Sarkari Jobs Updates

उत्तराखंड पुलिस दरोगा भर्ती सिलेबस (2024) | Uttarakhand police Vacancy SI Syllabus 2024 यहाँ से करें डाउनलोड पीडीएफ, डायरेक्ट लिंक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Uttarakhand police Vacancy SI Syllabus 2024, Uttarakhand SI Syllabus 2024 pdf download in Hindi, उत्तराखंड सी सिलेबस 2024, Uttarakhand police Vacancy SI Syllabus 2024, Uttarakhand Police SI Syllabus 2024, uttarakhand-police-si-syllabus-2024, UKPSC SI Syllabus 2024 Pdf Download, SI Syllabus Uttarakhand 2024,Uttarakhand SI Vacancy 2024 Syllabus, Uttrakhand SI Syllabus 2024, Uttarakhand SI Syllabus Pdf Download in Hindi, Uttarakhand SI Syllabus 2024 in Hindi, UKSSSC SI Syllabus in Hindi, UK SI Syllabus Pdf Download, Uttarakhand police SI Syllabus in Hindi Pdf Download


Table of Contents

Uttarakhand police Vacancy SI Syllabus 2024 नोटिफिकेशन

दरोगा बनने के सपने देखने वालों अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा मौका उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा उत्तराखंड पुलिस-सब इन्स्पेक्टर के 222 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं ,जो अभ्यर्थी उत्तराखंड पुलिस सब-इन्स्पेक्टर बनने की चाहत रखते हैं वे इस फॉर्म का आवेदन कर सकते हैं, इसका ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 31 जनवरी 2024 से हो गई हैं , और ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 निर्धारित की गई हैं।

किसी भी परीक्षा मे सफल होने के लिए ये जरूरी हैं की उस परीक्षा के बारें मे जाने की उसका पैटर्न क्या हैं, उसका Syllabus क्या हैं , उसकी पूरी रणनीति होनी चाहिए ,और यदि आप इस लेख को पढ़ रहे है तो ये तो निश्चित हैं की आप अपने Carrier को लेके Serious हैं , तो चलिए हम जानते है की Uttarakhand Police SI Syllabus (2024) का क्या रहने वाली हैं पाठ्यक्रम, UK SI syllabus 2024 in Hindi का सम्पूर्ण विवरण नीचे दिया गया हैं यदि आप उत्तराखंड बोर्ड सिलेबस इन हिंदी 2024 को अच्छे से पढ़ लेते हैं, तो फिर आपको Double Star लेने से कोई नहीं रोक सकता।

यदि आप Uttarakhand SI Syllabus Pdf Download करना चाहते है, तो आप सही जगह पहुचें है, इस आर्टिकल के अंत में, उत्तराखंड एसआई भर्ती 2024 syllabus in Hindi को डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है, जहां से आप इसका पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते है।

Uttarakhand SI Syllabus 2024 संक्षिप्त विवरण

भर्ती आयोग का नामउत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC)
पद नामउप-निरीक्षक(SI), अग्निशामक आधिकारी (Fire Officer ) , प्लाटून कमांडर (Platoon Commander )
कुल पदों की संख्या222
ऑनलाइन आवेदन का आरंभ की तिथि31 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि20 फरवरी 2024
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
वेतनRs – 44,900/- से Rs – 1,42,400 /-( लेवल – 7 )
आधिकारिक वेबसाईटwww.psc.uk.gov.in
ऑनलाइन आवेदन शुल्कRs : 0/-

Uttarakhand police Vacancy SI Syllabus 2024 शारीरिक योग्यता(पुरुषों के लिए )

कद ( Height )सामान्य -167.70 सेंटीमीटर
एसटी- 160 सेंटीमीटर
माउंटेन -162.60 सेंटीमीटर
सीना ( Chest )सामान्य 78.8-83.8 सेंटीमीटर
एसटी- 76.5-81.5 सेंटीमीटर
माउंटेन – 76.5-81.5 सेंटीमीटर
क्रिकेट बॉल थ्रो ( Cricket Ball Throw )50 मीटर
लंबी कूद ( Long Jump )13 फिट
चिनिंग अप ( Chinning Up )05 बार
दौड़ व चाल ( Running )05 किलोमीटर 30 मिनट में
दंड बैठक02 मिनट 30 सेकंड में 40 दण्ड
60 सेकेंड मे 50 बैठक

Uttarakhand Police SI Syllabus (2024) शारीरिक योग्यता (महिलाओं के लिए )

कद ( Height )सामान्य – 152 सेंटीमीटर
एसटी – 147 सेंटीमीटर
माउंटेन -147 सेंटीमीटर
सीना ( Chest )NA
क्रिकेट बॉल थ्रो ( Cricket Ball Throw )20 मीटर
लंबी कूद ( Long Jump )08 फिट
चिनिंग अप ( Chinning Up )NA
दौड़ व चाल ( Running )200 मीटर 40 सेकंड में
दंड बैठक ( Dand Baithak )NA
स्किपिंग (Skipping )60 बार 1 मिनट में
शटल रेस (25 * 4 )29 सेकंड में

Uttarakhand Police SI Syllabus (2024) लिखित परीक्षा

प्रथम प्रश्नपत्र

यदि लिखित परीक्षा की बात करें तो यह वास्तुनिष्ठ प्रकार की होगी,इसमे कुल 150 प्रश्न होंगे तथा प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक मिलेंगे और प्रत्येक गलती पर 1/4 अंक काट किए जाएंगे  यह परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी , जिसके लिए 2 घंटे का समय दिए जाएंगे, अभ्यर्थी को दिए गए समय अंतराल मे सभी प्रश्नों को हल करना होगा । 

सामान्य हिन्दी :-जिसमे कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी तथा प्रत्येक प्रश्नों  के लिए 1 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक काट लिए जाएंगे । 
  • वर्तनी
  • समुहार्थी
  • लिंग
  • गुण संधि
  • वाक्य-भेद
  • शब्द – भंडार
  • श्रुति सम भिननार्थक शब्द
  • वचन
  • वृद्धि संधि
  • वाक्य – शुद्धि
  • शब्द – सरंचना
  • शब्द भंडार
  • पुरुष
  • यण संधि
  • मुहावरे एवं लोकोक्ति
  • तत्सम
  • अक्षर
  • विशेषण
  • व्यंजन संधि
  • पत्र – लेखन, पत्र के प्रकार
  • तद्भव
  • प्रत्यय
  • क्रिया विशेषण
  • विसर्ग संधि
  • जन संचार एवं हिन्दी कम्प्यूटिंग
  • देशज
  • उपसर्ग
  • अव्यय
  • पद विन्यास
  • हिन्दी कम्प्यूटिंग, फॉन्ट, टायपिंग, पेज-लेआउट
  • पर्यायवाची
  • संज्ञा
  • संधि
  • वाक्य-विन्यास
  • हिन्दी साहित्य का सामान्य परिचय
  • विलोम
  • सर्वनाम
  • अर्थ एवं भेद
  • पद-क्रम का आशय
  • उत्तराखंड राज्य एवं एन सी ई आर टी (10वीं, 12वीं का पाठ्यपुस्तक)
  • एकार्थी
  • क्रिया
  • स्वर संधि
  • वाक्य का परिभाषा
  • अनेकार्थी
  • पद
  • दीर्घ संधि
  • पद-बंध

सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण :- इसमें कुल प्रश्नों की संख्या 50 होगा और प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक मान्य होगा और प्रत्येक गलत के लिए 1/4 अंक कट लिए जाएगा ।

Mental Ability ( मानसिक योग्यता परीक्षण ) :-

  • दर्पण एवं जल प्रतिबिंब
  • आकृति निर्माण
  • शृंखला
  • आकृतियों की गिनती
  • सादृश्यता
  • सन्निहित आकृतियाँ
  • वर्गीकरण
  • आकृतियों के पूर्ति
  • कागज मोड़ना
  • आकृति आव्यूह
  • कागज काटना
  • समरूप आकृतियों का समूहिकारण

Verbal Mental Ability Test ( शाब्दिक मानसिक योग्यता परीक्षण ) :-

  • वर्णमाला परीक्षण (Alphabet testing)
  • गणितीय संक्रियाएँ (Mathematical operations)
  • धारणा परीक्षण (Comprehension test)
  • कूट लेखन / कुटयाचन (Cipher writing / decoding)
  • बैठक परीक्षण (Meeting assessment)
  • कथन और तर्क (Statements and arguments)
  • भिन्नता की पहचान (Identifying differences)
  • आंकड़ों की पर्याप्तता (Adequacy of data)
  • वर्गीकरण (Classification)
  • सादृश्यता (Similitude)
  • इनपुट आउटपुट पासवर्ड (Input-output password)
  • आलेख वेन डायग्राम (Article Venn diagram)
  • शृंखला परीक्षण (Sequence testing)
  • संख्या और अवधि निर्धारण (Number and length determination)
  • शब्द निर्माण (Word formation)
  • क्रम व्यवस्था परीक्षण (Sequence arrangement testing)
  • कैलेंडर (Calendar)
  • लिपिकीय (Typing)
  • दिशा ज्ञान परीक्षण (Directional knowledge test)
  • कथन, निष्कर्ष और निर्णयन (Statement, inference, and conclusion)
  • अंक और समय क्रम परीक्षण (Numerical and chronological testing)
  • न्याय निगमन (Justice assessment)
  • निगनात्मक परीक्षण (Negative testing)
  • पहेली परीक्षण (Puzzle testing)
  • रक्त संबंध परीक्षण (Blood relation testing)
  • समस्या समाधान (Problem-solving)
  • गणितीय चिन्हों को कृत्रिम स्वरूप प्रदान (Providing artificial form to mathematical symbols)
  • सामाजिक बुद्धि (नैतिक आचार – विचार) (Social intelligence – moral conduct and thoughts)

द्वितीय प्रश्नपत्र

इसमें कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी तथा प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक प्राप्त होंगे तथा इसके लिए कुल समय 3 घंटे प्राप्त होंगे ।

सामान्य जागरूकता :- इसमे कुल 75 प्रश्न होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक मान्य हैं ।

विषय – इतिहास

प्राचीन भारतीय इतिहास :-

  • सिंधु घाटी सभ्यता (Indus Valley Civilization)
  • उत्तर मौर्य काल (Northern Maurya Period)
  • वैदिक सभ्यता (Vedic Civilization)
  • गुप्त साम्राज्य (Gupta Empire)
  • उत्तर वैदिक काल (Post-Vedic Period)
  • उत्तर गुप्त काल (Post-Gupta Period)
  • जैन और बौद्ध धर्म (Jain and Buddhist religions)
  • अरब और तुर्की आक्रमण (Arab and Turkish invasions)
  • मौर्य काल (Maurya Period)

मध्यकालीन भारतीय इतिहास :-

  • दिल्ली सल्तनत (Delhi Sultanate)
  • भक्ति आंदोलन और सूफी आंदोलन (Bhakti and Sufi Movements)
  • बहमनी और विजयनगर राज्य (Bahmani and Vijayanagara Kingdoms)
  • मुग़ल काल (Mughal Period)
  • मराठा और सिख (Marathas and Sikhs)

आधुनिक काल इतिहास :-

  • यूरोपियों का भारत में आगमन (Arrival of Europeans in India)
  • ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी (1757 -1858) (British East India Company (1757-1858)
  • ब्रिटिश शासन (1858-1947) (British Rule (1858-1947)
  • भारत में राष्ट्रवाद का विकास (Development of Nationalism in India)
  • प्रथम विश्वयुद्ध और राष्ट्रीय आंदोलन (First World War and National Movements)
  • भारत सरकार अधिनियम (1935) (Government of India Act (1935)
  • विश्व का इतिहास (World History)

विषय – भूगोल

  • विश्व का भूगोल (World Geography)
  • भारत का भूगोल (Geography of India)

विषय – राजनीति विज्ञान (Political Science )

  • संवैधानिक सभा और भारतीय संविधान (Constitutional Assembly and Indian Constitution)
  • मौलिक अधिकारों की अवधारणा (Concept of Fundamental Rights)
  • मौलिक कर्तव्य (Fundamental Duties)
  • नीति निदेशक तत्व (आधारभूत अवधारनाएं) (Directive Principles of State Policy)
  • भारतीय संसद (Indian Parliament)
  • भारत का सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court of India)
  • नागरिकता (Citizenship)
  • राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दल (National and Regional Parties)
  • पंचायती राज (स्थानीय स्वशासन) (Panchayati Raj – Local Self-Government)
  • ग्रामीण (स्थानीय स्वशासन ) (Rural – Local Self-Government)
  • उत्तराखंड का पंचायतराज अधिनियम (Panchayati Raj Act of Uttarakhand)
  • सूचना का अधिकार अधिनियम (2005) (Right to Information Act, 2005)
  • अंतर्राष्ट्रीय संगठन (International Organizations)
  • पर्यावरण, मानवाधिकार (Environment, Human Rights)

विषय – अर्थशास्त्र

  • भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
  • राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की संसामयिक घटनाएं (Current events of state, national, and international significance)

उत्तराखंड से संबंधित विविध जानकारियाँ

  • उत्तराखंड का भौगोलिक परिचय (Geographical Overview of Uttarakhand)
  • उत्तराखंड में पर्यटन (Tourism in Uttarakhand)
  • उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था (Economy of Uttarakhand)
  • उत्तराखंड का इतिहास (History of Uttarakhand)
  • उत्तराखंड में शिक्षा (Education in Uttarakhand)
  • उत्तराखंड की सांस्कृतिक पक्ष (Cultural Aspects of Uttarakhand)

कंप्युटर

  • मूल अवधारणा (Basic Concept)
  • स्प्रेडशीट (Spreadsheet)
  • ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
  • प्रस्तुति सॉफ़्टवेयर (Presentation Software)
  • सॉफ़्टवेयर पैकेजेस वर्ड प्रोसेसिंग (Software Packages Word Processing)
  • इंटरनेट के साथ काम करना (Working with Internet)
  • साइबर सुरक्षा (Cyber Security)

Mathematics (गणित )

कुल प्रश्नों की संख्या – 75 अधिकतम अंक – 75

  • LCM और HCF (LCM & HCF)
  • औसत (Mean)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • मिश्रण और पृथिकरण (Mixture and Alligation)
  • आयतन: घन और घनाभ (Volume: Cube and Cuboid)
  • बेलन और गोला (Cylinder and Sphere)
  • घतांक और करनी (Percentage and Ratio)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • साधारण ब्याज (Simple Interest)
  • समय और कार्य (Time and Work)
  • प्रायिकता (Probability)
  • द्विघात समीकरण (Quadratic Equations)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest)
  • ऊँचाई और दूरी (Height and Distance)
  • मध्यिका, माध्य, और बहुलक (Median, Mean, and Mode)
  • संख्याओं पर आधारित प्रश्न (Questions based on Numbers)
  • आयु संबंधित प्रश्न (Age-related Questions)
  • नल और टंकी (Pipes and Cisterns)
  • त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  • घड़ियाँ (Clocks)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • नाव और धारा (Boats and Streams)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)

यह भी पढ़ें >> यूके पुलिस एसआई भर्ती 2024

अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर चयन हेतु

भौतिकी (Physics ) : इसमे कुल प्रश्नों की संख्या 35 होगी और प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक दिया जाएगा ।

रसायन विज्ञान (Chemistry) :- इसमे भी कुल प्रश्नों की संख्या 35 होगी और सभी के लिए 1 दिया जाएगा ।

जीव विज्ञान ( Biology ) :- इसमे कुल प्रश्नों की संख्या 30 होगी और प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक दिया जाएगा ।

गणित (Math ) :-

इसमें कुल प्रश्नों की संख्या 30 होगी और प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक दिए जाएंगे ।

  • LCM और HCF (LCM & HCF)
  • औसत (Mean)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • मिश्रण और पृथिकरण (Mixture and Alligation)
  • आयतन: घन और घनाभ (Volume: Cube and Cuboid)
  • बेलन और गोला (Cylinder and Sphere)
  • घतांक और करनी (Discount and Mark-up)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • साधारण ब्याज (Simple Interest)
  • समय और कार्य (Time and Work)
  • प्रायिकता (Probability)
  • द्विघात समीकरण (Quadratic Equations)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest)
  • ऊँचाई और दूरी (Height and Distance)
  • मध्यिका, माध्य, बहुलक (Median, Mean, Mode)
  • संख्याओं पर आधारित प्रश्न (Questions based on Numbers)
  • आयु संबंधित प्रश्न (Age-related Questions)
  • नल और टंकी (Pipes and Cisterns)
  • त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  • Permutation & Combination (Permutation & Combination)
  • घड़ियाँ (Clocks)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • नाव और धारा (Boats and Streams)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)

Important Links

uk si syllabus 2024 pdf downloadClick Here
Download Notification Click Here
Apply Online Click Here
Official WebsiteClick Here

उत्तराखंड सब-इन्स्पेक्टर 2024 की आयु सीमा कितनी हैं?

ऑनलाइन आवेदन की न्यूनतम सीमा 21 वर्ष वहीं अधिकतम सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई हैं, तथा उम्र की सीमा की गणना 01/07/2024 को मानक मनकर की जाएगी ।

उत्तराखंड सब-इन्स्पेक्टर 2024 का परीक्षा शुल्क कितनी हैं?

उत्तराखंड पुलिस सब-इन्स्पेक्टर भर्ती 2024 के ऑनलाइन परीक्षा शुल्क Rs. : 0/- निर्धारित की गई हैं ।

Uttarakhand Police SI Syllabus (2024) का वेतन कितना होगा?

उत्तराखंड पुलिस सब-इन्स्पेक्टर का मासिक वेतन Rs – 44,900/- से Rs – 1,42,400 /-( लेवल – 7 ) निर्धारित की गई हैं।

यूके पुलिस एसआई भर्ती 2024 में कितने पदों पर भर्ती होंगी?

यदि यूके पुलिस एसआई भर्ती 2024 की बात करें तो इसके कुल 222 पदों पर भर्ती होंगी जिसमें सब इन्स्पेक्टर सिविल पुलिस , सब-इन्स्पेक्टर इन्टेलिजन्स , प्लाटून कमांडर (गुल्मनायक), फायर स्टेशन सेकंड ऑफिसर सम्मिलित हैं ।

Uttarakhand Police SI Syllabus (2024) में कुल कितने प्रश्न होंगे?

Uttarakhand Police SI Syllabus (2024) की बात करें तो इसमे प्रथम प्रश्न पत्र में 150 प्रश्न होंगे जो की 150 अंक के होंगे ,
वहीं द्वितीय प्रश्नपत्र की बात करें तो तो इसमें भी 150 प्रश्न होंगे और इसके लिए कुल अंक 150 होगा

Uttarakhand Police SI Syllabus (2024) के लिखित परीक्षा में कुल कितना समय दिया जाएगा?

Uttarakhand Police SI Syllabus (2024) में प्रथम प्रश्नपत्र में 2 घंटे का समय दिया जाएगा ।
वहीं द्वितीय प्रश्नपत्र में 3 घंटे का कुल समय मिलेगा ।

Uttarakhand Police SI Syllabus (2024) मे Negative मार्किंग भी है?

Uttarakhand Police SI Syllabus (2024) में नेगटिव मार्किंग भी होगा इसमे प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक काट लिए जाएंगे ।

!! Please Share !!

// Recent Posts //

2 thoughts on “उत्तराखंड पुलिस दरोगा भर्ती सिलेबस (2024) | Uttarakhand police Vacancy SI Syllabus 2024 यहाँ से करें डाउनलोड पीडीएफ, डायरेक्ट लिंक”

Leave a Comment