Sarkari Jobs Updates

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2024 |असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर, डेटा एंट्री ऑपरेटर और स्टेनोग्राफर के इतने पदों पर होगी भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2024: जो अभ्यर्थी बिहार विधान सभा भर्ती 2024 के तहत असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर, डेटा एंट्री ऑपरेटर और स्टेनोग्राफर के पदों के ऑनलाइन आवेदन का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे उनके लिए खुशखबरी, भर्ती बोर्ड के द्वारा Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2024 Notification Pdf को अपने आधिकारिक वेबसाईट biharvidhanparishad.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। जिसके तहत कुल 26 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Bihar Legislative Council Vidhan Parishad Sachivalaya के विभिन्न पदों के ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 12 मार्च 2024 से शुरू हो रही है। वहीं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 02 अप्रैल 2024 को निर्धारित की गई है, जो अभ्यर्थी Bihar Vidhan Parishad Sachivalaya Latest Recruitment 2024 का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें ताकि किसी भी प्रकार का समस्या का सामना न करना पड़े।

इस आर्टिकल में Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2024 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- संक्षिप्त विवरण, कुल पदों की संख्या, महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन शुल्क, आयु-सीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, CBSE Recruitment 2024 Pay Scale, साथ-ही-साथ Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2024 का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? का सभी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है.

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2024

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2024

संक्षिप्त विवरण

विज्ञापन संख्या 02/2024
आर्टिकल का प्रकार Latest Jobs
पद का नाम असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर,
डेटा एंट्री ऑपरेटर
और स्टेनोग्राफर
कुल रिक्त पदों की संख्या 26 पद
आवेदन का प्रकार Online
ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 12/03/2024
आवेदन का अंतिम तिथि 02/04/2024
हेल्पलाइन नंबर 09102054333
ई-मेल blcsrecruitment@gmail.com
ऑफिसियल वेबसाइट biharvidhanparishad.gov.in

कुल पदों की संख्या

Bihar Vidhan Parishad Sachivalay Vacancy Details: असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, और स्टेनोग्राफर के लिए कुल 26 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये है जिसमें से Assistant Branch Officer के लिए 19 पद, Data Entry Operator के लिए कुल 05 पद एवं Stenographer के 02 पद शामिल है.

Name of PostNumber of Posts
Assistant Branch Officer19
Data Entry Operator05
Stenographer02

यह भी देखें

Application Fee (आवेदन शुल्क)

सभी वर्ग के आवेदक को अलग-अलग आवेदन शुल्क जमा करना होगा जिसमें बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए कुल रूपये 150/- , बिहार राज्य के लिए की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित/अनारक्षित वर्ग) के महिला अभ्यर्थी को रूपये 150/- , बिहार राज्य के 40% या उससे अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए रूपये 150/- और बिहार राज्य के अन्य श्रेणी के अभ्यर्थी एवं अन्य राज्य के सभी श्रेणी के अभ्यार्थि को कुल रूपये 600/- की राशी जमा करना होगा.

वर्गआवेदन शुल्क (INR)
बिहार के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति150
बिहार के स्थायी निवासी सभी महिला अभ्यर्थी (आरक्षित / अनारक्षित वर्ग)150
बिहार के 40% या उससे अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों150
बिहार के अन्य श्रेणी और अन्य राज्य के सभी अभ्यार्थी600

अभ्यर्थी अपना आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या UPI के द्वारा जमा कर सकते है.

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

Important Dates Of Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2024 : भर्ती बोर्ड के द्वारा  Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2024 का Notification 08 मार्च 2024 को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, जिसके अनुसार ऑनलाइन आवेदन का शुरुवात 12 मार्च 2024 को हुआ, वहीं ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 02 अप्रैल 2024 को निर्धारित की गई है. अभ्यर्थी अपना आवेदन शुल्क 02 अप्रैल 2024 से पहले जमा कर दें.

EventDate
Notification Release Date8th March 2024
Start Date of Online Application12th March 2024
Last Date to Submit Online Application2nd April 2024
Deadline for Payment of Application FeeBefore 2nd April 2024

Eligibility Criteria

जो अभ्यर्थी Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2024 का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, उनके पास निचे दिये गये सभी योग्यताएं होनी चाहिए.

Age Limit (आयु-सीमा)

Age Limit of Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2024 : यदि उम्र सीमा की बात करें तो सभी पदों के लिए उम्र सीमा अलग-अलग निर्धारण किया गया है. जिसका विवरण निचे दिया गया है. आयु-सीमा की गणना 01 जनवरी 2024 को मानक मान कर की जाएगी, अर्थात आवेदक का अधिकतम उम्र दिनांक 01 जनवरी 2024 को अधिकतम उम्र सीमा ससे km होनी चाहिए.

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (Assistant Branch Officer)

श्रेणीन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
अनारक्षित (पुरुष)21 वर्ष37 वर्ष
अनारक्षित (महिला)/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला)21 वर्ष40 वर्ष
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला)21 वर्ष42 वर्ष

डाटा इंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator)

श्रेणीन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
अनारक्षित (पुरुष)18 वर्ष37 वर्ष
अनारक्षित (महिला)/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला)18 वर्ष40 वर्ष
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला)18 वर्ष42 वर्ष

आशुलिपिक पद (Stenographer)

श्रेणीन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
अनारक्षित (पुरुष)21 वर्ष37 वर्ष
अनारक्षित (महिला)/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला)21 वर्ष40 वर्ष
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला)21 वर्ष42 वर्ष

Age Relaxation

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2024 के सभी पदों के अधिकतम उम्र-सीमा में छुट भर्ती बोर्ड के द्वारा निर्धारित नियमानुसार की जाएगी. अधिकजानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

शैक्षणिक योग्यता

Education Qualification of Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2024: सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग दी गई है जिसका विवरण निचे विस्तार में दी गई है.

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (Assistant Branch Officer)

  • राज्य / केन्द्र सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक उपाधि,
  • हिन्दी टंकण एवं अंग्रेजी टंकण में गति 30 शब्द प्रति मिनट,
  • वांछित योग्यता – कम्प्यूटर पाठ्यक्रम में प्रमाण-पत्र जिसे AICTE/ DOEACC/NIELIT की मान्यता प्राप्त हो,
  • या DOEACC/NIELIT द्वारा विहित विषयों के पाठ्यक्रम एवं अवधि के संदर्भ में ‘ओ’ स्तर के समतुल्य विषय,
  • या कम्प्यूटर दक्षता जांच ।

डाटा इंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator)

  • राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान या इंटरमीडिएट परिषद् की इंटरमीडिएट की योग्यता,
  • कम्प्यूटर पर 8000 की डिप्रेशन प्रति घण्टा की गति,
  • वांछित योग्यता – कम्प्यूटर पाठ्यक्रम में प्रमाण-पत्र जिसेAICTE/
  • DOEACC/NIELIT की मान्यता प्राप्त हो,
  • या DOEACC/NIELIT द्वारा विहित विषयों के पाठ्यक्रम एवं अवधि के संदर्भ में ‘ओ’ स्तर के समतुल्य विषय, या
  • कम्प्यूटर दक्षता जांच ।

आशुलिपिक पद (Stenographer)

  • राज्य / केन्द्र सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक उपाधि,
  • हिन्दी में आशुलेखन की गति 80 शब्द प्रति मिनट,
  • हिन्दी टंकण एवं अंग्रेजी टंकण में गति 30 शब्द प्रति मिनट,
  • वांछित योग्यता – कम्प्यूटर पाठ्यक्रम में प्रमाण-पत्र जिसेAICTE/ DOEACC/NIELIT की मान्यता प्राप्त हो, या
  • DOEACC/NIELIT द्वारा विहित विषयों के पाठ्यक्रम एवं अवधि के संदर्भ में ‘ओ’ स्तर के समतुल्य विषय, या कम्प्यूटर दक्षता जांच ।

Selection Process

Selection Process of सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (Assistant Branch Officer), डाटा इंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) & आशुलिपिक पद (Stenographer) उपर दिये गये सभी पदों के लिए चयन प्रक्रिया अलग-अलग निर्धारित की गई है, जिसका विवरण निचे विस्तार में बताया गया है.

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (Assistant Branch Officer)

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पदों के लिए सीधी भर्ती की तीन चरणों की जांच/परीक्षा ली जाएगी जो की निचे दी गई है.

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • हिन्दी एवं अंग्रेजी Typing (कम्प्यूटर आधारित) जांच परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा (वर्णनात्मक) (Descriptive)

डाटा इंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator)

डाटा इंट्री ऑपरेटर के पदों पर सीधी भर्ती हेतु दो चरणों में जाँच/परीक्षा ली जाएगी.

  • प्रारंभिक जाँच परीक्षा
  • हिन्दी एवं अंग्रेजी Typing (कम्प्यूटर आधारित) जांच परीक्षा

आशुलिपिक पद (Stenographer)

Stenographer के पदों पर सीधी भर्ती हेतु दो चरणों में जाँच परीक्षा ली जाएगी.

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • हिंदी आशुलिपि जाँच परीक्षा एवं हिंदी टाइपिंग

वेतन (Pay Scale)

यदि Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2024 के वीभिन्न पदों की बात करें तो सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (Assistant Branch Officer) को Level-7 के अनुसार अब रूपये (44,900 – 1,42,400)/-, डाटा इंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) को Level-4 के अनुसार रूपये (25,500 – 81,100)/- और आशुलिपिक पद (Stenographer) को Level-4 के अनुसार रूपये (25,500 – 81,100)/- का भुगतान किया जायेगा।

पदस्तरमासिक वेतन (रुपये)
सहायक प्रशाखा पदाधिकारीLevel-744,900 – 1,42,400
डाटा इंट्री ऑपरेटरLevel-425,500 – 81,100
आशुलिपिक पदLevel-425,500 – 81,100

How to Apply for Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2024

Bihar Vidhan Parishad Sachivalaya Recruitment 2024 Apply Online करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को आयोग द्वारा अपलोड की गई नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे सभी स्टेप्स बताएं गये है, आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो कर के आप आवेदन कर सकते है. आर्टिकल के अंत में Important Links दिये गये है जहाँ से आप आवेदन कर सकते है.

  • Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2024 Apply Online करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, Home Page पर जाने के बाद कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा.
Bihar-Vidhan-Parishad-Home-Page-
  • आवश्यक सुचना के निचे विज्ञापन संख्या 02/2024 पर क्लीक करें, क्लीक करने के बाद इस प्रकार का पेज ओपन होगा.
  • ADVERTISEMENT NUMBER- 02 / 2024 पर क्लीक करें, क्लीक करने के बाद कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा.
  • New Registration पर क्लीक करें और अपने अनुसार पद का चयन करें.
Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2024 Online Apply
  • अपनी योग्यता के अनुसार अपना पद को चयन करें और उस पर क्लीक करें, क्लीक करने के बाद Registration Page ओपन होगा
  • मांगे जा रहे सभी आवश्यक जानकारी को भरें. और रजिस्ट्रेशन कर लें.
  • रजिस्ट्रेशन करनेके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा उसके मदद से लॉग इन करें.
  • आवेदन फॉर्म को भरें.
  • आवेदन शुल्क को अपने श्रेणी के अनुसार जमा करें और उसका प्रिंट कर अपने पास रख लें.
  • अपना फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें.
  • मांगी जा रही सभी जानकारी को भरने के बाद फाइनल सबमिट पर क्लीक करें.
  • अपना आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर अपने पास रख लें.
  • इस प्रकार Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2024 का आवेदन की प्रक्रिया पूरी हुई.

Important Link

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteBihar Vidhan Parishad Official Website

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2024 में कुल कितने सिट है?

भारी बोर्ड ने Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2024 Notification Pdf को अपने आधिकारिक वेबसाईट biharvidhanparishad.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। जिसके तहत कुल 26 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

!! Please Share !!

// Recent Posts //

Leave a Comment