Sarkari Jobs Updates

SSC Delhi Police & CAPF SI Vacancy 2024 [4187 पदों] का नोटिफिकेशन जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें जल्द आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSC Delhi Police & CAPF SI Vacancy 2024 : केन्द्रीय चयन आयोग ने SSC CPO 2024 के लिए 4187 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जो अभ्यर्थी SSC CPO Recruitment 2024 का इंतजार कर कर रहे थे उनका इंतजार खत्म, जो योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी SSC CPO 2024 Vacancy के लिए आवेदन करना चाहते है वो आयोग के आधिकारिक वेबसाईट ssc.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

SSC CPO Online Registration Form 2024 का शुरू 04/03/2024 से होगा एवं ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि  28/03/2024 को निर्धारित की गई है, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पहले SSC Delhi Police & CAPF SI Vacancy 2024 का आवेदन कर लें.

इस आर्टिकल में SSC Delhi Police & CAPF SI Recruitment 2024 से संबंधित सभी जानकारी जैसे- संक्षिप्त विवरणमहत्वपूर्ण तिथिपदों की संख्याआयु सीमाआवेदन शुल्कशैक्षणिक योग्यताचयन प्रक्रियावेतन,SSC Delhi Police & CAPF SI Vacancy 2024 का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? आदि का संक्षिप्त विवरण नीचे दिया गया है, जो भी अभ्यर्थी SSC Sub-Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Forces के लिए आवेदन करना चाहते है वे इस पूरे आर्टिकल को ध्यान पूर्वक देखें। इस आर्टिकल के अंत में आपको Important Links मिलेगा, जहाँ से आप Apply Online, तथा Notification को डाउनलोड कर सकते है.

SSC Delhi Police & CAPF SI Vacancy 2024

SSC Delhi Police & CAPF SI Vacancy 2024

संक्षिप्त विवरण

भर्ती बोर्ड Staff Selection Commission India (SSC)
पद का नामSSC Sub-Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Forces
कुल पदों की संख्या 4187
ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 04/03/2024
आवेदन की अंतिम तिथि  28/03/2024
आवेदन का प्रकारOnline
आधिकारिक वेबसाईट www.sssc.nic.in

यह भी देखें >>UPSSSC Technical Assistant Vacancy 2024

महत्वपूर्ण तिथि

Important Dates of SSC Delhi Police & CAPF SI Vacancy 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CPO Recruitment 2024 के लिए notification जारी कर दी है, जिसके अनुसार ऑनलाइन आवेदन का आरम्भ 04 मार्च 2024 शुरू होगा एवं आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च 2024 को निर्धारित की गई है, जो अभ्यर्थी एसएससी सीपीओ 2024 के ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है आवेदन के अंतिम तिथि से पहले-पहले आवेदन कर लें ताकि SSC Delhi Police & CAPF SI Vacancy 2024 का ऑनलाइन आवेदन करने में किसी प्रकार का समस्या का सामना न करना पड़े, Important Dates से संबंधित जानकारी को निचे टेबल में दिया गया है.

EventsImportant Dates
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तीथी 4 मार्च 2024
आवेदन की अंतिम तिथि28 मार्च 2024
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि जल्द ही सूचित किया जायेगा
परीक्षा की तिथि 9, 10, और 13 मई 2024 

पदों की संख्या

यदि SSC Delhi Police & CAPF SI Vacancy 2024 की कुल रिक्त पदों की संख्या की बात करें तो विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग रिक्तियां निर्धारित की गई है. जैसे- SI in Delhi Police Vacancy के लिए कुल 186 पद,SI in BSF Vacancy के लिए कुल 892 पद, SI in CISF Vacancy के लिए 1597 पद, SI in CRPF Vacancy के लिए 1172 पद, SI in ITBP Vacancyके लिए 278 पद, और SI in SSB Vacancy के लिए कुल 62 पद का निर्धारण की गई है. जिसका विवरण निचे विस्तृत रूप से टेबल में दी गई है.

Force NameGenderUREWSOBCSCSTTotal
Delhi PoliceMale5613301709125
Delhi PoliceFemale280615080461
BSFMale3428522912764847
BSFFemale180512070345
CISFMale5831443882151071437
CISFFemale6516432412160
CRPFMale451111301167831113
CRPFFemale240616090459
ITBPMale8125833513237
ITBPFemale140415060241
SSBMale360609030559
SSBFemale000100203

आयु सीमा

Age Limit of SSC Delhi Police & CAPF SI Vacancy 2024: यदी उम्र सीमा की बात करें तो भर्ती बोर्ड के द्वारा एसएससी सीपीओ 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन का न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष वहीं अधिकतम उम्र-सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है, तथा उम्र सीमा की गणना 01/08/2024 को मानक मान कर की जाएगी अर्थात अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र सीमा 01/08/2024 तक 20 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए.

पदन्यूनतम उम्र सीमाअधिकतम उम्र सीमा
SSC Delhi Police & CAPF SI Vacancy 202420 वर्ष 25 वर्ष

Age Relaxation of SSC Delhi Police & CAPF SI Vacancy 2024

केन्द्रीय चयन आयोग (SSC) के द्वारा Sub-Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Force के लिए आयु-सीमा में छुट का विवरण निचे विस्तृत रूप में दिये गये है.

SC/ST वर्ग के अभ्यर्थीयों के लिए 5 वर्ष, OBC के लिए 3 वर्ष तथा Ex-Servicemen (ESM) के लिए 3 वर्ष निर्धारित किये गये है, अधिक जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को देखें.

वर्गउम्र में छूट
SC/ST5 वर्ष
OBC3 वर्ष
Ex-Servicemen (ESM)3 वर्ष

आवेदन शुल्क

SSC SI in Delhi Police Exam 2024 के लिए विभिन्न श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग राशी का भुगतान करना होगा जैसे – General/OBC/EWS के अभ्यर्थियों के लिए रूपये 100/-, SC/ST वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए रूपये 0/-, तथा सभी वर्ग के महिला अभ्यर्थियों के लिए रूपये 0/- की राशी का भुगतान करना होगा.

आवेदन शुल्क अभ्यर्थी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, एवं UPI के द्वारा कर सकते है. आवेदन शुल्क से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी निचे टेबल में दिये गये है.

श्रेणीआवेदन शुल्क
General/OBC/EWSरुपये 100/-
SC/STरुपये 0/-
सभी वर्ग के महिला अभ्यर्थियों के लिएरुपये 0/-

शैक्षणिक योग्यता

Education qualification of SSC Delhi Police & CAPF SI Vacancy 2024

Delhi Police SI के फॉर्म का आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है, एवं साथ-ही-साथ अभ्यर्थी के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी होनी चाहिए.

अन्य सभी पदों के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है.

पदशैक्षिक योग्यताअन्य आवश्यकताएं
Delhi Police SIस्नातक डिग्रीड्राइविंग लाइसेंस
अन्य पदस्नातक डिग्री

चयन प्रक्रिया

यदि Selection Process of SSC Delhi Police & CAPF SI Vacancy 2024 की बात करें तो अभ्यर्थी को सर्वप्रथम लिखित परीक्षा (CBE) में शामिल होना पड़ता है, जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में पास होते है उनका Physical Test लिया जाता है, और इस स्टेज को पास करने के बाद अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होते है, और जो सभी स्टेजो को पास कर जाते है, उनका मेरिट बनता है और वे अभ्यर्थी SSC Delhi Police & CAPF के लिए चयनित कर लिए जाते है.

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक जाँच परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • चिकित्सीय जाँच परीक्षा
  • मेरिट

How to Apply Online UPSSSC Technical Assistant Vacancy 2024?

Online आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम अभ्यर्थियों SSC CPO Recruitment 2024 Notification को ध्यान से पढ़ें, ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को निचे विस्तार में बताया गया है. आर्टिकल के अंत में Import ants Links दिये गये है जहाँ से जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

  • SSC Delhi Police & CAPF SI Vacancy 2024 Notification को ध्यानपूर्वक पढने के बाद SSC के आधीकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in पर जाएँ.
SSC Registration & Login
  • उपर दिये गये Login or Register पर क्लिक करें.
SSC Registration form 2024
  • उसके बाद मांगे जा रहे सभी आवश्यक जानकारियों को भरें.
  • Registration और Password की मदद से Login करें और आवेदन फॉर्म में मांगे जा रहें सभी आवश्यक जानकारी को भरें .
  • अपना फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क को जमा करें.
  • Final Submit करने से पहले सभी भरें गये जानकारियों को ध्यान से देखें और उसमें सुधार की जरूरत हो तो उसमें सुधार करें उसके बाद Final Submit करें.
  • Final Submit करने के बाद SSC Delhi Police & CAPF SI Vacancy 2024 का आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और उसे प्रिंट कर अपने पास रख लें.

Important Links

Apply Online Click Here
Download NotificationClick Here
Official Websitessc.gov.in

How many vacancies are there in SSC CPO 2024?

There are 4187 total post vacant for the post of SSC CPO 2024. You May Apply Form Between 04/03/2024 to 28/03/2024

!! Please Share !!

// Recent Posts //

1 thought on “SSC Delhi Police & CAPF SI Vacancy 2024 [4187 पदों] का नोटिफिकेशन जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें जल्द आवेदन”

Leave a Comment