Sarkari Jobs Updates

jan soochna portal rajasthan : जन सूचना पोर्टल राजस्थान, राजस्थान के सभी योजनाओं की जानकारी यहाँ से पायें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

jan soochna portal rajasthan gov in, rajasthan jan soochna portal,


राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा जन सूचना पोर्टल राजस्थान का शुरुआत सितम्बर 2019 में की गई. जिसका उद्देश्य सरकार के द्वारा जारी सभी योजनाओ को एक जगह पर उपलब्ध कराना है, ताकि वहां के जनता को किसी भी योजना की जानकारी आसानी से मिल जाए. जन सुचना पोर्टल के मदद से राज्य के जितने भी योजना है, सभी को एक ही जगह उपलब्ध कराया जायेगा. जन सूचना पोर्टल Rajasthan अंतर्गत कुल 117 विभागों के कुल 341 योजनाओ को शामिल किया गया है, अर्थात इन सभी विभागों के अंतर्गत आने वाली सभी योजनाओ को जानकारी दी जाएगी.

Jan Soochna Portal Rajasthan को जब लांच नही किया गया था उस स्थिति में राजस्थानवासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था. उन्हें किसी भी प्रकार के योजनाओ की जानकारी पाने के लिए सूचना का अधिकार 2005 अधिनियम की धारा 4(2)  के तहत एक उस योजना से संबंधित विभाग को एक पत्र लिखना पड़ता था जिसका काफी लम्बे प्रोसेस होते थे. लेकिन यदि अभी की बात करें तो यह बहुत ही आसान हो गया है. ग्रामीण जनता के आसानी के लिए सरकार नें जन सूचना पोर्टल ऐप राजस्थान का निर्माण किया है. जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल से किसी भी योजना की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.

आज के इस आर्टिकल में जन सूचना पोर्टल राजस्थान से संबंधित सभी जानकारी जैसे : jan soochna portal rajasthan क्या है? इसका प्रयोग कैसे करें, अधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करें, पोर्टल के लाभ, पात्रता आदि। को साझा किया गया है.

इसके अतिरिक्त आने वाली सभी योजना (केंद्र की हो या राज्य की) का सभी जानकारी sarkarijobsupdates.com पर प्राप्त कर सकते है.

यह भी देखें >>

Table of Contents

Jan Soochna Portal Rajasthan Overview

आर्टिकल का प्रकार सरकारी योजना
पोर्टल का नाम जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2019
पोर्टल का उद्देश्य राजस्थान सरकार द्वारा चलाएजा रहे सभी योजना को एक जगह उपलब्ध कराना
पोर्टल का शुरुआत सितंबर 2019
पोर्टल का सम्बंधित राज्य Rajasthan
यह किस डिपार्टमेंट से संबन्धित हैसूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग,राजस्थान
वर्तमान स्थिति सक्रीय
इसका लाभ किसे मिलेगा राजस्थान के सभी ग्रामीण जनता
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
Helpline No 18001806127
Download App Linkhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.risl.jansoochna&hl=hi&gl=US
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://jansoochna.rajasthan.gov.in/

जन सूचना पोर्टल राजस्थान का उद्देश्य

पहले जब जन सूचना पोर्टल का शुरुआत नही हुआ था, उस स्थिति में वहां के निवासियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था. इसके बाद भी उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पाता था. इन्हीं सभी समस्याओ को समाधान करनें के लिए राजस्थान राज्य सरकार ने जन सूचना पोर्टल का आरम्भ किया. इस पोर्टल के माध्यम से ग्रामीण स्तर में निवास करने वाले लोग भी सरकार द्वारा विभिन्न जारी योजनाओ के बारे में जानकर उसका लाभ प्राप्त कर पा रहे है.

जन सूचना पोर्टल 2024 के लाभ

जन सुचना पोर्टल से विभिन्न प्रकार के लाभ देखने को मिले है, जिसका विवरण निचे दी गई है.

  • किसी भी प्रकार के योजना को जानने के लिए पहले उससे संबंधित विभाग के पास आरटीआई करना पड़ता था, जिसमें काफी लम्बे समय तक ग्रामीण जनता को इंतजार करना पड़ता था. परन्तु Jan Soochna Portal के आ जाने से ये बहुत हीkm समय में हो जा रहा है.
  • आजकल अधिकतम लोग के पास मोबाइल फ़ोन होता है, इसी को ध्यान रख कर जन सूचना पोर्टल ऐप राजस्थान को लांच किया गया. जिससे ग्रामीण जनता आसानी से इसका लाभ उठा पा रही है.
  • पहले के तुलना में भ्रष्टाचार पर रोक लगा है. पोर्टल पर जो भी जानकारी दिया जाता है वो पारदर्शी होता है, एवं सभी कोई इसका लाभ ले पता है.
  • जन सूचना पोर्टल Rajasthan को आ जाने से सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते.
  • इस पोर्टल के मदद से वहां के नागरिको को अपनी Responsibility को बढाया गया है, अर्थात वो अपने हक के लिए वे किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे. और उसका लाभ ले पाएंगे.

Jan Soochna Portal महत्वपूर्ण जानकारियां

राजस्थान जन सूचना पोर्टल की सहायता से आप आने वाली सभी योजनाओं की जानकारियां घर बैठे प्राप्त कर सकते है. यह सभी जानकारी अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 4(2) के तहत दी जाती है. Jan Soochna Portal या फिर जन सूचना ऐप के मदद से किसी भी प्रकार की जानकारियां को प्राप्त कर सकते है, इसके लिए आपको उस योजना के विकल्प पर क्लिक करना होता है, और उस योजना से सम्बंधित सभी जानकारी आप आसानी से प्राप्त कर सकते है. राजस्थान जन सूचना पोर्टल से जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको एसएसओ आईडी की जरूरत नहीं पड़ती और न ही राज्य सरकार के द्वारा इस पोर्टल का उपयोग करने के लिए कोइफ़ीस ली जाती है.

जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर योजनाओं में आवेदन के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

Jan Soochna Portal Rajasthan की यदि पात्रता की बात करें तो इस पोर्टल से लाभ केवल और केवल उन्हीं लोगो को मिलेगी जो की निचे दिये गए सभी योग्यता को पालन करते हो.

  • जो राजस्थान के निवासी हो.
  • राजस्थान के निवासी कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है. इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती.
  • विभिन्न योजनाओ के लिए योग्यता भी अलग-अलग होंगे.
  • किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिये गये योजना के निचे SOME USEFUL IMPORTANT LINK  पर जाकर चेक कर सकते है.
  • किसी भी विभाग के योजना के लिए उसपर क्लिक कर योग्यता को आसानी से चेक कर पाएंगे.

Jan Soochna Portal Rajasthan के अंतर्गत ये सभी विभाग आते है.

  • मेडिकल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग
  • अल्पसंख्यक विभाग
  • पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग
  • श्रम विभाग
  • विशेष योजनाएँ
  • राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम
  • उद्योग विभाग
  • महिला और बाल विकास विभाग
  • मत्स्य पालन विभाग
  • माध्यमिक शिक्षा
  • सूचना और जनसंपर्क विभाग
  • स्थानीय स्वशासन
  • राजस्थान राज्य परिवहन निगम
  • सैनिक कल्याण विभाग
  • कृषि विभाग

Jan Soochna Portal Rajasthan के मदद से योजना को कैसे देखें?

योजना को चेक करने के लिए आपको निचे दिये गये सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा, निचे दिये गये सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप किसी भी विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी योजना को आसानी से चेक कर पाएंगे.

  • सबसे पहले आपको Jan Soochna Portal Rajasthan के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, इसका डायरेक्ट लिंक निचे गया है. जहाँ से आप इसे आसानी से प्राप्त कर पाएंगे. वहां जाने के बा आपको कुछ इस प्रकार के पेज देखने को मिलेगा.
Jan Soochna Portal Rajasthan 2024  Homepage
Jan Soochna Portal Rajasthan 2024 Homepage
  • जैसे की दिये गये योजनाओं की जानकारी पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार का पेज देखेने को मिलेगा.
Jansoochna portal Eligibility Check 2024
Jansoochna portal Eligibility Check 2024
  • जैसे की दिये गये उपर्युक्त फोटो में दर्शाया गया है, जिस भी विभाग के योजनाओ का जानकारी लेना चाहते है, उस विभाग पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद आपको योजनाओ का list खुल जायेगा. आपको जिस भी योजना के बारे में जानकारी चाहिए उसे चयन करें.
  • चयन करने के बाद आपको पात्रता के नियम और उस आवश्यक दश्तावेज दिख जायेगा.

राजस्थान जन सूचना पोर्टल में योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

किसी भी योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निचे दिये गये सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले आपको Jan Soochna Portal Rajasthan के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, आवेदन का डायरेक्ट लिंक IMPORTANT LINKS के सेक्शन में निचे दिया गया है.
  • उसके बाद आपको  Apply Online In Any Schmes में पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको उस विभाग एवं उससे संबंधित योजना का चयन करना होगा जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते है.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने पात्रता के नियम, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन कहां करें, वेबसाइट का URL का सभी जानकारी खुल जायेगा.
  • दिये गये सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ें एवं पढने के बाद आपको प्राप्त लिंक पर क्लिक करें और अपना आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें.
  • मांगे जा रहे सभी जानकारियों को भरें.
  • मांगी जा रही फोटो को अपलोड करें, एवं Submit बटन पर क्लिक कर लें, इस प्रकार आपका योजना का ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हुई.

Jan Suchna Rajasthan लाभार्थियों से संबंधित जानकारियों को कैसे चेक करें?

  • योजनाओ से सम्बंधित कार्य को पता लगाने के लिए आपको Jan Soochna Portal Rajasthan के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, इसका डायरेक्ट Links निचे दिया गया है, जहाँ से क्लीक करने के बाद इसके डायरेक्ट वेबसाइट पर पहुच जायेंगे. जो की इस प्रकार का होगा.
Jansoochna portal Know Status 2024
  • दिये गये Click here for Schemes पर क्लिक करें और क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा.

Check-Jansoochna-Portal-Departments & Schemes-2024
Check Jansoochna Portal Departments & Schemes 2024
  • जिस भी विभाग के जानकारी चाहिए आपको दिए गये Departments पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद आपको जिस भी बारे में जानकारी के बारे में जानना चाहते उस पर क्लिक करें. और इस प्रकार आप अपना जानकारी को पीडीएफ में डाउनलोड भी कर सकते है.

Jan Soochna Portal Rajasthan के अंतर्गत योजनाओं की जानकारी (पहुंच)को कैसे प्राप्त करें?

योजनाओ से सम्बंधित कार्य को पता लगाने के लिए आपको Jan Soochna Portal Rajasthan के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, इसका डायरेक्ट Links निचे दिया गया है, जहाँ से क्लीक करने के बाद इसके डायरेक्ट वेबसाइट पर पहुच जायेंगे. जो की इस प्रकार का होगा.

Jansochna Portal for Schemne Penetration 2024
Jansochna Portal for Schemne Penetration 2024
  • दिये गये योजनाओं की पहुँच पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का पेज देखेने को मिलेगा.
Scheme penetration 20224
Scheme penetration 20224
  • उसके बाद अपना विभाग का चयन करें.
  • जिस योजना के बारे में जानकरी चाहिए उस पर क्लिक कर उसको चुने.
  • अंत में financial year का चयन कर लें. इस प्रकार आप अपनी योजनाओ से इसका जानकारी ले पाएंगे.

Jan Soochna Portal Rajasthan का शिकायत कैसे दर्ज करें?

  • इसके लिए आपको निचे दिये गये Important links में जाए वहां पर (LODGE YOUR GRIEVANCE) शिकायत दर्ज करें पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा.
Jansoochna-Portal-(LODGE YOUR-GRIEVANCE)
Jansoochna Portal (LODGE YOUR GRIEVANCE)
  • दिये गये शिकायत दर्ज करें पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा जो की इस प्रकार का होगा.
Rajasthan Sampark (Register grievance) 2024
Rajasthan Sampark (Register grievance) 2024
  • उसके बाद आपको Register grievance पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा.
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • शिकायतकर्ता का नाम दर्ज करें.
  • किस बारे में आपका शिकायत है, उसका विवरण को लिखें.
  • अपनी योजना से जुडी शिकायत का डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
  • उसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक कर दें.
  • इस प्रकार आपका शिकायत को सफलता पूर्वक रिकॉर्ड कर लिया गया.

Jan Soochna Portal Rajasthan पर शिकायत का स्टेटस को कैसे चेक करें.

  • इसके लिए आपको निचे दिये गये important links में VIEW GRIEVANCE STATUS पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा जहाँ पर शिकायत की स्थिति देखें  बटन पर क्लीक करें.
  • उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिस पर मांगे जा रहें grievance id जो की शिकायत दर्ज के समय मिली होगी को डालें.
  • अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को डालकर View बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप अपना शिकायत की स्थिति को जान पाएंगे.

राजस्थान जन सूचना पोर्टल मोबाइल ऐप को कैसे डाउनलोड करें?

  • इसके लिए आपको दिये गये Important Links में Download Jan Soochna Portal के बगल में Click Here बटन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद आपको जन सचना पोर्टल एप्प दिखाई देगा वहां से Install बटन पर क्लीक करें.
  • इस प्रक्रार आप जन सूचना पोर्टल मोबाइल एप्प को अपने मोबाइल फ़ोन पर आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे.

Jan Portal Rajasthan Jansoochna.rajasthan पर अपना फीडबैक कैसे दे?

  • फीडबैक देने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसका डायरेक्ट लिंक निचे के Important Links में दिये गये है. पर क्लीक करें
  • उसके बाद फीडबैक का एक नया पेज खुलेगा.
  • फीडबैक फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे की नाम, इमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि को डालें.
  • नीचे की सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका फीडबैक देने का प्रक्रिया समाप्त हुआ.

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर उपस्थित योजनाओं का लिस्ट

Schemes Link
COVID-19 InformationCLICK HERE
Social Security Pension BeneficiaryCLICK HERE
Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee ActCLICK HERE
SBM (Sanitation Beneficiaries)CLICK HERE
E-PanchayatCLICK HERE
Chief Minister Free Medicine and Diagnostic SchemeCLICK HERE
Ayushman Bharat-Mahatma Gandhi Rajasthan Swasthya BimaCLICK HERE
Right to Information (RTI)CLICK HERE
Shala DarpanCLICK HERE
Scholarship SchemeCLICK HERE
Palanhar Yojana and Beneficiaries InformationCLICK HERE
Procurement of Food Grain on Minimum Support Price (MSP)CLICK HERE
Forest Rights Act (FRA), Community Forest RightsCLICK HERE
Rajasthan Kisan Loan WaiverCLICK HERE
Public Distribution System (Ration)CLICK HERE
Forest Right Act (FRA), Community Forest RightsCLICK HERE
Copy of GirdawariCLICK HERE
E-Mitra Kiosks InformationCLICK HERE
State Resident Data Repository (SRDR)CLICK HERE
Mining and District Mineral Foundation Trust (DMFT)CLICK HERE
Labor Cardholder InformationCLICK HERE
Specially Abled Person InformationCLICK HERE
Information about Electricity UsersCLICK HERE
PM Kisan Samman Nidhi YojanaCLICK HERE
Electrical Inspectorate Department (EID)CLICK HERE
Revenue Department (Digital Sign Jamabandi)CLICK HERE
Litigation Information Tracking & Evaluation System (LITES)CLICK HERE
Sampark (Contact)CLICK HERE
Employment, Unemployment allowance statusCLICK HERE
Revenue Court Management System (RCMS)CLICK HERE
Raj Udyog MitraCLICK HERE
Rajasthan PoliceCLICK HERE
Administrative Reforms and Coordination DepartmentCLICK HERE
Society Registration Application (Co-operative)CLICK HERE
Local Self-Government DepartmentCLICK HERE
Artisan Registration Application InformationCLICK HERE
Weaver Registration Application InformationCLICK HERE
Legal Metrology Application InformationCLICK HERE
RIICO Commercial Water Connection ApplicationCLICK HERE
PHED Commercial Water Connection ApplicationCLICK HERE
Tourism Project Approval ApplicationCLICK HERE
Silicosis Patient Summary ReportCLICK HERE
e-Mitra+CLICK HERE
Rajasthan Skill & Livelihoods Development Corporation (RSLDC)CLICK HERE
Integrated Child Development ServicesCLICK HERE
Directorate of Women EmpowermentCLICK HERE
E-Way BillCLICK HERE
Local Self-Government DepartmentCLICK HERE
PWD Road Cutting Permission ApplicationCLICK HERE
MSME 1-6 Licenses Application InformationCLICK HERE
GST- Commercial Tax DepartmentCLICK HERE
Rajasthan Tax BoardCLICK HERE
Chief Electoral Officer RajasthanCLICK HERE
Animal HusbandryCLICK HERE
Department of HorticultureCLICK HERE
Department of AgricultureCLICK HERE
Local Self Government DepartmentCLICK HERE
Gopalan DepartmentCLICK HERE
State Insurance & Provident Fund DepartmentCLICK HERE
Higher & Technical EducationCLICK HERE
Tribal Area DevelopmentCLICK HERE
State Directorate of Revenue IntelligenceCLICK HERE
Excise DepartmentCLICK HERE
Chief Minister Small Scale Industry Promotion SchemeCLICK HERE
Department State Public Procurement PortalCLICK HERE
Devasthan DepartmentCLICK HERE
Directorate of AyurvedaCLICK HERE
Department of Treasuries & AccountsCLICK HERE
Social Justice ScholarshipCLICK HERE
Major Public Welfare Schemes Run By the Central / State GovernmentCLICK HERE
Pregnancy, Child Tracking & Health Services Management SystemCLICK HERE
License Renewal Application FormCLICK HERE
Departmental Scheme of Home Guards DepartmentCLICK HERE
Weavers Registration Application InformationCLICK HERE
Rajasthan Public Service CommissionCLICK HERE
Senior Citizen Pilgrimage SchemeCLICK HERE
Cowin-Check Your Nearest Vaccination Centre And Slots AvailabilityCLICK HERE

IMPORTANT LINKS

Jan Soochna Portal Rajasthan Official WebsiteCLICK HERE
Jan Soochna Portal Apply Online Any SchmesCLICK HERE
Jan Soochna Portal Yojana BeneficiariesCLICK HERE
Jan Soochna Portal Rajasthan योजनाओं की पात्रता देखेंCLICK HERE
Jan Soochna Portal Rajasthan योजनाओं की पहुँच देखेंCLICK HERE
Jan Soochna Portal Rajasthan पर शिकायत दर्ज करेंCLICK HERE
Jan Soochna Portal Rajasthan पर फीडबैक भेजें CLICK HERE
Jan Soochna Portal Rajasthan पोर्टल मोबाइल ऐपCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

Jan Soochna Portal Rajasthan संबंधित FAQ

जन सूचना पोर्टल क्या है?

यह एक ऐसा पोर्टल है जो राजस्थान सरकार के द्वारा अपने ग्रामीणों के मदद के लिए बनाया गया है, जिसकी मदद से राज्स्स्थान वासी सभी योजनाओ को एक जगह प्राप्त कर पाते है.

Rajasthan Jan Suchna Portal कब लॉन्च किया गया?

13 दिसम्बर 2019 को राजस्थान सरकार के द्वारा Rajasthan Jan Suchna Portal को लॉन्च किया गया.

!! Please Share !!

// Recent Posts //

Leave a Comment