Sarkari Jobs Updates

UP Board Result 2024 Link Check by Roll Number: up रोल नंबर से रिजल्ट कैसे चेक करें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP Board Result 2024 Link Check by Roll Number: यदि आपने उत्तर प्रदेश के 10वीं बोर्ड का परीक्षा दिये है, और आप 10th Class UP Board Result का इंतजार कर रहे है . तो आपका इंतजार करने का समय खत्म क्योंकि उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन के द्वारा Up Board Result 10th Date को जारी कर दिया गया है. यदि आप 10th Class UP Board Result को चेक करना चाहते है. तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से देखें.

उत्तर प्रदेश बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला के द्वारा Up Board 10th Result 2024 से संबंधित एक नोटिफिकेशन को जारी किया गया. नोटिफिकेशन के अनुसार 10th Class Result 2024 UP Board एवं 12वीं का रिजल्ट को आज अर्थात 20 अप्रैल 2024 को अपराह्न 02:00 बजे उत्तर प्रदेश के Official वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. विद्यार्थी अपना यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट रोल नंबर के मदद से upmsp.edu.in तथा upresult.nic.in पर देख सकते है.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको UP Board Result 2024 Link Check by Roll Number से संबंधित सभी जानकारी को साझा किया है. इसके अलावा हमने Result of 10th Class 2024 को चेक करने की सभी महत्वपूर्ण Steps को आसान भाषा में बताया है. इस आर्टिकल के अंतिम में आपको रिजल्ट को चेक करने के लिए Important Links दिये गये है, जहाँ से आप अपना रिजल्ट को आसानी से चेक कर पाएंगे.

UP Board Result 2024 Link Check by Roll Number Overview

आर्टिकल का प्रकाररिजल्ट
आर्टिकल का नामUP Board Result 2024 Link Check by Roll Number
बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपीएमएसपी)
परीक्षा की तिथि22 फरवरी से 09 मार्च 2024
रिजल्ट जारी करने की तिथि20 अप्रैल 2024
रिजल्ट चेक करने के लिए लिंकupmsp.edu.in
upresult.nic.in
राज्यउत्तर प्रदेश
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://upmsp.edu.in/

UP Board 2024 Ka Result Kab Aaega(Date and Time)

उत्तर प्रदेश के हाई स्कूल (10th) एवं इंटरमीडिएट (12th) का परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हुआ था . जो की 09 मार्च 2024 तक चला था. दोनों कक्षा के लिए कुल 55,25,308 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें से 10वीं के कुल 29,47,311 विद्यार्थी और 12वीं के कुल 25,77,997 छात्र थे.

यदि पिछला वर्ष की बात करें तो 10th class result 2024 up board एवं 12th का रिजल्ट को 25 अप्रैल को जारी किया गया था. 12वीं कक्षा में कुल 75.52% बच्चे पास हुए थे, जबकि कक्षा 10वीं के 89.78%. पिछला वर्ष की तुलना करे तो उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन के द्वारा Up Board 10th Result 2024 को 5 दिन पहले अर्थात 20 अप्रैल 2024 को जारी किया जा रहा.

10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में कुल 3.24 लाख विद्यार्थी शामिल न हो पाए थे. जिनमे से 1,84,986 विद्यार्थी 10th के थे एवं बाकि के 1,39,022 छात्र 12वीं के थे.

यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट कब निकलेगा

रिजल्ट जारी करने की तिथि बीते चार वर्षों में

वर्षदिनांक
202027 जून
2021 31 जुलाई
202218 जून
202325 अप्रैल
202420 अप्रैल

रोल नंबर से रिजल्ट कैसे देखें UP 2024?

यूपी बोर्ड 10 वीं रिजल्ट 2024 को चेक करने के लिए आपको निचे दिये गये सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश बोर्ड के द्वारा जारी लिंक पर जाना होगा जो की इस प्रकार है-upmsp.edu.inupresults.nic.in.
  • उसके बाद आपको 10th Result 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज देखेने को मिलेगा.
  • पेज पर आपसे आपका रोल नंबर की मांग की जाएगी, मांगी जा रही बॉक्स में आप अपना रोल नंबर को डालें .
  • मांगे जा रहे Captcha को भरें.
  • अंत में Submit बटन पर क्लिक करें.
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका रिजल्ट का विंडो खुल जायेगा.
  • आप अपना रिजल्ट को प्रिंट कर के रख लें.

यह भी देखें >>Assam HSLC Result 2024 Link एसईबीए एचएसएलसी परिणाम 2024 जारी

Important Links

UP Board Result 2024 Link Check by Roll NumberServer-1 | Server-2
Check Latest UpdateClick Here
Check Result (अपने नाम के अनुसार)Click Here

FAQ UP Board Result 2024 Link Check by Roll Number

रोल नंबर से रिजल्ट कैसे देखें UP 2024?

यदि आप अपना रिजल्ट को चेक करना चाहते है, रौल नंबर के अनुसार इसके लिए आपको सबसे पहले (यूपीएमएसपी) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां से आपको 10th रिजल्ट पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज दिखाई देगा. उसमें मांगी जा रही रोल नंबर को डाले और Submit बर्न पर क्लिक करें.

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 तारीख को कब घोषित किया गया था?

उत्तर प्रदेश बोर्ड के Up Board 10th Result 2024 की सचिव Divyakant Shukla के द्वारा 19/04/2024 को जारी किया गया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आप अपना रिजल्ट 20 अप्रैल 2024 से कर पाएंगे.

!! Please Share !!

// Recent Posts //

Leave a Comment

UP Board 10th Result 2024 : आज जारी होगा , यूपी बोर्ड 10वीं का रिज़ल्ट लिंक यहां देखें
UP Board 10th Result 2024 : आज जारी होगा , यूपी बोर्ड 10वीं का रिज़ल्ट लिंक यहां देखें