Sarkari Jobs Updates

बिहर प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी भर्ती 2024 | Bihar BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024 [318 पद] नोटिफिकेशन जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024 : जो अभ्यर्थी बिहार ब्लॉक हॉस्टिकल्चर भर्ती का इंतजार काफी लंबे समय से कर रहे थे उनके लिए सुनहरा अवसर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा Bihar BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024 के कुल 318 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन का शुरू हो चुका है, जो अभ्यर्थी बिहार ब्लॉक उद्यान पदाधिकारी के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वो बिहार लोक सेवा आयोग के आधिकारी वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है,

Bihar BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024 Online Form का आरंभ 01 मार्च 2024 से शुरू कर दी गई है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च 2024 को निर्धारित की गई थी जिसको आगे बढ़ा कर 24 मार्च 2024 कर दिया गया है, इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी जो Bihar Block Garden Officer Bharti 2024 का आवेदन करना चाहते है, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को भर लें ताकि फॉर्म को भरने में किसी प्रकार का समस्या का सामना न करना पड़े ।

इस आर्टिकल में Bihar BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024 से संबंधित सभी जानकारी जैसे – संक्षिप्त विवरण, रिक्त पदों की संख्या, आयु-सीमा, आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक डॉक्युमेंट्स, चयन प्रक्रिया, Bihar BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024 का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? आदि जिसका विस्तृत विवरण नीचे दी गई है । इस आर्टिकल के अंत में Important Links दिए गए है जहां से आप प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी भर्ती का ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सकते है ।

Bihar BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024

Bihar BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024

संक्षिप्त विवरण

भर्ती बोर्ड का नाम बीहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
पद का नाम Bihar BPSC Block Horticulture Officer
कुल रिक्त पदों की संख्या 318 पद
ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 01 मार्च 2024
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 24 मार्च 2024
जॉब स्थान बिहार
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in

रिक्त पदों की संख्या

यदि Bihar BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024 की ऑनलाइन आवेदन की रिक्त पदों की संख्या की बात करें तो यह भर्ती के लिए कुल रिक्त पद 318 निर्धारित की गई है, जिसका विस्तार में विवरण नीचे दी गई है –

श्रेणी रिक्त पदों की संख्या महिलाओं के लिए (35% आरक्षण के बाद )अनुमान्य पद
अनारक्षित वर्ग 81 28
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 3211
अनुसूचित जाति 6824
अनुसूचित जनजाति 0702
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 8630
पिछड़ा वर्ग 4415
कुल पदों की संख्या 318110
श्रेणी रिक्त पदों की संख्या
स्वतंत्रता सेनानियों के पोता/पोती/नाती/नातिनी के लिए आरक्षित कुल पदों की संख्या06

दिव्यंगजनों के लिए (04% आरक्षित )

श्रेणी रिक्त पदों की संख्या
दृष्टि बाधित (VI)03
मूक बधिर (DD)03
अस्थि दिव्यांग (OH)03
मनोविकार दिव्यांग / बहदिव्यांग (MD)03
Bihar BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024

आयु-सीमा

Bihar BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024 के ऑनलाइन आवेदन की न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष (सामान्य पुरुष), पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला ) एवं अनारक्षित महिला 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला ) के लिए 42 वर्ष निर्धारित की गई है । ब्लॉक हॉस्टिकल्चर की आयु सीमा से संबंधित जानकारी नीचे टेबल में दी गई है ।

श्रेणी न्यूनतम उम्र सीमाअधिकतम उम्र सीमा
अनारक्षित पुरुष21 वर्ष37 वर्ष
पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष21 वर्ष40 वर्ष
पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला21 वर्ष40 वर्ष
अनारक्षित महिला21 वर्ष40 वर्ष
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति पुरुष21 वर्ष42 वर्ष
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति महिला21 वर्ष42 वर्ष

आयु सीमा की गणना 01.08.2023 को मानक मान कर की जाएगी अर्थात अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 01.08.2023 तक 21 वर्ष हो जानी चाहिए ।

महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 01 मार्च 2024 से शुरू हो गई है एवं ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 24 मार्च 2024 निर्धारित की गई है ।

आवेदन की आरंभ तिथिआवेदन की अंतिम तिथि
01 मार्च 202424 मार्च 2024

आवेदन शुल्क

Bihar BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024 के आवेदन शुल्क सामान्य अभ्यर्थियों के लिए रुपये 750/-, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 200/- रूपये सभी आरक्षित/अनारक्षित वर्ग महिला उम्मीदवारों के लिए 200/-, रूपये दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% या उससे अधिक) के लिए 200/- रुपये ,अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 750/-रुपये की राशि जमा करना होगा जिसका विवरण नीचे टेबल में दिया गया है –

श्रेणी आवेदन शुल्क
सामान्य अभ्यर्थियों के लिए750/- (सात सौ पचास) रूपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए200/- (दो सी) रूपये
सभी आरक्षित/अनारक्षित वर्ग महिला उम्मीदवारों के लिए200/- (दो सी) रूपये
दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% या उससे अधिक) के लिए200/- (दो सी) रूपये उम्मीदवारों के लिए
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 750/- (सात सौ पचास) रूपये

वेतन

यदि Bihar BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024 के पदों के वेतन की बात करें तो 25,500-81,100/-रुपये पे मैट्रिक्स वेतन स्तर – 4 के अनुसार दिया जाएगा

वेतन 25,500-81,100/-रुपये

शैक्षणिक योग्यता

बिहार ब्लॉक हॉस्टिकल्चर पदों के भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से उद्यान कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है ।

पद शैक्षणिक योग्यता
बिहार ब्लॉक हॉस्टिकल्चरउद्यान कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री

चयन प्रक्रिया

Bihar BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024 की चयन के लिए सर्वप्रथम अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा ली जाएगी, जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे अगले चरण साक्षात्कार (मौखिक परीक्षा ) के लिए बुलाया जाएगा ।

चरणचयन प्रक्रिया
1.लिखित परीक्षा
2.साक्षात्कार (मौखिक परीक्षा)
+

लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा में तीन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें समय हिन्दी 100 अंक (एक पत्र) जिसके लिए 2 घंटे दिया जाएगा, सामान्य ज्ञान 100 अंक (एक पत्र) जिसके लिए कुल 2 घंटे का समय दी जाएगी एवं उद्यान/कृषि विज्ञान 200 अंक (दो पत्र ) जो की कुल 400 अंकों का होगा के लिए दो- दो घंटे का समय दिया जाएगा ।

विषयपत्र प्रश्नों की संख्याकुल अंक प्रत्येक प्रश्न के लिए समय
हिन्दीएक पत्र100 1002 घंटे
सामान्य ज्ञानएक पत्र1001002 घंटे
उद्यान/कृषि विज्ञानदो पत्र100+100
=200
200+200
= 400
2 घंटे +2 घंटे
= 4 घंटे

How to Apply Bihar BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024

ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी को नीचे दी गई प्रक्रियाओं को फॉलो करें –

  • सर्वप्रथम अभ्यर्थी Horticulture Officer Recruitment 2024 के पदों के ऑनलाइन आवेदन के लिए बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा दिया गया पीडीएफ़ को ध्यान से पढ़ें ।
  • उसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर जाए ।
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए जो आवश्यक जानकारी मांगी जा रही उसे सही-सही भरें ।
  • उसके बाद User Id और Password से Login करें ।
  • Login करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा उसमें मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को भरें ।
  • मांगी जा रही सभी डॉक्युमेंट्स, फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें ।
  • अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें, एवं आवेदन शुल्क का रशीद डोनलोड कर प्रिन्ट कर लें ।
  • अंत में Final Submit बटन पर क्लिक करने से पहले सभी भारी गई जानकारी को ध्यान से देखने के बाद Submit कर दें ।
  • Submit करने के बाद आवेदन फॉर्म को प्रिन्ट कर के रख लें ।

Important Links

Download Extended NotificationClick Here For Extended Notification
Apply Online Click Here
Download NotificationClick Here
Official Website Click Here
Download SyllabusClick Here

BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024 Last Date कब है?

ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 01 मार्च 2024 से शुरू होगी एवं ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 24 मार्च 2024 निर्धारित की गई है ।

!! Please Share !!

// Recent Posts //

Leave a Comment