Sarkari Jobs Updates

आरपीएफ एसआई सिलेबस (2024) : RPF SI Syllabus 2024, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस पीडीएफ, जाने चयन प्रक्रिया संबंधित सभी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPF SI Syllabus in Hindi, आरपीएफ सी सिलेबस, RPF SI Syllabus 2024 in Hindi,RPF SI Syllabus 2024 PDF Download, RPF SI Syllabus 2024 PDF, Railway RPF SI Syllabus 2024, आरपीएफ सी सिलेबस 2024 इन हिंदी, RPF SI Syllabus 2024 in Hindi PDF, RPF SI Syllabus 2024 Sarkari Result, RPF SI Syllabus 2024 Download, RPF SI Syllabus 2024 in Hindi Download, rpf si syllabus 2024 in hindi pdf download,


RPF SI Syllabus 2024 : रेलवे सब-इंस्पेक्टर की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह आवश्यक है की वो अपना पढाई RPF SI Previous Year Question Paper को ध्यान में रख करें, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की तैयारी सभी लोग करते है, परन्तु चयन उन्ही लोग का होता है जो अपना पढाई सिलेबस को ध्यान में रख के करते है.

मुख्य तौर पर अभ्यर्थी को सबसे पहले लिखित परीक्षा से गुजरना होगा, इसमें सामान्य जागरूकता, अंकगणित और जनरल इंटेलिजेंस & रीजनिंग ये तीन प्रमुख विषयों से प्रश्न पूछा जाता है, जो पुरुष और महिला दोनों के लिए होता है, RPF Bharti 2024 में जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते है, उनका शारीरक परिक्षण के लिए बुलाया जाता है. उसमें में शारीरिक माप परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन  की प्रक्रिया से गुजरना होता है, और अंत में पास हुए अभ्यर्थियों का चिकित्सीय परिक्षण ली जाती है.

इस आर्टिकल में हम आरपीएफ एसआई सिलेबस 2024 से संबंधित परीक्षा पैटर्न, सिलेबस पीडीएफ, चयन प्रक्रिया आदि का विवरण विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है.

RPF SI Syllabus 2024 Overview

रेलवे दरोगा सिलेबस 2024
भर्ती बोर्ड का नाम  रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB)
पद का नाम  रेलवे दरोगा (RPF SI)
आर्टिकल का प्रकार   सिलेबस
परीक्षा का प्रकार   ऑनलाइन
लिखित परीक्षा का समय   90 मिनट
चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT)
शारीरिक माप परीक्षण, (PMT)
शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
चिकित्सीय जाँच परिक्षण (Medical Test)
 सिलेबस  अंकगणित, रीजनिंग और सामान्य जागरूकता

यह भी पढ़े >>>Railway Protection Force (RPF) Syllabus 2024

RPF SI Exam Pattern 2024

यदि रेलवे सुरक्षा बल सब इंस्पेक्टर सिलेबस 2024 की परीक्षा पैटर्न की बात करें तो सबसे पहले अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा ली जाएगी। जिसमें सामान्य जागरूकता, अंकगणित, और जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे, जो कि 120 अंकों का होगा। सभी सही उत्तर पर अभ्यर्थी को 1 अंक मिलेगा। जो अभ्यर्थी इस लिखित परीक्षा को पास करेंगे, उन्हें शारीरिक माप परीक्षण (PMT) के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) होगा, जिसमें महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग मापदंड तय किए गए हैं। को पास करना होगा। उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी, और अंत में मेडिकल वेरिफिकेशन लिया जाएगा।

रेलवे सुरक्षा बल सब इंस्पेक्टर (RPF SI) परीक्षा 2024 के लिए निम्नलिखित चरण होंगे:

  • लिखित परीक्षा:
  • शारीरिक माप परीक्षण (PMT):
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET):
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन:
  • मेडिकल वेरिफिकेशन:

आरपीएफ एस आई सिलेबस 2024 के लिखित परीक्षा में सामान्य जागरूकता से कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, अंकगणित से कुल 35 प्रश्न, सामान्य बुद्धि और तर्क से 35 प्रश्न। इस प्रकार, कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए 120 अंक दिए जाएंगे।

विषयप्रश्न संख्याकुल अंक
सामान्य जागरूकता5050
अंकगणित3535
सामान्य बुद्धि और तर्क3535
कुल120120

सामान्य जागरूकता(General Awareness)

  • भारतीय इतिहास (Indian History)
  • कला एवं संस्कृति (Art and Culture)
  • भूगोल (Geography)
  • अर्थशास्त्र (Economics)
  • सामान्य राजव्यवस्था (General Administration)
  • भारतीय संविधान (Indian Constitution)
  • खेल (Sports)
  • सामान्य विज्ञान (General Science)

अंकगणित(Arithmetic)

  • संख्या प्रणाली (Number Systems)
  • पूर्ण संख्याएं (Integers)
  • दशमलव और भिन्न (Decimals and Fractions)
  • संख्याओं के बीच संबंध (Relationships between Numbers)
  • मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएँ (Fundamental Arithmetic Operations)
  • प्रतिशत (Percentages)
  • अनुपात और अनुपात (Ratios and Proportions)
  • औसत (Averages)
  •  ब्याज (Interest)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • छूट (Discount)
  • तालिका और ग्राफ़ का उपयोग (Tables and Graphs)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • समय और दूरी (Time and Distance)

सामान्य बुद्धि और तर्क(Reasoning)

  • स्थानिक दृश्य (Spatial Scene)
  • स्थानिक उन्मुखीकरण (Spatial Orientation)
  • समस्या समाधान विश्लेषण (Problem-solving Analysis)
  • प्रलय (Catastrophe)
  • निर्णय लेना (Decision Making)
  • दृश्य स्मृति (Visual Memory)
  • भेदभावपूर्ण अवलोकन (Biased Perception)
  • संबंध अवधारणाएँ (Relational Concepts)
  • अंकगणितीय तर्क (Numerical Reasoning)
  • मौखिक और चित्रा वर्गीकरण (Verbal and Visual Categorization)
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Numerical Sequences)
  • गैर-मौखिक श्रृंखला (Non-verbal Series)
  • कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and Decoding)
  • कथन निष्कर्ष (Statement Conclusion)
  • सिलोजिस्टिक तर्क (Syllogistic Reasoning)

आरपीएफ सब इंस्पेक्टर – PMT Pattern

पुरुषों के लिए (PMT)

Railway Protection Force (RPF) Syllabus 2024 के अनुसार पुरुषों के पास निम्न Criteria होनी चाहिए और आरपीएफ में कितनी हाइट चाहिए, जिसका विवरण निचे प्रस्तुत की गई है-

सामान्य वर्ग एवं ओबीसी के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 165 सेंटीमीटर एवं सीना की माप बिना फुलाएं 80 सेंटीमीटर एवं फुलाने के बाद 85 सेंटीमीटर, एससी एवं एसटी अभ्यर्थियों के लिए ऊँचाई 160 सेंटीमीटर एवं सीना की माप बिना फुलाएं 76.2 सेंटीमीटर तथा फूलने के बाद 81.2 सेंटीमीटर तथा गढ़वाली, गोरखा, मराठा, डोगरा, कुमांउनी, आदि वर्ग जो सरकार के द्वारा छुट दिया गया हो का ऊंचाई 163 सेंटीमीटर तथा सीना की माप बिना फुलाएं 80 सेंटीमीटर तथा फुलाने के बाद 85 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

जाति / वर्गन्यूनतम ऊँचाईसीना (बिना फुलाएं)सीना (फूलने के बाद
सामान्य / ओबीसी165 सेंटीमीटर80 सेंटीमीटर85 सेंटीमीटर
एससी / एसटी160 सेंटीमीटर76.2 सेंटीमीटर81.2 सेंटीमीटर
गढ़वाली / गोरखा / मराठा / डोगरा / कुमांउनी / आदि163 सेंटीमीटर80 सेंटीमीटर85 सेंटीमीटर

महिलाओं के लिए (PMT)

Railway Protection Force (RPF) SI Syllabus 2024 के अनुसार महिलाओं के पास निम्न Criteria होनी चाहिए जिसका विवरण निचे प्रस्तुत की गई है-

Railway Protection Force (RPF) SI Syllabus 2024 के अनुसार महिला अभ्यर्थी का ऊँचाई 157 सेंटीमीटर, एससी / एसटी वर्ग के लिए 152 सेंटीमीटर तथा गढ़वाली / गोरखा / मराठा / डोगरा / कुमांउनी / आदि वर्ग के अभ्यर्थियों का हाइट 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए. जिसका विवरण निचे टेबल में दिया गया है.

वर्गन्यूनतम ऊँचाई
महिला157 सेंटीमीटर
एससी / एसटी152 सेंटीमीटर
गढ़वाली / गोरखा / मराठा / डोगरा / कुमांउनी / आदि155 सेंटीमीटर

शारीरिक दक्षता परिक्षण (Physical Efficiency Test)

यदी आरपीएफ की फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) की बात करें महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग शारीरिक दक्षता परिक्षण ली जाएगी जिसका विवरण निचे दी गई है.

पुरुषों के लिए (PET)

RPF SI Syllabus रनिंग की बात करें तो पुरुष अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दुरी 5 मिनट 45 सेकंड के अंदर पूरी करनी होगी, वहीं यदि लम्बी छलांग (Long Jump) की बात करें तो कम-से-कम 14 फिट होनी चाहिए, और ऊँची कूद (High Jump) कम-से-कम 4 फिट होनी चाहिए.

प्रकारन्यूनतम योग्यता
रनिंग (1600 मीटर)06 मिनट 30 सेकंड
लम्बी छलांग (Long Jump)12 फीट
ऊँची कूद (High Jump)3.9 फीट

महिलाओं के लिए (PET)

RPF SI Syllabus रनिंग की बात करें तो महिलाओं अभ्यर्थियों को 800 मीटर की दुरी 3 मिनट 40 सेकंड के अंदर पूरी करनी होगी, वहीं यदि लम्बी छलांग (Long Jump) की बात करें तो कम-से-कम 9 फिट होनी चाहिए, और ऊँची कूद (High Jump) कम-से-कम 3 फिट होनी चाहिए.

प्रकारन्यूनतम योग्यता
रनिंग (800 मीटर)04 मिनट
लम्बी छलांग (Long Jump)9 फीट
ऊँची कूद (High Jump)3 फीट

सारांश

आज के इस लेख में हमने RPF SI Syllabus 2024 के संबंध में सभी जानकारी को साझा किया है, साथ ही साथ हमने सभी विषयों के विवरण भी बताया है कि किस विषय से कितने अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीद है कि इस लेख से आपको जरूर फायदा होगा। इस लेख से संबंधित किसी भी प्रश्न को आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

RPF SI Syllabus FAQs

आरपीएफ एसआई का सिलेबस क्या है?

RPF SI syllabus 2024 को तीन विषयों में विभाजित किया गया है। General Awareness, Arithmetic और Resoning. इस सभी विषयों से 120 प्रश्न पूछें जायेंगे जिसके लिए कुल 120 अंक निर्धारित किये गये है।

आरपीएफ में कितनी हाइट मांगते हैं?

Railway Protection Force (RPF) Syllabus 2024 के अनुसार पुरुषों का न्यूनतम ऊँचाई 165 सेंटीमीटर एवं महिला अभ्यर्थी की ऊँचाई 157 सेंटीमीटर है। पूरी जानकरी के लिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

!! Please Share !!

// Recent Posts //

1 thought on “आरपीएफ एसआई सिलेबस (2024) : RPF SI Syllabus 2024, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस पीडीएफ, जाने चयन प्रक्रिया संबंधित सभी जानकारी”

Leave a Comment