Sarkari Jobs Updates

Railway Protection Force (RPF) Syllabus 2024 | रेलवे आरपीएफ का सिलेबस क्या है?,Exam Pattern Download in Hindi PDF Direct Link

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPF New Exam Syllabus 2024, RPF Exam Syllabus 2024, RPF New Syllabus 2024,आरपीएफ कांस्टेबल सिलेबस pdf, RPF Constable Syllabus 2024 in Hindi, आरपीएफ सिलेबस 2024, RPF Constable Syllabus in Hindi 2024, RPF Ka Syllabus 2024 in Hindi, RPF Vacancy Syllabus 2024, Railway Protection Force ka Syllabus, RPF Syllabus Pdf, RPF Syllabus 2024 Pdf Download, Railway RPF Constable Recruitment 2024, Rpf Syllabus 2024 Pdf Download in Hindi, आरपीएफ वैकेंसी 2024 सिलेबस,RPFf Ka Syllabus Kya Hai


Railway Protection Force (RPF) Syllabus 2024 : यदि आप भी आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा 2024 (RPF Constable Exam 2024) को लेकर उत्सुक है,और आप अपना करियर रेलवे सुरक्षा बल के रूप देखना चाहते है और अपना जीवन देश की सेवा में लगाना चाहते है, तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए है. हमलोग अच्छे से यह जानते है कि किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए पूरी स्ट्रेटजी होनी आवश्यक है, प्लानिंग के साथ पढने पर कितनी भी बड़े परीक्षा को क्रेक किया जा सकता है।

इस आर्टिकल में हम आपको रेलवे आरपीएफ सिलेबस 2024 (RPF Syllabus 2024 in Hindi) और आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2024 (RPF Constable Exam Pattern 2024 in Hindi) को विस्तृत रूप से समझाया है, इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको Expected RPF Constable Syllabus 2024 से संबंधित किसी अन्य आर्टिकल को देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इस आर्टिकल में RPF Syllabus in Hindi और इग्जाम पैटर्न से संबंधित न केवल लिखित परीक्षा(Written Test) बल्कि शारीरिक माप परीक्षण (Physical Measurement Test) शारीरिक दक्षता परिक्षण (Physical Efficiency Test) आदि का सम्पूर्ण जानकरी साझा करेंगे इसके लिए आपको निचे के अर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढना होगा.

Railway Protection Force (RPF) Syllabus 2024

संक्षिप्त विवरण

भर्ती बोर्ड का नामरेलवे रीक्रूट्मेंट बोर्ड (RRBs)
विज्ञापन संख्याRPF 01/2024 & RPF 02/2024
पद का नामआरपीएफ कॉन्स्टेबल एवं दरोगा
आर्टिकल का प्रकारसिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न
कुल पदों की संख्या4660
ऑनलाइन आवेदन का आरंभ15/04/2024
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि14/05/2024
RPF Official Syllabushttps://rpf.indianrailways.gov.in/RPF/

Railway Protection Force (RPF) Syllabus 2024 in Hindi

जो अभ्यर्थी Railway Protection Force (RPF) Vacancy 2024 का ऑनलाइन आवेदन करेंगे उन्हें लिखित परीक्षा (Written Test) देना होगा, जो की कंप्यूटर पर आधारित (Computer Based Test) होंगे. CBT टेस्ट में पास होने के बाद अर्थात जो अभ्यर्थी RPF Written Exam 2024 को पास कर जायेंगे उनका दश्तावेज सत्यापन (Documents Verification) के लिए बुलाया जायेगा फिर शारीरिक माप परीक्षण (Physical Measurement Test) की जाएगी और जो अभ्यर्थी RPF Physical Measurement Test को पास कर जायेंगे उनका शारीरिक दक्षता परिक्षण (Physical Efficiency Test) ली जाएगी और अंत में जो अभ्यर्थी सभी स्टेजो को पास कर जायेंगे उनका चिकित्सीय परिक्षण (Medical Test) ली जाएगी और मेरिट के अनुसार उनका चयन हो जायेगा. Railway Protection Force (RPF) Syllabus 2024 का सम्पूर्ण विवरण निचे दी गई है.

यह भी देखें >>RPF SI Syllabus 2024, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस पीडीएफ, जाने चयन प्रक्रिया संबंधित सभी जानकारी

Selection Process of Railway Protection Force (RPF)

  • लिखित परीक्षा (Written Test)
  • शारीरिक माप परीक्षण (Physical Measurement Test
  • शारीरिक दक्षता परिक्षण (Physical Efficiency Test)
  • चिकित्सीय परिक्षण (Medical Test)

लिखित परीक्षा (Written Test) Railway Protection Force RPF Syllabus 2024 Hindi

रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स (RPF) की चयन के लिए अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम लिखित परीक्षा देना होगा, Railway Protection Constable Force (RPF) Syllabus 2024 Written test में कुल 120 प्रश्न पूछे जायेंगे जो की तिन विषयों से होंगे तथा सभी प्रश्न के लिए समान अंक दिये जायेंगे, सभी विषयों से संबंधित जाकारी निचे दिये गये है-

  • सामान्य जागरूकता (General Awareness ) से कुल 50 प्रश्न पूछें जायेंगे जो की कुल 50 अंक के होंगे.
  • अंकगणित (Mathematics) से कुल 35 प्रश्न होंगे जो की 35 अंक के होंगे.
  • सामान्य तर्क और रीजनिंग (General Intelligence & Reasoning) से कुल 35 प्रश्न होंगे जिसके लिए कुल 35 अंक दिये जायेंगे.
विषयप्रश्न की संख्याकुल अंक
सामान्य जागरूकता5050
अंकगणित3535
सामान्य तर्क और रीजनिंग3535
कुल120120
  • इस प्रकार RPF के लिखित परीक्षा (CBT) के कुल 120 प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 90 मिनट अर्थात 1 घंटा 30 मिनट का कुल समय दिया जायेगा, अभ्यर्थी को किसी भी परिस्थिति में 90 मिनट से ज्यादा समय नहीं दिया जा सकता है अतः दिये गये समय-सीमा के अंदर प्रश्नों को हल करें.
  • Railway Protection Force (RPF) Syllabus 2024 के अनुसार सभी प्रश्न वस्तुनिस्ठ प्रकार MCQ प्रकार के होंगे.
  • RPF 2024 में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है, अर्थात प्रत्यक गलत उत्तर देने पर 1/3 (0.33) अंक काट लिए जायेंगे.

सामान्य जागरूकता (General Awareness )

यदि सामान्य जागरूकता की बात करें तो सभी विषयों में से इस पार्ट से सबसे ज्यादा 50 प्रश्न पूछे जायेंगे, अतः इसका सभी टॉपिक को पढना अभ्यर्थी के लिए अत्यंत आवश्यक है, जिसका विवरण निचे विस्तृत में दिया गया है-

  • सामयिकी
  • हमारे समाज में घटनाएँ और विकास
  • भारतीय इतिहास
  • कला एवं संस्कृति
  • भूगोल
  • अर्थशास्त्र
  • सामान्य राज्यव्यवस्थता
  • भारतीय संविधान
  • खेल
  • सामान्य विज्ञानं

अंकगणित (Mathematics)

आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024 Syllabus की दूसरा खंड की बात करें तो इसमें अंकगणित से प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसमें कुल प्रश्नों की संख्या 35 होगी और सभी प्रश्न के लिए समान अंक दिये जायेंगे, पूछे जाने वाले सभी टॉपिक का विवरण निचे विस्तृत में दिये गये है.

  • संख्या प्रणाली
  • पूर्ण संख्याएं
  • दशमलव और भिन्न
  • संख्ययों के बिच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएं
  • प्रतिशतअनुपात और समानुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • तालिका एवं ग्राफ का उपयोग
  • क्षेत्रमिति
  • समय एवं दुरी
  • अनुपात एवं समानुपात

सामान्य तर्क और रीजनिंग (General Intelligence & Reasoning)

RPF Constable Reasoning Syllabus 2024 की बात करें तो इससे भी कुल 35 प्रश्न पूछे जायेंगे और सभी प्रश्न के लिए समान अंक देने

का प्रावधान है, अर्थात सभी शि उत्तर देने पर प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक दिये जायेंगे, सामान्य तर्क और रीजनिंग से सम्बंधित सभी टॉपिक को निचे विस्तृत में दी गई है.

  • उपमा
  • स्थानिक दृश्य
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • समस्या समाधान विश्लेष्ण
  • निर्णय लेना
  • दृश्य स्मृति
  • समानताएं और अंतर
  • भेदभावपूर्ण अवलोकन
  • संबंध अवधारनाएं
  • अंकगणितीय तर्क
  • मौखिक एवं अलंकर का वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • सिलोगिज़्म तर्क
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • कोडिंग एवं डिकोडिंग
  • कथन एवं निष्कर्ष

शारीरिक माप परीक्षण (Physical Measurement Test)

RPF Vacancy 2024 in Hindi Syllabus के अनुसार जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा (CBT) को पास कर लेंगे उनको रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा शारीरिक माप परिक्षण (PMT) के लिए बुलाया जायेगा, जिसके अनुसार अभ्यर्थी का ऊंचाई (Height), सीना (Chest), वजन, आदि की माप की जाती है, RPF Physical Measurement Test (PMT) से सम्बंधित सभी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है.

पुरुषों के लिए (PMT)

Railway Protection Force (RPF) Syllabus 2024 के अनुसार पुरुषों के पास निम्न Criteria होनी चाहिए और आरपीएफ में कितनी हाइट चाहिए, जिसका विवरण निचे प्रस्तुत की गई है-

सामान्य वर्ग एवं ओबीसी के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 165 सेंटीमीटर एवं सीना की माप बिना फुलाएं 80 सेंटीमीटर एवं फुलाने के बाद 85 सेंटीमीटर, एससी एवं एसटी अभुयार्थियों के लिए ऊँचाई 160 सेंटीमीटर एवं सीना की माप बिना फुलाएं 76.2 सेंटीमीटर तथा फूलने के बाद 81.2 सेंटीमीटर तथा गढ़वाली, गोरखा, मराठा, डोगरा, कुमांउनी, आदि वर्ग जो सरकार के द्वारा छुट दिया गया हो का ऊंचाई 163 सेंटीमीटर तथा सीना की माप बिना फुलाएं 80 सेंटीमीटर तथा फुलाने के बाद 85 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

जाति / वर्गन्यूनतम ऊँचाई सीना (बिना फुलाएं)सीना (फूलने के बाद
सामान्य / ओबीसी165 सेंटीमीटर80 सेंटीमीटर85 सेंटीमीटर
एससी / एसटी160 सेंटीमीटर76.2 सेंटीमीटर81.2 सेंटीमीटर
गढ़वाली / गोरखा / मराठा / डोगरा / कुमांउनी / आदि163 सेंटीमीटर80 सेंटीमीटर85 सेंटीमीटर

महिलाओं के लिए (PMT)

Railway Protection Force (RPF) Syllabus 2024 के अनुसार महिलाओं के पास निम्न Criteria होनी चाहिए जिसका विवरण निचे प्रस्तुत की गई है-

Railway Protection Force (RPF) Syllabus 2024 के अनुसार महिला अभ्यर्थी का ऊँचाई 157 सेंटीमीटर, एससी / एसटी वर्ग के लिए 152 सेंटीमीटर तथा गढ़वाली / गोरखा / मराठा / डोगरा / कुमांउनी / आदि वर्ग के अभ्यर्थियों का हाइट 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए. जिसका विवरण निचे टेबल में दिया गया है.

वर्गन्यूनतम ऊँचाई
महिला157 सेंटीमीटर
एससी / एसटी152 सेंटीमीटर
गढ़वाली / गोरखा / मराठा / डोगरा / कुमांउनी / आदि155 सेंटीमीटर

शारीरिक दक्षता परिक्षण (Physical Efficiency Test)

यदी आरपीएफ की फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) की बात करें महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग शारीरिक दक्षता परिक्षण ली जाएगी जिसका विवरण निचे दी गई है.

पुरुषों के लिए (PET)

RPF भर्ती 2024 रनिंग की बात करें तो पुरुष अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दुरी 5 मिनट 45 सेकंड के अंदर पूरी करनी होगी, वहीं यदि लम्बी छलांग (Long Jump) की बात करें तो कम-से-कम 14 फिट होनी चाहिए, और ऊँची कूद (High Jump) कम-से-कम 4 फिट होनी चाहिए.

प्रकारन्यूनतम योग्यता
रनिंग (1600 मीटर)5 मिनट 45 सेकंड
लम्बी छलांग (Long Jump)14 फीट
ऊँची कूद (High Jump)4 फीट

महिलाओं के लिए (PET)

RPF भर्ती 2024 रनिंग की बात करें तो महिलाओं अभ्यर्थियों को 800 मीटर की दुरी 3 मिनट 40 सेकंड के अंदर पूरी करनी होगी, वहीं यदि लम्बी छलांग (Long Jump) की बात करें तो कम-से-कम 9 फिट होनी चाहिए, और ऊँची कूद (High Jump) कम-से-कम 3 फिट होनी चाहिए.

प्रकारन्यूनतम योग्यता
रनिंग (800 मीटर)3 मिनट 40 सेकंड
लम्बी छलांग (Long Jump)9 फीट
ऊँची कूद (High Jump)3 फीट

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको Railway Protection Force (RPF) Syllabus 2024 से सम्बंधित सभी जानकारियां को साझा किया यदि आप अभी इस पैराग्राफ को पढ़ रहें है, तो यह तो निश्चित कि आप RPF Syllabus 2024 Pdf Download in Hindi को लेकर Serious है, तो इस बात से स्पष्ठ हो जाता है की आप उन 10% अभ्यर्थी में शामिल है जिनका रिजल्ट होता है, इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या प्रश्न हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है, आपका प्रश्न का जवाब देने में हमे खुशी होगी.

Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official Websites Click Here

आरपीएफ भर्ती 2024 कब आएगी?

आरपीएफ भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन रेलवे रीक्रूट्मेंट बोर्ड (RRBs) के द्वारा अपने
RPF Recruitment 2024 Vacancy के ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 15 अप्रैल 2024 से 14 मई 2024 तक निर्धारित की गई है, 

आरपीएफ में रनिंग कितनी होती है?

RPF भर्ती 2024 रनिंग की बात करें तो पुरुष अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दुरी 5 मिनट 45 सेकंड के अंदर पूरी करनी होती है
महिला अभ्यर्थियों को 800 मीटर की दुरी 3 मिनट 40 सेकंड के अंदर पूरी करनी होती है,

रेलवे में कितनी हाइट लेते हैं?

रेलवे में सामान्य /ओबीसी वर्ग के लिये न्यूनतम ‍‍हाइट 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए, विस्तृत में जानकारी के लिए इस पर क्लिक करें.

आरपीएफ के फिजिकल में क्या क्या होता है?

Railway Protection Force (RPF) Syllabus 2024 के अनुसार आरपीएफ के फिजिकल में रनिंग, हाई जम्प, और लॉन्ग जम्प होता है.

RPF kya hai?

RPF जिसका Full form “Railway Protection Force” होता है, यह Ministry of Railways के अंतर्गत आता है, इसका उद्देश्य रेल से संबंधित सभी चीजो को देखभाल करना आदि होता है.

RPF ke liye Kitni Hight Chahie?

जो अभ्यर्थी RPF me Hight kitni Chahiye को लेकर परेशान थे,वो ये देखें – सामान्य वर्ग एवं ओबीसी के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 165 सेंटीमीटर , एससी एवं एसटी अभुयार्थियों के लिए ऊँचाई 160 सेंटीमीटर तथा गढ़वाली, गोरखा, मराठा, डोगरा, कुमांउनी, आदि वर्ग जो सरकार के द्वारा छुट दिया गया हो का ऊंचाई 163 सेंटीमीटर सेंटीमीटर होनी चाहिए.

RPF Constable me Running Kitni Hoti Hai/rpf me running kitna hai ?

RPF भर्ती 2024 रनिंग की बात करें तो पुरुष अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दुरी 5 मिनट 45 सेकंड के अंदर पूरी करनी होती है
महिला अभ्यर्थियों को 800 मीटर की दुरी 3 मिनट 40 सेकंड के अंदर पूरी करनी होती है,

आरपीएफ में कितनी हाइट चाहिए?

सामान्य वर्ग एवं ओबीसी के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 165 सेंटीमीटर , एससी एवं एसटी अभुयार्थियों के लिए ऊँचाई 160 सेंटीमीटर तथा गढ़वाली, गोरखा, मराठा, डोगरा, कुमांउनी, आदि वर्ग जो सरकार के द्वारा छुट दिया गया हो का ऊंचाई 163 सेंटीमीटर सेंटीमीटर होनी चाहिए.

!! Please Share !!

// Recent Posts //

1 thought on “Railway Protection Force (RPF) Syllabus 2024 | रेलवे आरपीएफ का सिलेबस क्या है?,Exam Pattern Download in Hindi PDF Direct Link”

Leave a Comment