Sarkari Jobs Updates

SAIL India Vacancy 2024 | सेल अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती, [ 314 पदों ] के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहाँ से करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SAIL India Vacancy 2024: सेल अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2024 ने 314 पदों के लिए नोटिफिकेशन अपने आधिकारिक वेबसाईट sailcareers.com पर जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी SAIL Recruitment 2024 का इंतजार कर रहे थे वो अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, SAIL Authority of India के द्वारा ऑनलाइन आवेदन 26 फ़रवरी 2024 से शुरू कर दिया गया है, जिसका अंतिम तिथि 18 मार्च 2024 तक निर्धारित किया गया है। जो योग्य इच्छुक अभ्यर्थी SAIL India Vacancy 2024 का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वो सेल अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2024 के अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें।

इस आर्टिकल में हम SAIL India Vacancy 2024 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- संक्षिप्त विवरण, महत्वपूर्ण तिथि, पदों की संख्या, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, वेतन, SAIL Vacancy 2024 का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? आदि।

इस आर्टिकल के अंत में SAIL India Vacancy 2024 आवेदन के लिए सभी Important Links दिए गए हैं। उस Direct Links से आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SAIL India Vacancy 2024

संक्षिप्त विवरण:

विज्ञापन संख्या 01/2024
भर्ती बोर्ड का नाम Steel Authority Of India Limited
कुल पदों की संख्या314
ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 26/02/2024
अंतिम तिथि 18/03/2024
आवेदन का प्रकार Online
हेल्प लाइन नंबर 0661–2523371
आधिकारिक वेबसाईटsailcareers.com

यह भी देखें >> Punjab Police Constable Recruitment 2024

महत्वपूर्ण तिथि

सेल अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2024 के द्वारा नोटिफिकेशन 22/02/2024 को जारी किया गया एवं ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 26 फरवरी 2024 तथा आवेदन का अंतिम तिथि 18 मार्च 2024 तक निर्धारित किया गया हैं।

विवरणतिथि
नोटिफिकेशन जारी की गई22/02/2024
ऑनलाइन आवेदन का आरंभ26 फरवरी 2024
आवेदन का अंतिम तिथि18 मार्च 2024

पदों की संख्या

SAIL India Vacancy 2024 की रिक्तियों का विवरण नीचे विस्तार में दी गई है, इसमें OCTT-METALLURGY, OCTT-ELECTRICAL, OCTT-MECHANICAL, OCTT-INSTRUMENTATION, OCTT-CIVIL, OCTT-CHEMICAL, OCTT-CERAMIC, OCTT-ELECTRONICS, OCTT-COMPUTER/IT
(for Mines only)
, OCTT-DRAUGHTSMAN के पद शामिल हैं।

OCTT-METALLURGY:

प्लांट/यूनिटरिक्तियाँSCSTOBCEWSURPwBDsESM
BSL10131141
BSP1231171
CFP11
DSP10212141
ISP9212131
RSP14321171 (OL)3
RDCIS11

OCTT-ELECTRICAL:

प्लांट/यूनिटरिक्तियाँSCSTOBCEWSURPwBDsESM
ASP211
BSL17151191 (ASD(M))3
BSP15141182
CFP11
ISP13313151 (HH)2
RSP8211131 (ASD(M))2
SRU812141

OCTT-MECHANICAL:

प्लांट/यूनिटरिक्तियाँSCSTOBCEWSURPwBDsESM
ASP312
BSL24363391 (LV)4
BSP3531023171 (LV)5
CFP211
DSP10212141 (OL)1
ISP18514261 (OL)3
RSP7111131 (OL)2
RDCIS11

OCTT-INSTRUMENTATION:

प्लांट/यूनिटरिक्तियाँSCSTOBCEWSURPwBDsESM
BSL51112
BSP523
ISP312
RSP4112

OCTT-CIVIL:

प्लांट/यूनिटरिक्तियाँSCSTOBCEWSURPwBDsESM
BSL211
BSP413
CFP11
ISP922141
RSP611131(HH)

OCTT-CHEMICAL:

प्लांट/यूनिटरिक्तियाँSCSTOBCEWSURPwBDsESM
BSL61113
BSP312
DSP51112
ISP411111

OCTT-CERAMIC

प्लांट/यूनिटरिक्तियाँSCSTOBCEWSURPwBDsESM
ISP22
RSP4112

OCTT-ELECTRONICS

प्लांट/यूनिटरिक्तियाँSCSTOBCEWSURPwBDsESM
BSL2111
BSP615

OCTT-COMPUTER/IT
(for Mines only)

प्लांट/यूनिटरिक्तियाँSCSTOBCEWSURPwBDsESM
BSL18342272
RSP22

OCTT-DRAUGHTSMAN

प्लांट/यूनिटरिक्तियाँSCSTOBCEWSURPwBDsESM
ISP22

आयु सीमा

यदि आयु सीमा की बात करें तो SAIL India Vacancy 2024 के सभी पदों के लिए आवेदन का न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई हैं। उम्र सीमा की गणना 18/03/2024 को मानक मान कर की जाएगी। अर्थात 18/03/2024 तक अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए।

न्यूनतम उम्र सीमाअधिकतम उम्र सीमा
18 वर्ष28 वर्ष

अधिकतम उम्र सीमा छूट के लिए भर्ती आयोग के नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ें।

आवेदन शुल्क

सेल अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को रुपये 500/- राशि का भुगतान करना होगा वहीं एससी/एसटी/पीडबी/ईएसएम/विभागीय को रुपये 200/- जमा करना होगा। आवेदन शुल्क Debit Card, Credit Card और Net Banking के माध्यम से कर सकते हैं.

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएसरुपये 500/-
एससी/एसटी/पीडबी/ईएसएम/विभागीयरुपये 200/-

शैक्षणिक योग्यता

SAIL india Vacancy 2024 के लिए इस प्रकार निर्धारित किया गया हैं।

SAIL Eligibility 2024

चयन प्रक्रिया

SAIL India Vacancy 2024 के लिए सर्वप्रथम अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा पास करना होगा जो की सीबीटी (CBT) पर आधारित होगा। इसमें कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। अभ्यर्थी को दिए गए समय-सीमा के अंदर प्रश्नों को हल करना होगा। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा (CBT) में उतिर्ण होंगे उनका SKILL TEST होगा जो की Qualifying Nature का होगा। अधिक जानकारी के लिए सेल अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2024 के द्वारा जारी नोटिफिकेशन को पढ़ें।

वेतन

जो अभ्यर्थी SAIL India Vacancy 2024 में चयनित होंगे उनको दो वर्ष का ट्रैनिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा जिसके लिए उन्हे पहले वर्ष मे Rs.16,100/- एवं दूसरे वर्ष में Rs.18,300/- राशि का भुगतान किया जाएगा। साथ ही साथ चिकित्सा सुविधा भी प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ें।

SAIL Sallery 2024

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

SAIL India Vacancy 2024 का आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सेल अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2024 के नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा। आवेदन करने की प्रक्रिया का विवरण नीचे विस्तार में दिया गया है ।

सर्वप्रथम अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाईट www.sailcareers.com पर जाना होगा, ऑनलाइन आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है ।

  • आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद इस प्रकार का पेज ओपन होगा ।
SAIL Login 2024

उसके बाद LogIn पर click करें।

SAIL Registeration 2024
  • Register Here पर click करें एवं आवश्यक जानकारी को भरें।
  • अपना फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें ।
  • अपना श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें ।
  • Final Submit पर क्लिक करने से पहले भरी गई जानकारियाँ को ध्यान से पढ़ें और फिर Submit करें ।
  • इस प्रकार SAIL india Vacancy 2024 का फॉर्म का भरने की प्रक्रिया पूर्ण हुई।
  • आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिन्ट कर के अपने पास रख लें ।

Important Links

Online Apply Click Here
Download NotificationClick Here
Official Websitesailcareers.com

SAIL India Vacancy 2024 का लास्ट डेट कब है?

सेल अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2024 के द्वारा नोटिफिकेशन 22/02/2024 को जारी किया गया एवं ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 26 फरवरी 2024 तथा आवेदन का अंतिम तिथि 18 मार्च 2024 तक निर्धारित किया गया हैं।

!! Please Share !!

// Recent Posts //

Leave a Comment