Sarkari Jobs Updates

चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल (Executive) (आईटी) | Chandigarh Police IT Bharti 2024 नोटिफिकेशन | [144 पदों के लिए ] Direct Link यहाँ से करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chandigarh Police IT Recruitment 2024, Chandigarh Police Recruitment 2024 Apply Online, Chandigarh Police Recruitment 2024, Chandigarh Police Recruitment, Chandigarh Police Vacancy 2024,


चंडीगढ़ पुलिस विभाग के द्वारा Chandigarh Police IT Bharti 2024 का नोटिफिकेशन निकला गया है, जिसमे 144 पदों पर भर्ती की जाएगी, चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल (Executive) (आईटी) के इच्छुक अभ्यर्थी इस फॉर्म को भर सकते हैं।

चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल (Executive) (आईटी) के पदों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष हैं ।

चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल (Executive) (आईटी) का ऑनलाइन आवेदक शुल्क सामान्य और ओ बी सी केटेगरी के लिए Rs – 1000/-, एस सी & ई डब्ल्यू एस के लिए Rs – 800/ निर्धारित की गई हैं आभ्यार्थी अपना आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड ,नेट बैंकिंग के द्वारा कर दकते हैं ।

यह एक ग्रुप -सी का जॉब है,जिसका पे स्केल लेवल – 3 और 7th CPC सम्मिलित हैं, चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल की ऑनलाइन फार्म भरने की स्टार्टिंग डेट 23 जनवरी 2024 से लेकर 13 फरवरी 2024 तक निर्धारित की गई, अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन नीचे दिए गए लिंक से कर सकते हैं –

Chandigarh Police IT Bharti 2024

Chandigarh Police IT Bharti 2024 [ पदों की संख्या]

Chandigarh Police IT Recruitment 2024 के लिए भर्ती आयोग ने कुल 144 पदों पर रिक्तियाँ निकली है जिसमे से सामान्य वर्ग के लिए कुल 65 पद, एससी के लिए 27 पद ओबीसी के लिए 39 पद तथा ईडब्ल्यूएस के 13 पद शामिल है रिक्त पदों से संबंधित सभी वर्गों के लिए रिक्तियों का विवरण नीचे विस्तार में दी गई है –

पुरुष महिला भूतपूर्व एसएम कुल
सामान्य 37 2107 65
एस सी 15 09 03 27
ओ बी सी 22 13 04 39
ई डब्ल्यू एस 0805 13
कुल 824814 144

Chandigarh Police IT Bharti 2024 [ उम्र सीमा ]

चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल (Executive) (आईटी)भर्ती की यदि उम्र सीमा की बात करें तो सामान्य के लिए 18-25 वर्ष, ओ बी सी की 18-28 वर्ष एवं एस सी की 18-30 वर्ष निर्धारित की गई हैं –

Category उम्र सीमा
सामान्य 18-25 वर्ष
ओ बी सी 18-28 वर्ष
एस सी 18-30 वर्ष

Chandigarh Police IT Bharti 2024 [ न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ]

चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल (Executive) (आईटी) भर्ती की न्यूनतम योग्यता स्नातक (कम से कम तीन वर्ष ), मास्टर (कम से कम 2 वर्ष ) ईन दिए गए डिग्रियों मे से होनी चाहिए

  • Computer science, or
  • electronics, or
  • Communication, or
  • Information Technology, or
  • Mechatronics, or
  • Computer Applications, or
  • Data Sciences, or
  • Computer Science and allied fields

किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट AICTE/UGC से होनी चाहिए ।

ड्राइविंग स्किल

चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल (Executive) (आईटी) के अभ्यर्थियों के पास 2 व्हीलर और 4 व्हीलर का valid Drivery लाइसेन्स होना चाहिए ।

कंप्युटर स्किल

Chandigarh Administration से प्राप्त ICT कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए ।

Chandigarh Police IT Bharti 2024 [आवेदन शुल्क ]

आवेदन शुल्क के रुप मे अभ्यर्थियों को सामान्य और ओ बी सी केटेगरी के लिए Rs – 1000/-, एस सी & ई डब्ल्यू एस के लिए Rs -800/ निर्धारित की गई हैं ।

सामान्य, ओ बी सी Rs. 1000/-
एस सी, ई डब्ल्यू एस Rs. 800/-
ई एस एम Exempted

Chandigarh Police IT Bharti 2024 [चयन प्रक्रिया ]

चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल (Executive) (आईटी) की अभ्यर्थियों की चयन निम्न स्टेप के द्वारा की जाएगी –

  • स्टेप 1 लिखित परीक्षा
  • स्टेप 2 पी ई &पी एम टी

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

Chandigarh Police IT Bharti 2024 के ऑनलाइन आवेदन के लिए सभी महत्वपूर्ण स्टेप्स को नीचे विस्तार में दी गई है, जिसे ध्यान पूर्वक पढ़ें ।

  • सर्वप्रथम अभ्यर्थी सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स को स्कैन कर के अपने पास रखेंगे ।
  • उसके बाद ध्यानपूर्वक चंडीगढ़ पुलिस विभाग के द्वारा दिया गया Notification को ध्यान से पढ़ेंगे ।
  • फिर चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल (Executive) (आईटी) के आधिकारिक वेबसाईट https://cp.chdadmnrectt.in/ पर जाएंगे ।
  • उसके बाद Register पर क्लिक करेंगे तथा मांगे गए सभी जानकारी को डालेंगे और Submit & Send पर क्लिक करेंगे ।
  • फिर Gmail पर जाके Verify करें ।
  • उसके बाद OTP डालेंगे और Log in करेंगे ।
  • फिर Complete your Form पर क्लिक करे और सभी आवश्यक जानकारी को भरे ।
  • उसके बाद अपना Photo और Signature (100KB से कम jpg format में ) अपलोड करें ।
  • सभी स्कैन किए हुए डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें ।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें ।
  • इसके बाद Chandigarh Police IT Bharti 2024 का आवेदन किए हुए फॉर्म को प्रिन्ट आउट निकाल के रख लें।
Important Links
Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Official WebsiteClick Here
!! Please Share !!

// Recent Posts //

Leave a Comment