Sarkari Jobs Updates

RPSC Senior Teacher Online Form 2024 जल्दी करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPSC Senior Teacher Online Form 2024

राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा संस्कृत शिक्षा विभाग में कुल 347 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं जिसमें 6 विभिन्न विषयों – संस्कृत, हिन्दी , इंग्लिश , सामाजिक विज्ञान , गणित , और विज्ञान शामिल हैं , योग्य अभ्यर्थी जो राजस्थान राज्य मे शिक्षक बनने को सोच रहें हैं वे इस फॉर्म को भर सकते हैं।

Rajasthan RPSC Senior Teacher Vacancy (2024) का ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 06 फरवरी 2024 से कीया जाएगा और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 06 मार्च 2024 को निर्धारित की गई हैं, इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पहले इस फॉर्म को भर लें ।

RPSC Senior Teacher Online Form 2024 नोटिफिकेशन

Rajasthan RPSC Senior Teacher Vacancy (2024) से संबंधित सभी जानकारियाँ जैसे – कुल पदों की संख्या, महत्वपूर्ण तिथि , आवेदन शुल्क ,आयु सीमा ,शैक्षणिक योग्यता , पे स्केल , जरूरी सभी डॉक्युमेंट्स , चयन प्रक्रिया ,और ऑनलाइन आवेदन कैसे करें जैसे का सभी विवरण नीचे दिया गया हैं , नीचे कुछ Important Links दिए गए हैं जिसमें आपको Online Apply , Notification और Official Website हैं , उसपर एक क्लिक से आप डायरेक्ट उसके website तक पहुँच सकते हैं ।

RPSC Senior Teacher Online Form 2024

RPSC Senior Teacher Online Form 2024 संक्षिप्त जानकारियाँ

भर्ती आयोग का नाम राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC )
पद का नाम सीनियर टीचर (2nd ग्रेड )
कुल पदों की संख्या 347
नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि 21 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन करने का आरंभ 06 फरवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 06 मार्च 2024
आवेदन का मोड ऑनलाइन
ग्रेड पे 4200
जॉब स्थान राजस्थान
आधिकारिक वेबसाईट https://rpsc.rajasthan.gov.in/

RPSC Senior Teacher Online Form 2024 (भर्ती डिटेल्स)

राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा संस्कृत शिक्षा विभाग में कुल 347 पदों पर भर्ती होने वाली हैं, इसमें 6 विषयों के लिए भर्ती की जाएगी जो की हैं – संस्कृत, हिन्दी , इंग्लिश , सामाजिक विज्ञान , गणित , और विज्ञान रिक्त पदों का विवरण नीचे दिया गया हैं –

विषयों का नाम कुल पदों की संख्या
संस्कृत 79
इंग्लिश 49
गणित 68
हिन्दी 39
सामाजिक विज्ञान 65
विज्ञान 47
कुल पदों की संख्या 347

RPSC Senior Teacher Online Form 2024 (महत्वपूर्ण तिथियाँ)

भर्ती आयोग के द्वारा RPSC Senior Teacher Online Form 2024 का नोटिफिकेशन 31 जनवरी 2024 को अपने आधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड कीया गया जिसमें ऑनलाइन आवेदन का प्रारंभ 06 फरवरी 2024 तथा ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 06 मार्च 2024 हैं , इसका विवरण नीचे दिया गया हैं –

नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि 31 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 06 फरवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 06 मार्च 2024
परीक्षा का तिथि जल्द ही सूचित कीया जाएगा

RPSC Senior Teacher Online Form 2024 (आवेदन शुल्क )

RPSC ने Sanskrit Department 2nd Grade Teacher के लिए सामान्य और Other राज्य के निवासियों के लिए ओ चाहे जिस भी केटेगरी से संबंधित हो का आवेदन शुल्क Rs-600/- वहीं ई. डब्ल्यू. एस/ओ. बी. सी/बी.सी. के लिए Rs-400/- तथा एस. सी/एस. टी के लिए Rs-400/- निर्धारित की हैं ।

अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते हैं ।

श्रेणी आवेदन शुल्क
सामान्य/अन्य राज्य के सभी अभ्यर्थी Rs-600/-
ई. डब्ल्यू. एस/ओ. बी. सी/बी.सीRs-400/-
एस. सी/एस. टी Rs-400/-

उम्र सीमा

  • यदि उम्र सीमा की बात करें तो भर्ती आयोग ने ऑनलाइन आवेदन का न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष रखी हैं, तथा सभी भिन्न – भिन्न वर्गों के लिए भिन्न – भिन्न अधिकतम सीमा निर्धारित की गई हैं ,जैसे की सामान्य वर्ग़ के लिएअधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष ।
  • सामान्य वर्ग के महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी B
  • वैसे पुरुष अभ्यर्थी जो राजस्थान राज्य के मूल निवासी हैं और वे ई. डब्ल्यू. एस , अन्य पिछड़ा वर्ग , अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , एवं सहरिया वर्ग से संबंध रखते हैं, को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट का प्रावधान हैं ।
  • वहीं वैसे महिला अभ्यर्थी जो राजस्थान राज्य के मूल निवासी हैं और वे ई. डब्ल्यू. एस , अन्य पिछड़ा वर्ग , अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , एवं सहरिया वर्ग से संबंध रखते हैं, को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट का प्रावधान हैं ।
  • विधवाओं, विवाह -विच्छिन और तलकशुदा महिलाओ के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं हैं ।

शैक्षणिक योग्यता

राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा Sanskrit Department 2nd Grade Teacher के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से अपने संबंधित विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं तथा वैसे अभ्यर्थी भी इस पद के लिए योग्य हैं जो अंतिम वर्ष की परीक्षा मे सम्मिलित होने वाले हो या हुए हो , एवं सभी अभ्यर्थियों के पास बी. एड या उसके समकक्ष का डिग्री होना अनिवार्य हैं ।

संस्कृत स्नातक संस्कृत में + B.Ed.
हिन्दी स्नातक हिन्दी में + B.Ed.
इंग्लिश स्नातक इंग्लिश में+ B.Ed.
गणित स्नातक गणित में+ B.Ed.
सामाजिक विज्ञान स्नातक सामाजिक विज्ञान में+ B.Ed.
विज्ञान स्नातक विज्ञान में + B.Ed.

आवश्यक डॉक्युमेंट्स

RPSC Senior Teacher Online Form 2024 के ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्न दिए गए आवश्यक डॉक्युमेंट्स होने चाहिए ।

  • 10th का अंक प्रमाण पत्र
  • 12th का अंक प्रमाण पत्र
  • स्नातक का अंक प्रमाण पत्र
  • बी. एड का अंक प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र ( यदि आवश्यक हो )
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • एक सक्रिय मोबाईल नंबर
  • ईमेल आई डी
  • सिग्नेचर

यह भी देखें यूके पुलिस एसआई भर्ती 2024,222 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

चयन की प्रक्रिया

RPSC Senior Teacher Online Form 2024 के चयन 3 स्टेजों मे की जाएगी जिसमे पहले स्टेज में लिखित परीक्षा ली जाएगी वहीं , जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा मे उतिर्ण हो जाएंगे उनको डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा और जो अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में भी उतिर्ण हो जाएंगे उनको अंतिम स्टेज से यानि सक्षतकार लिया जाएगा और अंत में जो अभ्यर्थी ईन तीनों प्रक्रियाओं में उत्तीर्ण हो जाएंगे वो शिक्षक बन जाएंगे ।

  • लिखित परीक्षा
  • डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन
  • सक्षतकार

RPSC Senior Teacher Online Form 2024 परीक्षा का पैटर्न

RPSC Senior Teacher Online Form 2024 की लिखित परीक्षा दो पेपरों में कराया जाएगा जिसमे से पहला पेपर में कुल प्रश्नों क संख्या 100 होगी तथा कुल अंक 200 होगा अर्थात प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक दिए जाएंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 (एक तिहाई ) अंक काट लिए जाएंगे एवं इसके लिए कुल 2 घंटा का समय दिया जाएगा , सभी प्रश्न अब्जेक्टिव टाइप के होंगे ।

For the Post of Senior Teacher ( Paper – I )

विषय प्रश्नों की संख्या अंक
Geographical, Historical, Cultural and general knowledge of Rajasthan 4080
Current Affairs of Rajasthan 1020
General Knowledge of World and India 30 60
Educational Psychology 20 40
Total ( कुल ) 100200

A. For the Post of Senior Teacher (Sanskrit) ( Paper – II )

RPSC Senior Teacher Online Form 2024 के यदि ( Paper – II ) की बात करें तो इसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसका कुल अंक 300 होगा अर्थात प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के होंगे और इसके लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटा 30 मिनट का कुल समय मिलेगा ।

विषय प्रश्नों की संख्या अंक
Knowledge of Praveshika and Varistha Upadhyaya standard about relevant subject matter 90180
Knowledge of Shastri standard about relevant subject matter. 4080
Teaching method of relevant subject 20 40
Total 150300

B. A. For the Post of Senior Teacher (Other than Sanskrit) ( Paper – II )

RPSC Senior Teacher Online Form 2024 के यदि ( Paper – II ) की बात करें तो इसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसका कुल अंक 300 होगा अर्थात प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के होंगे और इसके लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटा 30 मिनट का कुल समय मिलेगा ।

विषय प्रश्नों की संख्या अंक
Knowledge of Secondary and Senior secondary standard about relevant Subject Matter 90180
Knowledge of Graduate Standard about relevant Subject matter 2040
Teaching method of relevant Subject 2040
Total 150 300

RPSC Senior Teacher Online Form 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं

  • सर्वप्रथम अभ्यर्थी आयोग के द्वारा दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढे और उसके बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए जिसका लिंक नीचे दिया गया हैं ।
  • उसके बाद Apply Online Link को क्लिक करें, उसके बाद Recruitment Portal का चयन करें तथा One Time Registration करें ।
  • उसके बाद मांगी गई सभी जानकारियों को भरें ।
  • सभी जानकारीयों को भरने के बाद डॉक्युमेंट्स , पासपोर्ट साइज़ Photo और हस्ताक्षर को अपलोड कर Continue or Next पर क्लिक करें ।
  • सभी डॉक्युमेंट्स को अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें ।
  • सभी जानकारियाँ को को भरने के बाद Submit पर क्लिक करें , और आवेदन का एक प्रति प्रिन्ट कर के रख लें ।
Important Links
Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

RPSC Senior Teacher Online Form 2024 का ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि क्या हैं?

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 06 मार्च 2024 निर्धारित की गई हैं , तथा इसका आवेदन का आरंभ 06 फरवरी 2024 हैं ।

RPSC Senior Teacher Online Form 2024 का आयु सीमा कितनी हैं?

इसका न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष हैं ।

!! Please Share !!

// Recent Posts //

2 thoughts on “RPSC Senior Teacher Online Form 2024 जल्दी करें आवेदन”

Leave a Comment