Sarkari Jobs Updates

Bihar Police SI Mains Admit Card 2023 जारी जल्दी चेक करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जो अभ्यर्थी “Bihar Police SI Mains Admit Card 2023” का इंतजार कर रहे थे उनके लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना ने अपने आधिकारिक वेबसाईट पर इसका लिंक अपलोड कर दिया हैं, भर्ती आयोग के आनुसार मुख्य परीक्षा 25 फरवरी 2024 को पटना के विभिन्न सेंटरों पर करवाया जाएगा जो की दो पाली में होगा, प्रथम पाली 10:00 बजे पूर्वाहन से 12 :00 बजे मध्याहन तक तथा इसके लिए रेपोर्टिंग का टाइम 08:30 बजे पूर्वाहन निर्धारित किया गया हैं ।

वहीं द्वितीय पाली की बात करें तो यह 14:30 बजे अपराह्न से 16:30 बजे अपराह्न तक एवं इसके लिए परीक्षा केंद्र पर रेपोर्टिंग का टाइम 13:00 बजे अपराहन निर्धारित किया गया हैं । Bihar Police SI Mains Admit Card 2023 से संबंधित सभी जानकारियाँ जैसे मुख्य परीक्षा (Mains ) का तिथि, प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि, आदि से संबंधित जानकारियाँ नीचे दी गई हैं तथा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को आप नीचे प्राप्त कर सकते हैं जो की पीडीएफ़ में हैं ।

Bihar Police SI Mains Admit Card 2023 संक्षिप्त विवरण

भर्ती आयोग का नामबिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, ( पटना BPSSC )
विज्ञापन संख्या02/2023
पद का नामबिहार पुलिस सब-इन्स्पेक्टर
कुल पदों की संख्या1275
आवेदन करने का प्रकारऑनलाइन
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, शारीरिक जाँच परीक्षा, चिकित्सीय जांच
मुख्य परीक्षा की तिथि25/02/2024
जॉब स्थानबिहार
आधिकारिक वेबसाईटhttps://www.bpsc.bih.nic.in/

यह भी देखें – यूपी पुलिस के 60244 पदों का लिखित परीक्षा का तिथि जारी

Bihar Police SI Mains Admit Card 2023

Bihar Police SI Mains Admit Card 2023 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन आरंभ की तिथि05/10/2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि05/10/2023
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि05/10/2023
प्रारंभीक परीक्षा की प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि01/12/2023
प्रारंभीक परीक्षा की तिथि17/12/2023
प्रारंभीक परीक्षा का परिणाम घोषित की तिथि25/01/2024
मुख्य परीक्षा की प्रवेश पत्र जारी करनें की तिथि06/02/2024
मुख्य परीक्षा की तिथि25/02/2024

Bihar Police SI Mains Admit Card 2023 कुल पदों की संख्या

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना के द्वारा कुल 1275 पदों पर रिक्तियाँ निकाली गई थी जिसका विवरण नीचे दिया गया है –

श्रेणी कुल पदों की संख्या
एस. सी275
एस. टी16
ई. बी. सी238
बी. सी (II)107
महिला (BC)82
सामान्य (UR)441
आर्थिक रूप से कमजोर111
ट्रांसजेंडर5
कुल1275

Bihar Police SI Mains Admit Card 2023 चयन की प्रक्रिया

यदि चयन प्रक्रिया की बात करें तो इसमें सर्वप्रथम लिखित परीक्षा होती हैं जिसमे प्रारंभीक परीक्षा और मुख्य परीक्षा होती हैं, जो अभ्यर्थी प्रारंभीक लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं, उन्हे मुख्य परीक्षा मे शामिल होना होता हैं तत्पश्चात जो अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में भी उत्तीर्ण हो जाते हैं उनका शारीरिक परीक्षण होता हैं, शारीरिक परीक्षण में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मेरिट तैयार किया जाता हैं ।

  • लिखित परीक्षा ( प्रारंभीक & लिखित )
  • शारीरिक परीक्षा
  • चिकित्सीय जांच
  • मेरिट लिस्ट

Bihar Police SI Mains Admit Card 2023( प्रवेश पत्र )

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के द्वारा मुख्य (Mains ) परीक्षा की तिथि 25 फरवरी 2024 को निर्धारित की गई हैं , एवं वहीं मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र अभ्यर्थी 06 फरवरी 2024 से बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं , मुख्य परीक्षा को दो पालियों में लिया जाएगा प्रथम पाली प्रथम पाली 10:00 बजे पूर्वाहन से 12 :00 बजे मध्याहन तक होगा तथा इसके लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर रेपोर्टिंग का टाइम 08:30 बजे पूर्वाहन निर्धारित किया गया हैं । वहीं द्वितीय पाली की बात करें तो यह 14:30 बजे अपराह्न से 16:30 बजे अपराह्न तक होगा एवं इसके लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर रेपोर्टिंग का टाइम 13:00 बजे अपराहन निर्धारित किया गया हैं ।

परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर सम्मिलित होने के लिए उनके पास आयोग द्वारा जारी किया गया प्रवेश पत्र, एक फोटो पहचान पत्र जैसे की ( वोटर आई डी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, अथवा आधार कार्ड ) होना अनिवार्य हैं , अभ्यर्थी का Photo स्पष्ट नहीं हने के क्रम में उनको 2 फोटोग्राफ (2 माह के भीतर का खींचा हुआ होना चाहिए ) लेके जाना होगा ।

तिथि पाली परीक्षा अवधि (दो घंटा )रेपोर्टिंग समय
25/02/2024
प्रथम पाली
10:00 बजे पूर्वाहन से 12 :00 बजे मध्याहन तक
08:30 बजे पूर्वाहन

25/02/2024
द्वितय पाली
14:30 बजे अपराह्न से 16:30 बजे अपराह्न तक
13:00 बजे अपराहन

यह भी देखें UP Police Assistant Operator Exam Date

Bihar Police SI Mains Admit Card 2023 प्रवेश पत्र डाउनलोड कैसे करें?

जो भी अभ्यर्थी Bihar Police SI Mains Admit Card 2023 डाउनलोड करना चाहते हैं, उनके लिए भर्ती आयोग का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है । अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र नीचे दिए गए Steps को फॉलो कर के इसे डाउनलोड कर सकते हैं –

  • सर्वप्रथम अभ्यर्थी को भर्ती आयोग के आधिकारिक वेबसाईट https://www.bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा ।
  • आधिकारिक वेबसाईट का लिंक नीचे दिए गए हैं ।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको ” download this admit card ” पर क्लिक करना होगा ।
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा ।
  • वहाँ आप अपना Mobile no और DOB अथवा Registration no और DOB के द्वारा login कर लें और Download Admit Card पर क्लिक करें और उसे Download कर प्रिन्ट कर लें ।
Important Links
SI Mains Admit Card Download Click Here
SI Mains Exam Date NoticeClick Here
Download ResultClick Here
Download Admit CardClick Here
Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official NotificationClick Here
!! Please Share !!

// Recent Posts //

1 thought on “Bihar Police SI Mains Admit Card 2023 जारी जल्दी चेक करें”

Leave a Comment