Sarkari Jobs Updates

UPSSSC Forest Guard Result 2024 [701 पद ] यहाँ से करें डाउनलोड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जो अभ्यर्थी UPSSSC Forest Guard Result 2024 का इंतजार कर रहे थे उनका अब इंतजार करने का समय खत्म क्योंकि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड 2024 के 701 पदों के लिखित परीक्षा का परिणाम अपने आधिकारिक वेबसाईट upsssc.gov.in पर जारी कर दी है, जो अभ्यर्थी यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड/वन दरोगा  का परीक्षा में शामिल हुए थे वे अब अपना परिणाम आसानी से चेक कर सकते है ।

आपको बता दें की UPSSSC Forest Guard के लिए ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 17 अक्टूबर 2022 को हुआ था । भर्ती बोर्ड के द्वारा UPSSSC Forest Guard 2024 का शारीरिक परीक्षण 12 से लेकर 17 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश में आयोजित कराया गया था, एवं उत्तर प्रदेश वन दरोगा का रिजल्ट 02 मार्च 2024 को अपने आधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड कर दी गई है । शारीरिक परीक्षण के लिए कुल 1697 अभ्यर्थी को भर्ती आयोग के द्वारा बुलाया गया था, जिसमें से 1402 अभ्यर्थी शारीरिक मानक परीक्षण में सफल हुए एवं 101 अभ्यर्थी असफल हुए वहीं 194 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे ।

इस आर्टिकल में हम UPSSSC Forest Guard Result 2024 साथ-ही-साथ इसका प्रोसेस को भी जानेंगे। जिसका विवरण नीचे विस्तृत मे दी गई है। आर्टिकल के निचले हिस्से में आपको सुविधा के लिए Important Links भी दिए गए है जिससे आप अपना UPSSSC Forest Guard Result 2024 का पीडीएफ़ डाउनलोड कर पाएंगे ।

UPSSSC Forest Guard Result 2024

संक्षिप्त विवरण

भर्ती बोर्ड का नाम उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) 
पद का नाम उत्तर प्रदेश वन दरोगा
आर्टिकल का नाम रिजल्ट
कुल रिक्त पदों की संख्या 701
ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 17/10/2022
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथी 09/11/2023
परीक्षा की तिथि 30/04/2023
शारीरिक परीक्षण की तिथी 12-17 फरवरी 2024
शारीरिक परीक्षण की रिजल्ट जारी करने की तिथि 02 मार्च 2024
आधिकारिक वेबसाईट upsssc.gov.in

यह भी चेक करें >>UPSSSC VDO 2018 Exam Result 2024 जारी

रिक्त पदों की संख्या

यदि उत्तर प्रदेश वन रक्षक के कुल रिक्त पदों की संख्या की बात करें तो तो यह 701 निर्धारित की गई थी । जिसमें से सामान्य वर्ग के लिए 288 पद ईडब्ल्यूएस के लिए 70 पद ओबीसी के लिए 163 पद, एससी के लिय 160 पद, तथा एसटी के लिए 20 पद सम्मिलित है । जिसका विवरण नीचे दी गई है ।

वर्गपदों की संख्या
सामान्य288
ईडब्ल्यूएस70
ओबीसी163
एससी160
एसटी20
कुल पदों की संख्या 701

आयु-सीमा

UPSSSC Forest Guard 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन का न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष है। तथा उम्र सीमा की गणना 01/07/2022 को मानक मान कर की जाएगी ।

श्रेणी न्यूनतम उम्रअधिकतम उम्र
सामान्य21 वर्ष40 वर्ष
ईडब्ल्यूएस21 वर्ष40 वर्ष
ओबीसी21 वर्ष40 वर्ष
एससी21 वर्ष40 वर्ष
एसटी21 वर्ष40 वर्ष

शारीरिक परीक्षण

शारीरिक परीक्षण की बात करें तो पुरुषों के लिए ऊँचाई 163 सेंटीमीटर एवं महिलाओं के लिए 150 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है । यदि सीना की बात करें तो पुरुषों के लिए 84-89 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है ।

ऊँचाईऊँचाई सीना
पुरुष 163 सेंटीमीटर84-89 सेंटीमीटर
महिला150 सेंटीमीटर

UPSSSC Forest Guard Result 2024 कैसे डाउनलोड करें?

  • अपना परिणाम जानने के लिए अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
  • UPSSSC Forest Guard Result 2024 का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है आप वहाँ से भी जाके आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते है ।
  • आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा ।
UPSSSC Home Page
  • उपर्युक्त चित्रानुसार इंगित लिंक पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आप अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते है ।

Important Links

Download Result Click Here
Official Website Click Here

उत्तर प्रदेश वन दरोगा का रिजल्ट कब आएगा?

UPSSSC Forest Guard Result 2024 02 मार्च 2024 को आधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड कर दी गई है ।

!! Please Share !!

// Recent Posts //

Leave a Comment