Sarkari Jobs Updates

30 पदों पर Rajasthan High Court JPA Recruitment 2024 नोटिफिकेशन जारी, यहाँ करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान हाई कोर्ट ने Junior Personal Assistant के 30 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, जो अभ्यर्थी Rajasthan High Court JPA Recruitment 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वे अब इस फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, भर्ती आयोग के द्वारा Rajasthan High Court JPA Recruitment 2024 का ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 09 फरवरी 2024 से कर दी हैं वहीं ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि की बात करें तो आयोग के द्वारा यह 09 मार्च 2024 तय की गई है, अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि से पहले कर लें ।

इस आर्टिकल में हमलोग में हमलोग Rajasthan High Court JPA Recruitment 2024 से संबंधित सभी जानकारियाँ जैसे – पद का नाम, कुल पदों की संख्या। आयु सीमा, पे – स्केल, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया और साथ-ही-साथ हमलोग यह भी देखेंगे की Rajasthan High Court JPA Recruitment 2024 का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, अंत में आपको Important Links दिए गए है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

Rajasthan High Court JPA Recruitment 2024
Rajasthan High Court JPA Recruitment 2024

Rajasthan High Court JPA Recruitment 2024 ( संक्षिप्त विवरण )

भर्ती बोर्ड का नाम राजस्थान हाई कोर्ट
विज्ञापन संख्या रा. उ. न्या.जो./परीक्षा प्रकोष्ठ/क. नि. स. /2024/145
रिक्त पद का नाम जूनियर पर्सनल अससिस्टेंट (हिन्दी)
कुल पदों की संख्या 30
आवेदन का मोड ऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 09 फरवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 09 मार्च 2024
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा
करने का अंतिम तिथि
10 मार्च 2024
जॉब स्थान राजस्थान
आधिकारिक वेबसाईट https://hcraj.nic.in/hcraj/

Rajasthan High Court JPA Recruitment 2024 ( कुल पदों की संख्या )

भर्ती आयोग ने राजस्थान हाई कोर्ट के जूनियर पर्सनल अससिस्टेंट (हिन्दी) के कुल 30 पदों पर रिक्तियाँ निकाली है जिसका विवरण नीचे दिया गया है –

पद का नाम कुल पदों की संख्या
जूनियर पर्सनल अससिस्टेंट (हिन्दी)30
Rajasthan High Court JPA Recruitment 2024

Rajasthan High Court JPA Recruitment 2024 ( शैक्षणिक योग्यता )

जूनियर पर्सनल अससिस्टेंट (हिन्दी) के पदों के लिए अभ्यर्थी को किसी भी संकाय से स्नातक की डिग्री में उत्तीर्ण होना चाहिए और साथ ही साथ कंप्युटर के बेसिक ऐप्लकैशन के बारे में जानकारी होनी चाहिए ।

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
जूनियर पर्सनल अससिस्टेंट (हिन्दी)किसी भी संकाय से स्नातक की डिग्री में उत्तीर्ण एवं बेसिक कंप्युटर के ज्ञान होनी चाहिए ।

आयु सीमा

भर्ती आयोग के द्वारा ऑनलाइन आवेदन की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष रखी गई हैं तथा आयु सीमा की गणना 01/01/2025 को मानक मनकर की जाएगी ।

न्यूनतम उम्र सीमा अधिकतम उम्र सीमा
18 वर्ष 40 वर्ष

यदि अधिकतम आयु सीमा छूट की बात करें विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग दी गई है जिसे नीचे दिया गया है । –

श्रेणी अधिकतम आयु सीमा में छूट
एससी / एसटी /ओबीसी /ईडब्ल्यूएस /सभी महिलायें 05 वर्ष
विधवा /डिवोर्स महिलायें कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं
डिफेंस पर्सनल 50 वर्ष

अधिक जानकारी ( उम्र सीमा में छूट के लिए ) आयोग के द्वारा दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़ें ।

पे स्केल ( वेतन )

  • राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती आयोग के द्वारा जूनियर पर्सनल अससिस्टेंट (हिन्दी) के पदों के लिए पहले दो वर्षों के लिए Rs.- 23,700/- प्रदान किया जाएगा।
  • परिवीक्षा काल ( Probation Period ) के उपरांत पे स्केल लेवल – 10 Rs. 33,800-1,06,700/- प्रति महिना प्रदान किया जाएगा ।

यह भी पढ़ें Supreme Court Law Clerk Vacancy 2024 इतने पदों पर होगी भर्ती

चयन प्रक्रिया

जूनियर पर्सनल अससिस्टेंट (हिन्दी) के चयन प्रक्रिया की बात करें तो सर्वप्रथम हिन्दी शॉर्ट्हैन्ड (Shorthand) की परीक्षा ली जाएगी उसके बाद Computer Test ली जाएगी इस परीक्षा में पास होने के बाद अभ्यर्थी का डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन किया जाएगा और अंततः सभी प्रक्रिया करने पूर्ण करने के बाद चिकित्सीय परीक्षण (Medical Test ) की जाएगी ।

  • हिन्दी शॉर्ट्हैन्ड स्टेनो टेस्ट
  • कंप्युटर टेस्ट (Speed and Efficiency Test)
  • डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन
  • चिकित्सीय परीक्षण (Medical)

आवेदन शुल्क

Rajasthan High Court JPA Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग/ ओबीसी / इबीसी (सिएल) और अलग राज्यों के लिए Rs. 750/- तथा ओबीसी/ इबीसी / ईडब्ल्यूएस(NCL)/ ईडब्ल्यूएस ( केवल राजस्थान ) के लिए Rs. 600/- तथा एस.सी/ एस.टी/ पी.डब्ल्यू.डी/ ई.एस.एम/ पी.एच / भूतपूर्व सर्विस मैन (केवल राजस्थान ) के लिए Rs. 450/- का निर्धारण किया गया हैं, जिसका विस्तृत विवरण नीचे दिया गया है –

श्रेणी आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग (अन्य राज्य ) Rs. 750/-
ओबीसी (अन्य राज्य ) Rs. 750/-
इबीसी (सिएल) (अन्य राज्य ) Rs. 750/-
ओबीसी ( केवल राजस्थान )Rs. 600/-
इबीसी ( केवल राजस्थान )Rs. 600/-
ईडब्ल्यूएस(NCL)( केवल राजस्थान )Rs. 600/-
ईडब्ल्यूएस ( केवल राजस्थान )Rs. 600/-
एससी ( केवल राजस्थान )Rs. 450/-
एसटी ( केवल राजस्थान )Rs. 450/-
ईएसएम ( केवल राजस्थान )Rs. 450/-
पीडब्ल्यूडी ( केवल राजस्थान )Rs. 450/-
पी.एच ( केवल राजस्थान )Rs. 450/-

ऑनलाइन आवेदन शुल्क अभ्यर्थी डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई आदि से कर सकते है ।

कैसे आवेदन Rajasthan High Court JPA Recruitment 2024 का करें?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम अभ्यर्थी को आयोग द्वारा दिया गया नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना है, नोटिफिकेशन अभ्यर्थी नीचे दिए गए Important Links से भी प्राप्त कर सकते हैं ।

  • नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद आपको Rajasthan High Court के आधिकारिक वेबसाईट https://hcraj.nic.in/hcraj/ पर जाना हैं ।
  • जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया, Recruitment बटन पर क्लिक करें, या नीचे Important Links में आपको डायरेक्ट लिंक Apply Online दिया गया है जिससे आप आसानी से आवेदन कर सकते है ।
Rajasthan High Court JPA Recruitment 2024
  • Recruitment बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जो इस प्रकार का होगा । तथा इसमे दिए गए Junior Personal Assistant (Hindi), 2024 पर क्लिक करें ।

ऊपर दिए गए Junior Personal Assistant (Hindi), 2024 लिंक पर क्लिक करने के बाद नीचे दिए गए Register Now पर लिक करें .

https://sarkarijobsupdates.com/wp-content/uploads/2024/02/Rajasthan-High-Court-JPA-Recruitment-2024-1.jpg
  • Register Now पर क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा इसमे मांगे गए सभी जानकारियाँ को भरें ।
 Rajasthan High Court JPA Recruitment 2024
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद Login करें और मांगे गए सभी जानकारियाँ को भरें ।
  • फिर आवश्यक सभी डॉक्युमेंट्स, फोटो, साइन को अपलोड करें ।
  • अपलोड की प्रक्रिया खत्म होने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें ।
  • और अंत में Final Submit पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म को जमा कर के अपने पास रख लें

सारांश

इस आर्टिकल में हमलोग Rajasthan High Court JPA Recruitment-2024से संबंधित सभी जानकारियाँ के साथ – साथ ऑनलाइन आवेदन कैसे करें की सभी प्रोसेस को जाना, आशा करता हु की rajasthan-high-court-jpa-recruitment-2024 के इस आर्टिकल से आपको निश्चित ही फायदा हुई होगी । इस आर्टिकल से संबंधित कोई सुझाव या प्रश्न के लिए नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अपना सुझाव या प्रश्न आवश्य पूछे ।

Important Links
Apply Online Click Here
Download NotificationClick Here
Official NotificationClick Here

Rajasthan High Court JPA Recruitment 2024 में कुल कितने पद है?

भर्ती आयोग ने राजस्थान हाई कोर्ट के जूनियर पर्सनल अससिस्टेंट (हिन्दी) के कुल 30 खाली पदों के लिए आवेदन मांगे है, जो भी इच्छुक योग्य अभ्यर्थी है इस पद के लिए आवेदन कर सकते है।

!! Please Share !!

// Recent Posts //

Leave a Comment