Sarkari Jobs Updates

Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 | सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती 2024 | [ 3000 पदों के लिए ] नोटिफिकेशन जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 : जो अभ्यर्थी Central Bank of India Apprentice Vacancy 2024 का इंतजार कर रहे थे उनके लिए सुनहरा अवसर क्योंकि भर्ती बोर्ड ने सीबीआई अप्रेंटिस वैकेंसी 2024 के लिए कुल 3000 पदों पर रिक्तियां मांगी है, Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 के लिए अभ्यर्थी को किसी भी विषय से स्नातक उत्तीर्ण होनी आवश्यक है, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अप्रेंटिस एप्लीकेशन फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन 21 फरवरी 2024 से शुरू की गई है, वहीं CBI Apprentice Online Form का अंतिम तिथि 06 मार्च 2024 तक निर्धारित की गई है । जो योग्य अभ्यर्थी सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अप्रेंटिस एप्लीकेशन फॉर्म का आवेदन करना चाहते है ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के आधिकारिक वेबसाईट centralbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

इस आर्टिलकल में हम Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 से संबंधित सभी जानकारियाँ जैसे-Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 का संक्षिप्त विवरण, महत्वपूर्ण तिथि, कुल पदों की संख्या, आवेदन शुल्क, आयु-सीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती 2024 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें आदि । अभ्यर्थी नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ कर Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024

Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 Notification

संक्षिप्त विवरण

विभाग सेंट्रल बैंक
पद का नाम अप्रेंटिस
कुल पदों की संख्या 3000
आयु-सीमा न्यूनतम 20 वर्ष
अधिकतम 28 वर्ष
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 21 मार्च 2024
आधिकारिक वेबसाईट centralbankofindia.co.in

महत्वपूर्ण तिथि

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा सीबीआई अप्रेंटिस वैकेंसी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन का शुरू 21 फरवरी 2024 से हो चुकी है, वहीं CBI Apprentice Online Form 2024 Last Date 21 मार्च 2024 को निर्धारित की गई है, इच्छुक योग्य अभ्यर्थी आवेदन के अंतिम तिथि से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन कर लें ताकि CBI Apprentice Online Form को भरने में किसी भी प्रकार का समस्या का सामना न करना पड़े । भर्ती बोर्ड के द्वारा Central Bank of India Apprentice Exam Date 10 मार्च 2024 को निर्धारित की गई है ।

EventsImportant Dates
ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 21-02-2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 06-03-2024
परीक्षा तिथि 10-03-2024 (संभावित)

उम्र सीमा

Important Dates of Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 : ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक का न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष एवं अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है । अभ्यर्थी का जन्म 01.04.1996 से 31.03.2004 के बीच होनी चाहिए । आयु सीमा का विवरण नीचे टेबल मे दी गई है ।

न्यूनतम उम्रअधिकतम उम्र
20 वर्ष 28 वर्ष

आयु सीमा में छूट

जो अभ्यर्थी आयु-सीमा में छूट चाहते है वो अपने केटेगरी के अनुसार Age Relaxation को देख सकते है जिसका विवरण नीचे विस्तार में दिया गया है ।

CategoryAge Relaxation
Scheduled Caste/Scheduled TribeBy 5 years
Other Backward Classes (Non-Creamy Layer)By 3 years
Persons with disabilitiesBy 10 years
Persons affected by 1984 riotsBy 5 years
Widows, divorced women, and women legally separated from their husbands who have not remarriedAge concession up to the age of 35 years for General/EWS, 38 years for OBC, and 40 years for SC/ST

कुल पदों की संख्या

यदि कुल पदों की संख्या की बात करें तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा Central Bank of India Apprentice vacancy 2024 के लिए 3000 पदों पर रिक्तियाँ निकाली गई है ।

रिक्त पदों की संख्या 3000

यह भी देखे >>>Haryana Police Constable Vacancy 2024

आवेदन शुल्क

सभी विभिन्न श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग निर्धारण किया गया है जिसमें पीडब्ल्यूबीडी के अभ्यर्थियों लिए रुपये 400/-+जीएसटी, एससी/एसटी/सभी महिलायें एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए रुपये 600/-+जीएसटी, एवं अन्य अभ्यर्थियों के लिए रुपये 800/-+जीएसटी है। जिसका विवरण नीचे दी गई है ।

CategoryApplication/Examination/Intimation Fees
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग Rs. 800/-+GST
एससी/एसटीRs. 600/-+GST
सभी महिलायेंRs. 600/-+GST
ईडब्ल्यूएस Rs. 600/-+GST
पीडब्ल्यूबीडी Rs. 400/-+GST

शैक्षणिक योग्यता

Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी संकाय से 31.03.2020 के बाद की स्नातक की डिग्री होनी चाहिए ।

शैक्षणिक योग्यता 31.03.2020. तक स्नातक उत्तीर्ण

स्टाइपेंड (वेतन)

यदि स्टाइपेंड की बात करें तो ग्रामीण, अर्ध-शहरी, शहरी, एवं मेट्रो क्षेत्र के लिए रुपये – 15000/- का निर्धारण किया गया है। जिसका विवरण नीचे टेबल में दिया गया है ।

क्षेत्र स्टाइपेंड
ग्रामीण/अर्ध-शहरी क्षेत्र Rs 15,000/-
शहरी क्षेत्र Rs 15,000/-
मेट्रो क्षेत्र Rs 15,000/-

चयन प्रक्रिया

Online Written Test (objective type)

Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 के चयन प्रक्रिया की बात करें तो सर्वप्रथम अभ्यर्थी का लिखित परीक्षा ली जाएगी जो की अब्जेक्टिव टाइप की होगी जिसमें निम्न विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

  • Quantitative
  • General English
  • Reasoning Aptitude
  • Computer Knowledge
  • Basic Retail Liability Products
  • Basic Retail Asset Products
  • Basic Investment Products
  • Basic Insurance Products

Local Language Proof

  • अभ्यर्थी को स्थानीय भाषा का ज्ञान होनी चाहिए ।
  • उम्मीदवार को अपनी VIII/X/XII या स्नातक स्तर की प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी जिसमें उसने अपना एक विषय स्थानीय भाषा में पढ़ा हो।

Appearing for Interview

उपर्युक्त दोनो स्टेजों को पास होने के बाद अभ्यर्थी का साक्षात्कार के लिए अपने नजदीकी सेंट्रल बैंक (nearest Central Bank of India’s Regional Office) बुलाया जाएगा ।

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती 2024 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 Notification को ध्यान से पढ़ें।
  • आधिकारिक वेबसाईट www.nats.education.gov.in (Apprenticeship Portal) पर जाए जो इस प्रकार का होगा ।

  • उसेक बाद यदि पहले से लॉगिन हो तो ठीक नहीं तो Student Login Register पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें, Student Register पर क्लिक करने के बाद इस प्रकार का पेज ओपन होगा ।
Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024
  • मांगी गई सभी डॉक्युमेंट्स को अपने पास रखे और मांगी गई सभी जानकारियाँ को भरें ।
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद Login करें और “Apprenticeship with Central Bank of India” देखे और “Apply” बटन पर क्लिक करें ।
  • उसके बाद आवेदन शुल्क को जमा करें ।
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद सभी मांगी आवश्यक जानकारी को भरें और अच्छे तरह से जांच कर ले की जो आपने जानकारी दी है वो सही हैं की नहीं उसके बाद Final Submit पर क्लिक करें ।
  • आवेदन फॉर्म को प्रिन्ट कर के अपने पास रख लें इस प्रकार आपका Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 का आवेदन कम्प्लीट हुआ ।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official website Click Here

Central Bank of India Apprentice Salary Per Month कितना मिलता है?

यदि स्टाइपेंड (Salary ) की बात करें तो ग्रामीण, अर्ध-शहरी, शहरी, एवं मेट्रो क्षेत्र के लिए रुपये – 15000/- का निर्धारण किया गया है।

!! Please Share !!

// Recent Posts //

1 thought on “Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 | सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती 2024 | [ 3000 पदों के लिए ] नोटिफिकेशन जारी”

Leave a Comment