Sarkari Jobs Updates

RSMSSB LDC Recruitment 2024 | राजस्थान क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024, 4197 पदों का नोटिफिकेशन जारी यहाँ से करें आवेदन, Direct Link

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RSMSSB Junior Assistant Recruitment, RSMSSB Junior Assistant Selection Procedure, RSMSSB Junior Assistant Syllabus, RSMSSB LDC Recruitment 2024, RSMSSB LDC Notification,


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर ने RSMSSB LDC Recruitment 2024 का 4197 पदों के लिए अपने आधिकारिक वेबसाईट rsmssb.rajasthan.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है, जो भी योग्य इच्छुक अभ्यर्थी है वो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 20 फरवरी 2024 से होगा वही ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 को निर्धारित की गई है ।

RSMSSB Clerk Recruitment 2024 से संबंधित सभी जानकारी जैसे की संक्षिप्त विवरण, कुल पदों की संख्या, आयु सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क चयन प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें आदि का विस्तृत विवरण नीचे दिए गए है, इस आर्टिकल को पढ़ लेने के बाद आपको RSMSSB Clerk Recruitment 2024 से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कोई अन्य आर्टिकल को पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।

Table of Contents

RSMSSB LDC Recruitment 2024 नोटिफिकेशन

राजस्थान क्लर्क एवं जूनियर असिस्टेंट 2024 का नोटिफिकेशन भर्ती बोर्ड ने अपने आधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड कर दी है, जिसमें कुल 4197 पदों के लिए आवेदन मांगे गए है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 20 फरवरी 2024 से होगी, वहीं ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 है, यदि ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी भी प्रकार का समस्या हो तो आप भर्ती बोर्ड का हेल्पलाइन नंबर 0294-3057541 पर संपर्क कर सकते है ।

RSMSSB LDC Recruitment 2024 संक्षिप्त विवरण

भर्ती बोर्ड का नाम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर
कुल पदों की संख्या 4197
पद का नाम क्लर्क ग्रेड – II/ जूनियर असिस्टेंट
पे स्केल लेवल -5
जॉब का स्थान राजस्थान
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 20 फरवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 20 मार्च 2024
हेल्पलाइन नंबर 0294-3057541
आधिकारिक वेबसाईट rsmssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB LDC Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथि

आरएसएमएसएसबी क्लर्क भर्ती के लिए राजस्थान चयन बोर्ड के द्वारा ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 20 फरवरी 2024 से किया गया है, वही ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 को निर्धारित की गई है, ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 को है, अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर ले ताकि फॉर्म को भरते समय किसी भी प्रकार का समस्या का सामना न करना पड़े, महत्वपूर्ण तिथि से संबंधित सभी जानकारी नीचे विस्तृत में दी गई है ।

ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 20 फरवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 20 मार्च 2024
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने का अंतिमं तिथि 20 मार्च 2024
परीक्षा तिथि जारी जल्द ही सूचित किया जाएगा
प्रवेश जारी करने की तिथि जल्द ही सूचित किया जाएगा

RSMSSB LDC Recruitment 2024 रिक्त पदों की संख्या

भर्ती बोर्ड के द्वारा कुल 4197 रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है, जिसमे शासन सचिवालय ( क्लर्क ग्रेड -II ) के लिए 584 पद राजस्थान लोक सेवा आयोग (क्लर्क ग्रेड -II) के लिए 61 पद, राज्य अधीनस्थ विभाग/ कार्यालय के लिए कुल 3552 पद जिसमे से जूनियर अससिस्टेंट के( गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 2788 पद एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिए 764 पद ) शामिल है, जिसका विवरण विस्तृत में नीचे दी गई है ।

क्रम स. विभाग का नाम पद का नाम गैर अनुसूचित क्षेत्र अनुसूचित क्षेत्र कुल
1.शासन सचिवालयक्लर्क ग्रेड -II 584584
2.राजस्थान लोक सेवा आयोगक्लर्क ग्रेड -II 6161
3.राज्य अधीनस्थ विभाग/ कार्यालयजूनियर अससिस्टेंट27887643552
कुल पदों की संख्या 34337644197

यह भी पढ़ें-

RSMSSB LDC Recruitment आवेदन शुल्क

यदि ऑनलाइन आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग व क्रिमिलेयर श्रेणी के लिए एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए रुपये 600/- राजस्थान के नॉन क्रिमिलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए रुपये -400/– का भुगतान करना होगा और आवेदन शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग आदि के सहायता से कर सकते हैं। आवेदन शुल्क से संबंधित सभी जानकारी को नीचे दी गई है –

राजस्थान राज्य के अलावा

श्रेणी आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग व क्रिमिलेयर रुपये 600/-
अति पिछड़ारुपये 600/-
अन्य पिछड़ा वर्गरुपये 600/-

केवल राजस्थान राज्य के लिए

श्रेणी आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग रुपये 600/-
अन्य पिछड़ा वर्गरुपये 400 /-
अति पिछड़ा वर्गरुपये 400 /-
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गरुपये 400 /-
अनुसूचित जातिरुपये 400 /-
अनुसूचित जनजातिरुपये 400 /-

RSMSSB LDC Recruitment आयु सीमा

भर्ती बोर्ड के द्वारा ऑनलाइन आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष वहीं अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है, तथा उम्र सीमाकी गणना 01/01/2025 से की जाएगी अर्थात अभ्यर्थी का उम्र 01 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष हो जानी चाहिए,

यदि अधिकतम आयु सीमा की छूट की बात करें तो इसमें निम्न छूट प्रावधान है –

  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए, जो राजस्थान राज्य के मूल निवासी हो को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी ।
  • सामान्य वर्ग के महिला के लिए भी 5 वर्ष की छूट की प्रावधान है ।
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के महिला अभ्यर्थियों के लिए, जो राजस्थान राज्य के मूल निवासी हो को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी ।

आयु सीमा से संबंधित विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है –

न्यूनतम उम्र सीमा अधिकतम उम्र सीमा
18 वर्ष 40 वर्ष

अधिकतम उम्र सीमा में छूट (राजस्थान राज्य के मूल निवासी)

श्रेणी आयु सीमा में छूट
अनुसूचित जाति5 वर्ष
अनुसूचित जनजाति5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग5 वर्ष
अति पिछड़ा वर्ग5 वर्ष
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग5 वर्ष

अधिकतम उम्र सीमा में छूट (राजस्थान राज्य के महिला अभ्यर्थीयों के लिए )

श्रेणी आयु सीमा में छूट
अनुसूचित जाति10 वर्ष
अनुसूचित जनजाति10 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग10 वर्ष
अति पिछड़ा वर्ग10 वर्ष
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग10 वर्ष
सामान्य वर्ग की महिला 5 वर्ष

यह भी देखें >>>RPSC Senior Teacher Online Form 2024

RSMSSB LDC Recruitment 2024 [ शैक्षणिक योग्यता ]

राजस्थान क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 के पदों के लिए निम्न शैक्षणिक योग्यता आवश्यक है –

(i) Senior Secondary from a recognized Board or its equivalent Examination

AND

(ii) ‘O’ or Higher Level certificate course conducted by DOEACC under of the Department of Electronics, Government of India

OR

Certificate Course on Computer concept by NIELIT, New Delhi

OR

Computer Operator & Programming assistant (COPA)/Data Preparation and computer software (DPCS) Certificate organized under National/State council or Vocational Training Scheme

OR

Degree/Diploma/Certificate in Computer Science Computer application from a university established Law in India or from an institution recognized by the Government

OR

Senior Secondary Certificate from a recognition Board of Secondary Education in the Country, with the Computer Science/ Computer Application as one of the subjects.

OR

Diploma in Computer Science & Engineering from a Polytechnic Institution recognized by the Government

OR

Rajasthan State Certificate Course in Information Technology (RSCIT) Conducted by Vardhman Mahavir Open University, Kota Under Control of Rajasthan Knowledge Corporation Limited.

OR

Any equivalent or higher qualification recognized by the Government.

Explanation:- The Decision of the Rajasthan Staff Selection Commission Board or the Appointing authority, as the case may be, regarding the qualification or higher qualification of computer Possessed by a Certificate shall be final.

(iii) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति की ज्ञान

RSMSSB LDC Recruitment 2024
पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
क्लर्क ग्रेड – II/ जूनियर असिस्टेंट12th पास + कंप्युटर कोर्स

RSMSSB Junior Assistant Selection Procedure[ चयन प्रक्रिया ]

यदि RSMSSB LDC Recruitment 2024 की चयन प्रक्रिया की बात करें तो यह तीन स्टेजों में ली जाएगी सर्वप्रथम अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा ली जाएगी जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में पास होंगे उन्हे दूसरे स्टेज के लिए बुलाया जाएगा जो की टायपिंग टेस्ट होगा, जो अभ्यर्थी दोनों स्टेजों को पास कर लेंगे उन्हें डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन और चिकित्सीय परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा ।

स्टेज 1 लिखित परीक्षा

स्टेज-2 टायपिंग टेस्ट

स्टेज-3 डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन

RSMSSB LDC Recruitment 2024 [ पे स्केल ]

राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा सातवें वेतन आयोग के अनुसार, क्लर्क ग्रेड – II के लिए पे मेट्रिक्स लेवल L-5 होगा । परिवीक्षा काल (Probation Period ) के दौरान मासिक वेतन राज्य सरकार के द्वारा तय की जाएगी ।

RSMSSB LDC Recruitment 2024 [ आवश्यक डॉक्युमेंट्स ]

RSMSSB LDC Recruitment 2024 के ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न डॉक्युमेंट्स उपलब्ध होनी चाहिए –

  • 10th मार्क्स शीट
  • 12th मार्क्स शीट
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • जाती प्रमाण पत्र
  • एक चालू मोबाइल नंबर
  • एक सक्रिय ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • अन्य डॉक्युमेंट्स

फोटो और हस्ताक्षर

RSMSSB LDC Recruitment 2024 के लिए आवेदक के पास नवीनतम फोटो होनी चाहिए, जो कि JPEG प्रारूप में हो। फोटो का साइज़ कम से कम 240 × 320 पिक्सेल और अधिकतम 480 × 640 पिक्सेल (0.3 मेगापिक्सल) होना चाहिए। फोटो का आकार 50KB से 100KB के बीच में होना चाहिए।

अभ्यर्थी का हस्ताक्षर एक सफेद कागज पर गहरे काले या नीले रंग के पेन से होना चाहिए, और यह भी JPEG प्रारूप में होना चाहिए। हस्ताक्षर का आकार कम से कम 280 × 80 पिक्सेल और अधिकतम 560 × 160 पिक्सेल होना चाहिए। हस्ताक्षर का आकार 20KB से 50KB के बीच में होना चाहिए।

प्रकार प्रारूप न्यूनतम पिक्सेल अधिकतम पिक्सेल न्यूनतम आकार अधिकतम आकार
फोटो JPEG240 × 320480 × 64050KB100KB
हस्ताक्षर JPEG280 × 80 560 × 16020KB50KB

RSMSSB LDC Recruitment 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

क्लर्क ग्रेड – II/ जूनियर असिस्टेंट पदों के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे के आर्टिकल में विस्तृत में बताया गया है, साथ ही एक डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है, जिससे आपको ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं होगा। उस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप भर्ती आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचेंगे।

  • RSMSSB LDC Recruitment 2024 के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना होगा।
  • उसके बाद, भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • वहां आने के बाद “Apply Online” पर क्लिक करें। “Apply Online” पर क्लिक करने के बाद एक नया पृष्ठ खुलेगा, जहां पर आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद, आवश्यक दस्तावेजों, फोटो, और हस्ताक्षर को अपलोड करें। फिर, आवेदन शुल्क को अपनी श्रेणी के अनुसार जमा करें।
  • आवेदन फ़ॉर्म को पूरा करने के बाद, फाइनल सबमिट करने से पहले सभी भरे गए जानकारियों को ध्यानपूर्वक देखें।
  • फाइनल सबमिट करने के बाद, आवेदन फ़ॉर्म को प्रिंट करके सुरक्षित रखें।

सारांश

इस आर्टिकल में हमने RSMSSB LDC Recruitment 2024 के सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को समाहित किया है, जिससे आवेदकों को आवेदन करने में कोई भी समस्या नहीं होगी। अगर किसी आवेदक को इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सुझाव या प्रश्न हो, तो वे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं।

Important Links

Apply Online Click Here
Download NotificationClick Here
Official Website Click Here
Download Syllabus Click Here

RSMSSB LDC Recruitment 2024 का लास्ट डेट कब है?

भर्ती बोर्ड के द्वारा RSMSSB LDC Recruitment 2024 के ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 20 फरवरी 2024 एवं ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 को तय की गई है ।

RSMSSB LDC Recruitment 2024 का अधिकतम उम्र सीमा क्या है?

यदि RSMSSB LDC Recruitment 2024 की उम्र सीमा की बात करें तो न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष वहीं अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है, तथा उम्र सीमाकी गणना 01/01/2025 से की जाएगी अर्थात अभ्यर्थी का उम्र 01 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष हो जानी चाहिए,

!! Please Share !!

// Recent Posts //

3 thoughts on “RSMSSB LDC Recruitment 2024 | राजस्थान क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024, 4197 पदों का नोटिफिकेशन जारी यहाँ से करें आवेदन, Direct Link”

Leave a Comment