UP Police Exam Date का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस की लिखित परीक्षा का तिथि निर्धारित कर दी गई हैं , जो की17 फरवरी एवं 18 फरवरी 2024 को होगी।
UP Police Exam Date , प्रवेश पत्र , तथा यूपी पुलिस से संबंधित सभी जानकारीयां नीचे दी गई हैं –
उत्तर प्रदेश पूलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा ऑनलाइन आवेदन आरंभ 18 दिसम्बर 2023 को एवं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 को निर्धारित की थी ।
अभ्यर्थी लिखित परीक्षा का नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश पूलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के आधिकारिक वेबसाईट से प्राप्त कर सकते हैं ।
Table of Contents
ToggleUP Police Exam Date संक्षिप्त विवरण
भर्ती बोर्ड का नाम | उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड |
कुल पदों की संख्या | 60244 पद |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
ऑनलाइन आवेदन की आरंभ की तिथि | 18 दिसम्बर 2023 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 31 दिसम्बर 2023 |
नौकरी स्थान | उत्तर प्रदेश |
आधिकारिक वेबसाईट | https://uppbpb.gov.in |
UP Police Exam Date कुल पदों की संख्या
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के द्वार कुल पदों की संख्या 60244 निर्धारित की गई हैं , एवं अलग – अलग श्रेणी के लिए अलग – अलग आरक्षित की गई हैं , यदि सामान्य श्रेणी की बात करें तो यह 24102 ओबीसी के लिए 16264 अनुसूचित जाति के लिए 12650 , अनुसूचित जनजाति के लिए 1204 एवं ईडब्ल्यूएस के लिए कुल 6024 पदों की प्रावधान की गई हैं, जिसका विवरण नीचे दिए गए हैं –
श्रेणी का नाम | पदों की संख्या |
सामान्य | 24102 |
ओबीसी | 16264 |
अनुसूचित जाति (SC) | 12650 |
अनुसूचीत जनजाति (ST) | 1204 |
ई डब्ल्यू एस | 60244 |
कुल पदों की संख्या | 60244 |
UP Police Exam Date उम्र सीमा
यदि उम्र सीमा की बात करें तो उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष तथा महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई हैं , आयु सीमा मे छूट उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के निर्धारित मापदंडों के अनुसार की जाएगी ।
एवं उम्र सीमा की गणना 01/07/2023 को मानक मानकर की जाएगी ।
न्यूनतम उम्र सीमा (पुरुष ) | 18 वर्ष |
अधिकतम उम्र सीमा (पुरुष ) | 25 वर्ष |
न्यूनतम उम्र सीमा (महिला ) | 18 वर्ष |
अधिकतम उम्र सीमा ( महिला ) | 28 वर्ष |
UP Police Exam Date शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा 10th एवं 12th पास होना चाहिए ।
आवेदन शुल्क
ऑनलाइन आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य/एससी /एसटी को Rs. 400 निर्धारित की गई हैं जिसे अभ्यर्थी डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग अथवा यूपीआई के माध्यम कर सकते हैं ।
शारीरिक योग्यता
/केटेगरी | पुरुष सामान्य/ओबीसी/एससी | पुरुष एसटी | महिला सामान्य/ओबीसी/एससी | महिला एसटी |
हाइट | 168 सेंटीमीटर | 160 सेंटीमीटर | 152 सेंटीमीटर | 147 सेंटीमीटर |
चेस्ट | 79-84 सेंटीमीटर | 77-82 सेंटीमीटर | N/A | N/A |
रनिंग | 4.8 KM 25 मिनट में | 2.4 KM 14 मिनट में |
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करें एवं “APPLY Online” पर क्लिक करें ।
- जो भी जानकारी मांगी गई हैं उसे अच्छे से भरें ।
- मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद “Submit & Next ” पर क्लिक करें ।
- अपने मोबाईल को चेक करें वहाँ पर “OTP” आया होगा उसे Verify करें ।
- Verify करने के बाद Login करें ।
- लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें ।
- फिर Photo (20KB-50KB) , Signature (05KB-20KB), Documents (20KB-100KB) अपलोड करें ।
- उसके बाद फाइनल Submit कर दें आपका आवेदन हो गया और इस पीडीएफ़ को प्रिन्ट कर के रख लें।
Important Links |
Download Exam Notice | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
2 thoughts on “UP Police Exam Date : यूपी पुलिस के 60244 पदों का लिखित परीक्षा का तिथि जारी , जानिए पूरी जानकारी”