Bihar Police SI Recruitment :-बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के द्वारा बिहार सब-इन्स्पेक्टर के 1275 पदों का परिणाम जारी कर दिया गया हैं,
बता दें की बिहार पुलिस अवर आयोग द्वारा गृह विश्राम(आरक्षी शाखा) बिहार सरकार के अंतर्गत दिनांक 30/09/2023 को प्रकाशित विज्ञापन शाखा- 02/2023 के अंतर्गत दिनांक 17/12/2023 को कुल – 660537 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा मे शामिल हुए थे, जो की बिहार के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ली गई थी और यह परीक्षा दो पालियों मे सम्पन्न कराया गया था ।
Bihar Police SI Recruitment, इस प्रारम्भिक परीक्षा में उपलब्ध रिक्तियों के 20 गुणा उम्मीदवारों को चयन कीया गया हैं जो की मुख्य लिखित परीक्षा मे सम्मिलित होंगे ।
बिहार दरोगा रिजल्ट, जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं ।
यदि हम Bihar Police SI Recruitment अर्थात Bihar Police Sub-Inspector के मुख्य परीक्षा की बात करें तो भर्ती आयोग के द्वारा यह बताया गया हैं की यह फरवरी माह के अंत में पटना के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी , तथा प्रारम्भिक परीक्षा मे उतिर्ण अभ्यर्थी के लिए आयोग द्वारा अलग से प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जाएगा ।
Table of Contents
ToggleBihar Police SI Recruitment ( संक्षिप्त विवरण )
भर्ती का नाम | बिहार दरोगा भर्ती 2023 |
विज्ञापन संख्या | 02/2023 |
भर्ती बोर्ड का नाम | बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) |
पद का नाम | सब-इन्स्पेक्टर ( दारोगा ) |
आवेदन करने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
कुल रिक्त पदों की संख्या | 1275 |
आधिकारिक वेबसाईट | www.bpssc.bih.nic.in |
Bihar Police SI Recruitment ( महत्वपूर्ण तिथियाँ )
Bihar Police SI Recruitment के ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 05 अक्टूबर 2023 को की गई थी, आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 नवंबर 2023, परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 05 नवंबर 2023 , प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि 17 दिसम्बर 2023 एवं प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम 25 जनवरी 2024 ।
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि | 05/10/2023 |
अनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 05/11/2023 |
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि | 05/11/2023 |
Bihar Police SI Recruitment परीक्षा की तिथि | 17/12/2023 |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | 01/12/2023 |
प्रारम्भिक परीक्षा परिणाम की तिथि | 25/01/2024 |
मुख्य परीक्षा की तिथि | जल्द ही सूचित कीया जाएगा |
Bihar Police SI Recruitment ( आवेदन शुल्क )
यदि ऑनलाइनआवेदन शुल्क की की बात करें तो यह सामान्य/ओ. बी. सी/ ई. डब्ल्यू. एस. का Rs.- 700 एवं एस. सी/एस. टी /महिला को Rs.-400/- निर्धारित की गई हैं , परीक्षा का शुल्क अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, तथा यू. पी. आई. के द्वारा कर सकते हैं –
सामान्य/ओ. बी. सी/ ई. डब्ल्यू. एस. | Rs.- 700/- |
एस. सी/एस. टी /महिला | Rs.- 400/- |
आवेदन शुल्क भुगतान करने का मोड | डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ तथा यू. पी. आई. |
Bihar Police SI Recruitment (आयु सीमा )
आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष एवं अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष पुरुष के लिए निर्धारित की गई हैं वहीं महिला के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष तय क गई हैं , उम्र सीमा के छूट नोटिफिकेशन में दिए गए नियमानुसार होगा –
न्यूनतम आयु | 20 वर्ष |
अधिकतम उम्र सीमा | 37 वर्ष |
अधिकतम उम्र सीमा (महिला) | 40 वर्ष |
Bihar Police SI Recruitment ( पदों का विवरण )
बिहार सब-इन्स्पेक्टर के कुल पदों क संख्या 1275 हैं , जिसमे भिन्न कोटियों के लिए अलग अलग रिक्तियां निकली गई हैं जो की निम्न हैं –
अनुसूचित जाति के लिए 275 , अनुसूचित जनजाति को 16 , अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 238 , पिछड़ा वर्ग – 107, पिछड़ा वर्ग (महिला) – 82 , ई डब्ल्यू एस – 111 , सामान्य – 441 एवं ट्रांसजेंडर को कुल – 5 पद निर्धारित की गई हैं।
कोटी | पदों की संख्या |
अनुसूचित जाति | 275 |
अनुसूचित जनजाति | 16 |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग | 238 |
पिछड़ा वर्ग | 107 |
पिछड़ा वर्ग (महिला) | 82 |
ई डब्ल्यू एस | 111 |
सामान्य | 441 |
ट्रांसजेंडर | 05 |
कुल पदों की संख्या | 1275 |
Bihar Police SI Recruitment ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- सर्वप्रथम अभ्यर्थी आयोग द्वारा दिया गया नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें
- उसके बाद BPSSC के आधिकारिक वेबसाईट www.bpssc.bih.nic.in पर जाए और आवेदन करें।
- अभ्यर्थी नीचे दिए गए Apply Online बटन पर क्लिक कर के भी डायरेक्ट जा सकते हैं ।
- उसके बाद सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स को स्कैन कर लें ।
- फिर आयोग द्वारा मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को भरें ।
- उसके बाद फोटो आवेदन शुल्क का भुगतान करें ।
- और अंत में इसका एक कॉपी प्रिन्ट कर के रख लें
Important Links |
Download Result | Click Here |
Download Admit Card | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Notification | Click Here |