Sarkari Jobs Updates

Chandigarh JBT Teacher Vacancy | चंडीगढ़ जे.बी.टी शिक्षक भर्ती के 396 पदों पर भर्ती, Direct Link यहाँ से करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chandigarh JBT Teacher Vacancy:-चंडीगढ़ जे बी टी (जूनियर बेसिक ट्रेनिंग ) के प्राथमिक शिक्षक के 396 पदों पर भर्ती सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे-योग्यता,ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आदि की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दिए गए है –

Chandigarh JBT Teacher Vacancy : चंडीगढ़ जूनियर बेसिक ट्रेनिंग के लगभग 400 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसका ऑनलाइन आवेदन की तिथि का नोटिफिकेशन शिक्षा विभाग चंडीगढ़ ने 16 जनवरी 2024 को ही दे दी थी तथा ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 24 जनवरी 2024 से शुरू हो चुकी हैं और Chandigarh JBT Teacher Vacancy का ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2024 को निर्धारित की गई हैं ।ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान अभ्यर्थी 22 फरवरी 2024 तक कर सकते हैं ।

Chandigarh JBT Teacher Vacancy के लिए आवेदन शुल्क सामान्य ओ. बी. सी. एवं ई. डब्ल्यू. एस. को Rs. 1000/- तथा एस. सी. के लिए Rs. 500/- निर्धारित की गई हैं।

Chandigarh JBT Teacher Vacancy के नोटिफिकेशन के अनुसार कुल पदों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क,ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आदि जानकारियाँ नीचे दिए गए हैं, इच्छुक अभ्यर्थी Chandigarh JBT Teacher Vacancy के द्वारा दिया गया नोटिफिकेशन बढ़िया से पढ़ लेने के बाद ही फार्म को भरें ।

Chandigarh JBT Teacher Vacancy Notification का संक्षिप्त विवरण

Organization name Department of Education, Chandigarh
पोस्ट का नाम जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (JBT) (Primary Teacher)
कुल पदों की संख्या 396
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 February 2024
जॉब का स्थान चंडीगढ़
Official Website https://www.chdeducation.gov.in/

Chandigarh JBT Teacher Vacancy कुल पदों की संख्या

Chandigarh JBT Teacher Vacancy प्राथमिक शिक्षक के कुल 396 पदों पर भर्ती के लिए अलग अलग केटेगरी के लिए अलग अलग रिक्तियाँ निकली गई है, यदि हम सामान्य केटेगरी की बात करें तो कुल 179 पद, ओ बी सी का 94 पद, एस सी का 84 पद , और ई डब्ल्यू एस के लिए 39 पदों की रिक्तियाँ पर भर्ती निकली गई हैं ।

केटेगरी पदों की संख्या
सामान्य 179
ओ बी सी 94
एस सी 84
ई डब्ल्यू एस 39
कुल 396

Chandigarh JBT Teacher Vacancy ( Important Date )

Chandigarh-JBT-Teacher-Vacancy की नोटिफिकेशन 12 जनवरी 2024 को निकाली गई थी,ऑनलाइन आवेदन करने तिथि 24 जनवरी 2024, अनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2024 तथा ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2024 को शिक्षा विभाग के द्वारा तय की गई हैं –

इवेंट्स दिनांक
नोटिफिकेशन 12 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन
करने की तिथि
24 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन
करने की अंतिम तिथि
19 फरवरी 2024
परीक्षा की तिथि जल्द ही सूचित किया जाएगा

Chandigarh JBT Teacher Vacancy (आयु सीमा )

Chandigarh JBT Teacher Vacancy के प्राथमिक शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष तथा अधिक से अधिक 37 वर्ष होनी चाहिए । आयु सीमा की छूट आरक्षित वर्गों के लिए सरकार के नियमानुसार दी जाएगी , आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2024 को मानक मानकर की जाएगी ।

Chandigarh JBT Teacher Vacancy (शैक्षणिक योग्यता )

Chandigarh JBT Teacher Vacancy के लिए अभ्यर्थी को किसी भी स्ट्रीम से स्नातक डिग्री में 50% अंकों के साथ उतिर्ण उसके साथ-साथ डी एल एड और सी टेट (CTET) प्राथमिक स्तर की परीक्षा उतिर्ण होना अनिवार्य हैं । अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए Chandigarh JBT Teacher Vacancy द्वारा दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें ।

Chandigarh JBT Teacher Vacancy (आवेदन शुल्क)

ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थीयों को भिन्न -भिन्न केटेगरी के लिए अलग -अलग शुल्क निर्धारित किया गया हैं , सामान्य कोटी, ओ. बी. सी. एवं ई. डब्ल्यू. एस. के अभ्यर्थी के लिए Rs. 1000/- तथा एस. सी. के लिए Rs. 500/- निर्धारित कीया गया हैं ।

कोटी आवेदन शुल्क
सामान्य/ओ.बी.सी/ई.डब्ल्यू. एस. 1000/-
एस. सी. 500/-

Chandigarh JBT Teacher Vacancy ( चयन प्रक्रिया )

सर्वप्रथम अभ्यर्थी का लिखित परीक्षा ली जाएगी एवं अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में उतिर्ण होना अनिवार्य हैं , उसके बाद प्राप्त अंक के हिसाब से उनका मेरिट बनाया जाएगा ।

  • लिखित परीक्षा
  • मेरिट लिस्ट

Chandigarh JBT Teacher Vacancy ( परीक्षा का पैटर्न )

लिखित परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे तथा सभी प्रश्न 1 अंक के होंगे यदि कुल समय – सीमा की बात करें तो ये 2 घंटा 30 मिनट का होगा ।

विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय
General Awareness1515
Reasoning Ability 1515
Arithmetic and Numerical Ability 1515
Teaching Aptitude1515
Information & Communication Technology (ICT)1515
Test of English Language & Comprehension 1010
Test of Punjabi Language and Comprehension1010
Test of Hindi Language and Comprehension1010
Mathematics1515
General Science1515
Social Science1515
Total15015002H 30min

Chandigarh JBT Teacher Vacancy ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • सर्वप्रथम Department of Education, Chandigarh की आधिकारिक वेबसाईट www.chdeducation.gov.in पर विज़िट करें ।
  • उसके बाद Registration for – Junior Basic Teachers (JBTs) पर क्लिक करें
  • उसके बाद मांगे गए सभी जानकारी को भरें और नीचे दिए Register बटन पर क्लिक करें ।
  • सभी क्वालिफ़िकेशन के अंक को भरें फिर proceed करें ।
  • उसके बाद सभी डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें और ध्यान रखें की सभी स्कैन किए हुए photos का Size 80KB से ज्यादा न हों ।
  • फिर ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें ।
  • और अंत में आवेदन फॉर्म के प्रिन्ट कर के अपने पास रख लें .
Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
!! Please Share !!

// Recent Posts //

Leave a Comment