Sarkari Jobs Updates

Rajasthan PTET 2024 Syllabus | राजस्थान पीटीईटी सिलेबस और हिन्दी में यहां देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan PTET 2024 Syllabus : यदि आप राजस्थान पीटीईटी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिए है, या करने वाले है, तो आपको अभी से ही इसके लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए यह आवश्यक होता है, की उसके परीक्षा पैटर्न एवं उसके सिलेबस को ध्यान से देखा जाए। Rajasthan PTET 2024 को राजस्थान वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा के द्वारा संचालित की जाती है। इसके अंतर्गत 2 वर्ष का बी. एड और 4 वर्ष का इंटीग्रेटेड बी. एड/बी.एससी बी.एड कोर्स सम्मिलित है।

VMOU के द्वारा PTET 2024 form date Rajasthan के लिए ऑनलाइन आवेदन का शुरुवात 06 मार्च 2024 से हुआ, एवं आवेदक अपना फॉर्म आवेदन की अंतिम तिथि अर्थात 15 अप्रैल 2024 से पहले-पहले कर लें, ताकि किसी भी प्रकार का समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको PTET 2024 Syllabus से संबंधित सभी जानकारी जैसे- PTET 2024 Form Date, परीक्षा पैटर्न, VMOU PTET Syllabus 2024 आदि के बारे में विस्तार से बताया है। साथ-ही-साथ हमने PTET Syllabus 2024 in Hindi Pdf Download के सभी स्टेप्स को बताया है, पीडीएफ़ का डायरेक्ट लिंक Important Links में दिया गया है, आप वहाँ से भी आप Rajasthan PTET 2024 Syllabus को डाउनलोड कर पाएंगे।

Rajasthan PTET 2024 Syllabus
Rajasthan PTET 2024 Syllabus

Rajasthan PTET 2024 Syllabus Overview

आर्टिकल का प्रकार सिलेबस
परीक्षा कराने वाली संस्था वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU)
ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होगा 06 मार्च 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024
परीक्षा की तिथि 09 जून 2024
परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाईट ptetvmou2024.com

यह भी देखें>>Railway Protection Force (RPF) Syllabus 2024 | रेलवे आरपीएफ का सिलेबस क्या है?

Rajasthan PTET 2024 Syllabus Exam Pattern

हमलोग जानते है, की किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उसके परीक्षा पैटर्न को जानना आवश्यक है, यदि आप इस आर्टिकल को अभी भी पढ़ रहे है, तो यह निश्चित है की आप PTET 2024 Syllabus को लेकर सिरियस है। आपको बता दे की Rajasthan PTET Syllabus 2024 के तहत सर्वप्रथम आपको लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। जो की वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। जो अभ्यर्थी इस लिखित परीक्षा को पास कर जाएंगे उनको उनके रैंक के अनुसार कॉलेज में प्रवेश करने का मौका मिलेगा।

Rajasthan PTET 2024 Syllabus के अंतर्गत होने वाली लिखित परीक्षा की बात करें तो इसमें 4 भागों से कुल 200 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर पर आपको 3 अंक दिए जाएंगे इस प्रकार इसके लिए कुल अंक 600 होंगे। सभी 4 भागों में से प्रत्येक में से कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। आपके सुविधा को देखते हुए पीटीईटी पाठ्यक्रम 2024 हिंदी में दिया गया है।

विषय कुल प्रश्नों की संख्या कुल अंक
मानसिक क्षमता (Mental Ability)50150
शिक्षण दृष्टिकोण और योग्यता परीक्षण (Teaching Attitude & Aptitude Test)50150
सामान्य जागरूकता (General Awareness)50150
भाषा कुशलता (हिंदी या अंग्रेजी) ( Language Proficiency)50150
कुल200600

PTET Syllabus 2024 in Hindi Pdf Download

Rajasthan PTET 2024 Syllabus के लिए आपको नीचे के सभी विषयों को ध्यान पूर्वक देखना आवश्यक होगा, सबसे पहले आपको अपना उन चैप्टर को ध्यान से पढ़ना होगा जो की बहुत ही कमजोर है, उसके बाद जैसे-जैसे आप अपना सिलेबस को खत्म करते जाएंगे उतना ही आपको अपने आप पर आत्मविश्वास नजर आएगा।

सभी विषयों का विवरण Subject wise नीचे दिए गए है, इसे ध्यान से देखें।

  • मानसिक क्षमता (Mental Ability)
  • शिक्षण दृष्टिकोण और योग्यता परीक्षण (Teaching Attitude & Aptitude Test)
  • सामान्य जागरूकता (General Awareness)
  • भाषा कुशलता (हिंदी या अंग्रेजी) ( Language Proficiency)

PTET VMOU 2024 : मानसिक क्षमता (Mental Ability)

  • Reasoning (रीजनिंग)
  • Imagination (कल्पना)
  • Decision and decision-making (निर्णय और निर्णय लेना)
  • Creative thinking (रचनात्मक सोच)
  • Generalization (सामान्यीकरण)
  • Inference (निष्कर्ष निकालना)

शिक्षण दृष्टिकोण और योग्यता परीक्षण (Teaching Attitude & Aptitude Test)

  • Social maturity (सामाजिक परिपक्वता)
  • Leadership (नेतृत्व)
  • Entrepreneurship (उद्यमिता)
  • Interpersonal relationship (पारस्परिक संबंध)
  • Communications (संचार)
  • Awareness (जागरूकता)

सामान्य जागरूकता (General Awareness)

  • Current Affairs (राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय)
  • Indian History and Culture (भारतीय इतिहास और संस्कृति)
  • India and its Natural Resources (भारत और इसके प्राकृतिक संसाधन)
  • Past and Present (अतीत और वर्तमान)
  • Environmental Awareness (पर्यावरण जागरूकता)
  • Rajasthan: Its History and Culture (राजस्थान के बारे में)

भाषा कुशलता (हिंदी या अंग्रेजी) ( Language Proficiency)

  • Perception (श्रद्धावानी)
  • Body language (कायावाचक भाषा)
  • Organizational structures (संगठनात्मक संरचनाएँ)
  • Understanding (समझ)

How to Download Rajasthan PTET syllabus 2024

Rajasthan PTET Syllabus 2024 – 4 year & 2 Year को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा। दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप पीटीईटी पाठ्यक्रम 2024 हिंदी में डाउनलोड कर पाएंगे।

  • सबसे पहले आपको PTET Official Website पर जाना होगा, वहाँ जाने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा।
PTET Syllabus 2024
  • ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद आपको General Guidelines for PTET-2024 के बटन पर क्लिक करना होगा, जैसा की ऊपर दर्शाया गया है।
  • क्लिक करने के बाद आप Rajasthan PTET 2024 Syllabus को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।

सारांश

आज के इस आर्टिकल में हमने Rajasthan PTET 2024 Syllabus से संबंधित सभी जानकारी को साझा किया साथ-ही-साथ हमने PTET VMOU 2024 Syllabus PDF Download in Hindi के बारें में विस्तार से बताया। उम्मीद करता हूँ की आज के इस आर्टिकल से आपको आवश्य ही फायदा हुआ होगा। इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी जानकारी नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते है।

Important Links

Download Syllabus Click Here
Apply Online B.Ed. | B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.- 2024
Download Notification Click Here
Official WebsitePTETMOU OFFICIAL WEBSITE

Rajasthan PTET 2024 Syllabus Related FAQ

पीटीईटी का सिलेबस क्या है?

Rajasthan PTET में कुल 4 सेक्शन से प्रश्न पूछे जाते है, सभी सेक्शन से 50 प्रश्न पूछे जाते है, एवं प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाते है। चारों सेक्शन इस प्रकार से है – (1) मानसिक क्षमता,
(2) शिक्षण दृष्टिकोण और योग्यता परीक्षण, (3) सामान्य जागरूकता, (4) भाषा कुशलता (हिंदी या अंग्रेजी)

पीटीईटी के फॉर्म कब भरे जाएंगे 2024?

PTET Form date 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 मार्च 2024 से शुरू हो चुका है, तथा इसका अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 है।

क्या पीटीईटी में नेगेटिव मार्किंग होती है?

Rajasthan PTET 2024 Syllabus के अनुसार इसमें किसी भी प्रकार का नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

पीटीईटी में कितने नंबर का पेपर होता है?

Rajasthan PTET 2024 Syllabus के अनुसार PTET 2024 के लिए कुल 600 अंकों की परीक्षा ली जाएगी।

PTET full form क्या होता है?

PTET का full form Pre-Teacher Education Test होता है।

!! Please Share !!

// Recent Posts //

Leave a Comment