिकारिक वेबसाईट पर जाएं और वहाँ User Id और Password के मदद से Login करें।
  • Login करने के बाद मांगे जा रहे सभी आवश्यक जानकारियाँ को भरें।
  • अपने श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क को जमा करें, और उसके रशीद को प्रिन्ट कर के रख लें।
  • अपना फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें।
  • मांगे जा रहे सभी आवश्यक जानकारियाँ को सही-सही भरें सभी जानकारियाँ को डालने के बाद एक बार अच्छे से चेक करें।
  • अच्छे तरह से चेक करने के बाद Final Submit पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार Bihar Vidhan Parishad Karyalay parichari Bharti 2024 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हुई, अब आप अपना आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें और प्रिन्ट कर के अपने पास रख लें।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने Bihar Vidhan Parishad Karyalay parichari Bharti 2024 से संबंधित सभी जानकारियाँ को साझा किए साथ-ही-साथ हमने ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को को बताया, आशा करता हूँ की इस आर्टिकल से आपको अवश्य ही लाभ हुआ होगा, इस आर्टिकल से संबंधित आपके पास किसी भी प्रकार की प्रश्न हो तो आप निःसंकोच कॉमेंट बॉक्स में कमेन्ट कर के पूछ सकते है।

Important Links

Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Official Website BIHAR VIDHAN PARISHAD OFFICIAL WEBSITE

बिहार विधान परिषद का ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

बिहार विधान परिषद का आधिकारिक वेबसाईट www.biharvidhanparishad.gov.in है।

!! Please Share !!

// Recent Posts //

1 thought on “Bihar Vidhan Parishad Karyalay parichari Bharti 2024: बिहार विधान परिषद सचिवालय में कार्यालय परिचारी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया”

Leave a Comment