Haryana Police Constable Vacancy 2024 का नोटिफिकेशन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा Official website पर अपलोड कर दी गई है जो अभ्यर्थी हरियाणा पुलिस वैकेंसी 2024 ऑनलाइन फॉर्म का इंतजार कर रहे थे उनका अब इंतजार खत्म क्योंकि भर्ती बोर्ड ने कुल 6,000 पदों (महिलायें एवं पुरुषों ) के लिए आवेदन मांगे है, इस फॉर्म का आवेदन 20 फरवरी 2024 से 21 मार्च 2024 तक निर्धारत की गई थी जिसको आगे बढ़ा कर 28 मार्च 2024 कर दी गई है.
इस आर्टिकल हम Haryana Police Vacancy 2024 Notification, Haryana Police Vacancy 2024 Online form date, Haryana Police Vacancy 2024 Last date, Haryana Police Vacancy 2024 Age limit, कुल पदों की संख्या, How to Apply Haryana Police Constable Vacancy 2024, Selection Process of Haryana police vacancy 2024, साथ-ही-साथ इस भर्ती से संबंधित FAQ भी देखेंगे, साथ-ही-साथ हम आपको आर्टिकल के अंत में Haryana Police Constable Vacancy 2024 से संबंधित डायरेक्ट लिंक दिए गए है जिससे आपको ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार का समस्या का सामना न करना पड़े ।
Table of Contents
ToggleHaryana Police Constable Vacancy 2024 Notification
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 12 फरवरी 2024 को अपने आधिकारिक वेबसाईट https://www.hssc.gov.in पर हरियाणा पुलिस वैकेंसी 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया जिसके अनुसार ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 20 फरवरी 2024 को की गई है, वही ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 21 मार्च 2024 को तय की गई थी, जिसको आगे बढ़ा कर 28 मार्च 2024 कर दी गई है. भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिए Haryana Police Constable Vacancy 2024 का ऑनलाइन आवेदन शुल्क रुपये 0/- रखा है। भर्ती से संबंधित जानकारी विस्तृत में नीचे दी गई है ।
संक्षिप्त विवरण
विज्ञापन संख्या | 01/2024 |
भर्ती बोर्ड का नाम | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग |
पद का नाम | पुलिस कॉन्स्टेबल |
आर्टिकल का नाम | हरियाणा पुलिस वैकेंसी 2024 |
आर्टिकल का प्रकार | सरकारी जॉब |
कुल पदों की संख्या | 6000 (पुरुष एवं महिलायें) |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
ऑनलाइन आवेदन का आरंभ | 20 फरवरी 2024 |
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि | 28 मार्च 2024 |
आधिकारिक वेबसाईट | https://www.hssc.gov.in |
कुल पदों की संख्या
यदि Haryana Police Constable Vacancy 2024 की कुल पदों की संख्या की बात करें तो भर्ती आयोग के द्वारा यह 6000 निर्धारित की गई है जिसमें से 5000 पदों की संख्या पुरुष कांस्टेबल (General Duty ) के लिए एवं 1000 पदों की संख्या महिला अभ्यर्थियों (General Duty ) के लिए तय की गई है । कुल पदों की रिक्तियाँ से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ नीचे दी गई है –
पुरुष कॉन्स्टेबल के लिए रिक्तियाँ
श्रेणी | रिक्तियाँ |
Gen | 1800 |
SC | 900 |
BCA | 700 |
BCB | 400 |
EWS | 500 |
ESM-GEN | 350 |
ESM-SC | 100 |
ESM-BCA | 100 |
ESM-BCB | 150 |
कुल | 5000 |
महिला कॉन्स्टेबल के लिए रिक्तियाँ
श्रेणी | रिक्तियाँ |
Gen | 360 |
SC | 180 |
BCA | 140 |
BCB | 80 |
EWS | 100 |
ESM-GEN | 70 |
ESM-SC | 20 |
ESM-BCA | 20 |
ESM-BCB | 30 |
कुल | 1000 |
महत्वपूर्ण तिथि
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा Haryana Police Constable Vacancy 2024 का ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 20 फरवरी 2024 को तय किया है वहीं ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 28 मार्च 2024 है, जो भी इच्छुक योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन आरंभ करना चाहते है Haryana Police Vacancy 2024 Last date से पहले कर लें । हरियाणा पुलिस वैकेंसी 2024 ऑनलाइन फॉर्म Date से संबंधित महत्वपूर्ण तिथि को नीचे टेबल फॉर्मेट में दिया गया है –
Events | Important Dates |
---|---|
Haryana Police Vacancy 2024 Notification date | 12 फरवरी 2024 |
Haryana Police Vacancy 2024 Online form date | 20 फरवरी 2024 |
Haryana Police Vacancy 2024 Last date | 28 मार्च 2024 |
शैक्षणिक योग्यता
Haryana Police Vacancy 2024 Official website के अनुसार अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा 10th में कम-से-कम हिन्दी या संस्कृत दोनों में से एक विषय होनी चाहिए ।
पद | शैक्षणिक योग्यता |
---|---|
पुलिस कॉन्स्टेबल | 10+2 (बारहवीं) उत्तीर्ण |
आयु-सीमा
यदि Haryana Police Vacancy 2024 Age limit की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष वहीं ऑनलाइन आवेदन का अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए, वहीं उम्र की गणना 01-02-2024 को मानक मान कर की जाएगी अर्थात अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष 01-02-2024 तक हो जानी चाहिए ।
पद का नाम | न्यूनतम उम्र | अधिकतम उम्र |
---|---|---|
पुलिस कॉन्स्टेबल | 18 वर्ष | 25 वर्ष |
आवेदन शुल्क
Haryana Police Constable Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के लिए रुपये 0/- जमा करना होगा अर्थात किसी भी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क जमा नहीं करनी होगी ।
Selection Process of Haryana police Constable vacancy 2024
यदि चयन प्रक्रिया की बात की जाए तो अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Measurement Test) (PMT)से गुजरना होगा जो अभ्यर्थी इसमें उत्तीर्ण होंगे उनका Physical Efficiency Test (PET) होगा उसके बाद ईन दोनों में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षण (Written Examination) लिया जाएगा और लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी का डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन ( Document Verification ) किया जाएगा और अंत में जो सभी स्टेजों की परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाएंगे उनका चिकित्सीय जांच परीक्षण (Medical Examination) की जाएगी । जिसका विवरण नीचे दी गई है ।
- शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Measurement Test) (PMT)
- शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test) (PET)
- लिखित परीक्षण (Written Examination)
- डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन ( Document Verification )
- चिकित्सीय जांच परीक्षण (Medical Examination)
How to Apply Haryana Police Constable Vacancy 2024
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी प्रोसेस स्टेप्स नीचे दिए गए है, आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के Haryana Police Constable Vacancy 2024का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है –
- सर्वप्रथम अभ्यर्थी को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाईट https://www.hssc.gov.in पर जाना होगा ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा ।
- पेज को ओपन होने के बाद Advt. No 1/2024 पर क्लिक करें या नीचे Apply Online पर क्लिक करें वहाँ क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा ।
- दिए गए Instruction को ध्यान से पढ़ें उसके बाद ऊपर दिए गए विकल्प को चुने और मांगी गई सभी आवश्यक जानकारीयों को भरें ।
- उसके बाद CET के समय भरे गए मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी पर OTP को Send कर के Verify करें ।
- OTP डालने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसपे आपसे User Id और Password मांग की जाएगी वहाँ पर User Id और Password को डाले, बता दे की आपका User Id और Password Email पर गया होगा वह से चेक करें और Login करें ।
- Login करने के बाद आपको Password Reset का विकल्प आएगा वहाँ से अपना पासवर्ड को चेंज करें ।
- उसके बाद Application Form के ऊपर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारिया को एक-एक कर के भरें ।
- सभी जानकारीयों को भरने के बाद आवेदन फॉर्म को प्रिन्ट करें और प्रिन्ट किए हुए फॉर्म के सभी पेजों पर बारी-बारी से हस्ताक्षर करें और फिर उसे पीडीएफ़ फॉर्मेट में कर के अपलोड करें ।
- अंत में आवेदन फॉर्म को प्रिन्ट कर के रख लें ।
Important Links
Download Extended Notification | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
1 thought on “Haryana Police Constable Vacancy 2024 | हरियाणा पुलिस कॉस्टेबल भर्ती 2024 नोटिफिकेशन (6,000 पद), इस डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन”