Table of Contents
Toggle- UK Police SI Recruitment 2024
- UK Police SI Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
- संक्षिप्त विवरण
- UK Police SI Recruitment 2024 कुल पदों की संख्या
- UK Police SI Recruitment 2024 शैक्षणिक योग्यता
- UK Police SI Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथियाँ
- UK Police SI Recruitment 2024 आवेदन शुल्क
- UK Police SI Recruitment 2024 आयु सीमा
- UK Police SI Recruitment 2024 शारीरिक योग्यता(पुरुषों के लिए )
- UK Police SI Recruitment 2024 शारीरिक योग्यता(महिलाओं के लिए )
- यूके पुलिस एसआई भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया
- उत्तराखंड पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2024 का आवेदन कैसे करें?
UK Police SI Recruitment 2024
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा पर पुलिस सब-इन्स्पेक्टर के 222 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कीया गया हैं , जिसका आवेदन आरंभ करने की तिथि 31 जनवरी 2024 को निर्धारित की गई हैं ,वैसे अभ्यर्थी जो उत्तराखंड पुलिस सब -इन्स्पेक्टर बनने की इच्छुक हैं वे ऑनलाइन आवेदन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) के आधिकारिक वेबसाईट www.psc.uk.gov.in पर जाके आवेदन कर सकते हैं । UK Police SI के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 हैं ।
UK Police SI Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
उत्तरखंड पुलिस सब – इन्स्पेक्टर भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे – ऑनलाइन आवेदन की तिथि ,कुल पदों की संख्या , आवेदन शुल्क , शैक्षणिक योग्यता , आयु सीमा, शारीरिक योग्यता , मेडिकल टेस्ट , आवश्यक सभी डॉक्युमेंट्स ,लिखित परीक्षा , शारीरिक परीक्षा ,चयन प्रक्रिया , इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई हैं ।
संक्षिप्त विवरण
भर्ती आयोग का नाम | उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) |
पद नाम | उप-निरीक्षक(SI), अग्निशामक आधिकारी (Fire Officer ) , प्लाटून कमांडर (Platoon Commander ) |
कुल पदों की संख्या | 222 |
ऑनलाइन आवेदन का आरंभ की तिथि | 31 जनवरी 2024 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 20 फरवरी 2024 |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
वेतन | Rs – 44,900/- से Rs – 1,42,400 /-( लेवल – 7 ) |
आधिकारिक वेबसाईट | www.psc.uk.gov.in |
ऑनलाइन आवेदन शुल्क | Rs : 0/- |
UK Police SI Recruitment 2024 कुल पदों की संख्या
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा पर पुलिस सब-इन्स्पेक्टर के कुल 222 पदों की वैकन्सी निकाली गई हैं जिसका विवरण विस्तृत मे नीचे दी गई हैं ।
पदों का नाम | कुल पदों की संख्या |
सब इन्स्पेक्टर सिविल पुलिस | 65 |
सब-इन्स्पेक्टर इन्टेलिजन्स | 43 |
प्लाटून कमांडर (गुल्मनायक) | 89 |
फायर स्टेशन सेकंड ऑफिसर | 25 |
कुल पदों की संख्या | 222 |
UK Police SI Recruitment 2024 शैक्षणिक योग्यता
उत्तराखंड पुलिस सब-इन्स्पेक्टर भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो सब इन्स्पेक्टर सिविल पुलिस, सब-इन्स्पेक्टर इन्टेलिजन्स, प्लाटून कमांडर (गुल्मनायक) के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री होनी अनिवार्य हैं ।
फायर स्टेशन सेकंड ऑफिसर के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री (साइंस ) BSc. और साथ ही 6 महीने का कंप्युटर कोर्स सर्टिफिकेट होंना अनिवार्य हैं ।
पदों का नाम | शैक्षणिक योग्यता |
सब इन्स्पेक्टर सिविल पुलिस | बैचलर डिग्री |
सब-इन्स्पेक्टर इन्टेलिजन्स | बैचलर डिग्री |
प्लाटून कमांडर (गुल्मनायक) | बैचलर डिग्री |
फायर स्टेशन सेकंड ऑफिसर | बैचलर डिग्री (Science ) BSc, 6 Month Certificate Computer Course |
UK Police SI Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथियाँ
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा पर पुलिस सब-इन्स्पेक्टर भर्ती का नोटिफिकेशन 30 जनवरी 2024 को अपने आधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया था, वहीं आवेदन का आरंभ 31 जनवरी 2024 तथा ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 को निर्धारित की गई हैं ।
ऑनलाइन आवेदन का नोटिफिकेशन | 30 जनवरी 2024 |
ऑनलाइन आवेदन आरंभ करने की तिथि | 31 जनवरी 2024 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 20 फरवरी 2024 |
लिखित परीक्षा की तिथि | जल्द ही सूचित की जाएगी |
UK Police SI Recruitment 2024 आवेदन शुल्क
उत्तराखंड पुलिस सब-इन्स्पेक्टर भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन शुल्क Rs. : 0/– निर्धारित की गई हैं । वहीं अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग आदि से कर सकते हैं ।
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
सामान्य वर्ग | Rs. 0/- |
ओ.बी.सी | Rs. 0/- |
ई.डब्ल्यू.एस | Rs. 0/- |
एस. सी / एस. टी | Rs. 0/- |
UK Police SI Recruitment 2024 आयु सीमा
यदि आयु सीमा की बात की जाए तो ऑनलाइन आवेदन की न्यूनतम सीमा 21 वर्ष वहीं अधिकतम सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई हैं, तथा उम्र की सीमा की गणना 01/07/2024 को मानक मनकर की जाएगी ।
यदि आयु सीमा छूट की बात करें तो उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा सब इन्स्पेक्टर सिविल पुलिस, सब-इन्स्पेक्टर इन्टेलिजन्स , प्लाटून कमांडर (गुल्मनायक) , और फायर स्टेशन सेकंड ऑफिसर के भर्ती अधिनियम के अनुसार की जाएगी ।
ऑनलाइन आवेदन की न्यूनतम सीमा | 21 वर्ष |
ऑनलाइन आवेदन की अधिकतम सीमा | 28 वर्ष |
आयु की गणना का आधार | 01 जुलाई 2024 |
यह भी पढ़ें – UP Police SI Recruitment 2024
UK Police SI Recruitment 2024 शारीरिक योग्यता(पुरुषों के लिए )
कद ( Height ) | सामान्य -167.70 सेंटीमीटर एसटी- 160 सेंटीमीटर माउंटेन -162.60 सेंटीमीटर |
सीना ( Chest ) | सामान्य 78.8-83.8 सेंटीमीटर एसटी- 76.5-81.5 सेंटीमीटर माउंटेन – 76.5-81.5 सेंटीमीटर |
क्रिकेट बॉल थ्रो ( Cricket Ball Throw ) | 50 मीटर |
लंबी कूद ( Long Jump ) | 13 फिट |
चिनिंग अप ( Chinning Up ) | 05 बार |
दौड़ व चाल ( Running ) | 05 किलोमीटर 30 मिनट में |
दंड बैठक | 02 मिनट 30 सेकंड में 40 दण्ड 60 सेकेंड मे 50 बैठक |
UK Police SI Recruitment 2024 शारीरिक योग्यता(महिलाओं के लिए )
कद ( Height ) | सामान्य – 152 सेंटीमीटर एसटी – 147 सेंटीमीटर माउंटेन -147 सेंटीमीटर |
सीना ( Chest ) | NA |
क्रिकेट बॉल थ्रो ( Cricket Ball Throw ) | 20 मीटर |
लंबी कूद ( Long Jump ) | 08 फिट |
चिनिंग अप ( Chinning Up ) | NA |
दौड़ व चाल ( Running ) | 200 मीटर 40 सेकंड में |
दंड बैठक ( Dand Baithak ) | NA |
स्किपिंग (Skipping ) | 60 बार 1 मिनट में |
शटल रेस (25 * 4 ) | 29 सेकंड में |
यूके पुलिस एसआई भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया
ऊतराखंड पुलिस सब-इन्स्पेक्टर का चयन की प्रक्रिया निम्न स्टेजों मे कराई जाएगी –
- फिजिकल मीजरमेंट टेस्ट
- फीजीकल Efficiency टेस्ट
- लिखित परीक्षा
- डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन
- मेडिकल Examination
ये भी पढ़ें …Delhi Home guard Recruitment 2024
उत्तराखंड पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2024 का आवेदन कैसे करें?
- यूके पुलिस एसआई भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम अभ्यर्थी भर्ती आयोग द्वारा दिया गया नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें –
- उसके बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गए हैं ।
- उसके बाद Recruitment Notification बटन पर क्लिक करें ।
- Click Here पर क्लिक करने के बाद Registration फॉर्म खुल जाएगा फिर मांगी गई सभी जानकारीयां को भरें, भरने के बाद Registration फॉर्म को Submit करें।
- उसके बाद Login करें , Login करने के बाद Educational Details पर क्लिक करें और सभी मांगी गई जानकारियाँ को भरें ।
- उसके बाद Photo & Signature को अपलोड करें अपलोड करने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करें ।
- उसके बाद परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए Pay Now पर क्लिक करें और परीक्षा शुल्क जमा करें ।
- फिर Final Submit पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म को प्रिन्ट कर के अपने पास रख लें ।
Important Links |
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
उत्तराखंड सब-इन्स्पेक्टर 2024 की आयु सीमा कितनी हैं?
यदि आयु सीमा की बात की जाए तो ऑनलाइन आवेदन की न्यूनतम सीमा 21 वर्ष वहीं अधिकतम सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई हैं, तथा उम्र की सीमा की गणना 01/07/2024 को मानक मनकर की जाएगी ।
उत्तराखंड सब-इन्स्पेक्टर 2024 का परीक्षा शुल्क कितनी हैं?
उत्तराखंड पुलिस सब-इन्स्पेक्टर भर्ती 2024 के ऑनलाइन परीक्षा शुल्क Rs. : 0/- निर्धारित की गई हैं ।
उत्तराखंड पुलिस सब-इन्स्पेक्टर भर्ती 2024 का वेतन कितना होगा?
उत्तराखंड पुलिस सब-इन्स्पेक्टर का मासिक वेतन Rs – 44,900/- से Rs – 1,42,400 /-( लेवल – 7 ) निर्धारित की गई हैं।
यूके पुलिस एसआई भर्ती 2024 में Running कितना हैं?
यदि यूके पुलिस एसआई भर्ती 2024 की रनिंग बात करें तो पुरुषों के लिए 05 किलोमीटर 30 मिनट में एवं महिलाओं के लिए 200 मीटर 40 सेकंड में हैं ।
यूके पुलिस एसआई भर्ती 2024 में कितने पदों पर भर्ती होंगी?
यदि यूके पुलिस एसआई भर्ती 2024 की बात करें तो इसके कुल 222 पदों पर भर्ती होंगी जिसमें सब इन्स्पेक्टर सिविल पुलिस , सब-इन्स्पेक्टर इन्टेलिजन्स , प्लाटून कमांडर (गुल्मनायक), फायर स्टेशन सेकंड ऑफिसर सम्मिलित हैं ।
3 thoughts on “UK Police SI Recruitment 2024 [Re-Open] | उत्तराखंड पुलिस एसआई की, [222 पदों] के लिए नोटिफिकेशन जारी”