Sarkari Jobs Updates

UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024: यूपी में नर्सिंग ऑफिसर के 535 पदों पर निकली भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024 : उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज ने नर्सींग आधिकारी के लिए कुल 535 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगा है, जो योग्य अभ्यर्थी यूपीयूएमएस नर्सींग ऑफिसर भर्ती 2024 का इंतजार कर रहे थे वो अब उत्तर प्रदेश नर्सींग आधिकारी के लिए आवेदन कर सकते है ।

नर्सींग ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन का शुरुवात 23 फरवरी 2024 को हुई, वहीं UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024 last date 14 मार्च 2024 को तय की गई है, अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पहले उत्तर प्रदेश नर्सींग आधिकारी पदों के लिए आवेदन कर लें ।

इस आर्टिकल में हमलोग UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024 से संबंधित सभी जानकारी जैसे संक्षिप्त विवरण, महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन शुल्क, कुल पदों की संख्या, आयु सीमा, आवश्यक डॉक्युमेंट्स, शैक्षणिक योग्यता, मासिक वेतन, चयन प्रक्रिया एवं UPUMS नर्सींग ऑफिसर भर्ती 2024 का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? का सम्पूर्ण जानकारी दिया गया है। अंत में Important Links दिए गए है जहां से डायरेक्ट लिंक के द्वारा UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024 का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024

UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024

संक्षिप्त विवरण

भर्ती बोर्ड का नाम उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (UPUMS)
पद का नाम नर्सींग ऑफिसर
कुल पदों की संख्या 535
आर्टिकल का प्रकार सरकारी जॉब्स
ऑनलाइन आवेदन का शुरुवात 23 फरवरी 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 14 मार्च 2024
आधिकारिक वेबसाईट wwwupums.ac.in

महत्वपूर्ण तिथि

भर्ती बोर्ड के द्वारा UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024 के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 23 फरवरी 2024 को शुरू हुई वही ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 14 मार्च 2024 को तय की गई है

आवेदन शुरू की तिथि आवेदन की अंतिम तिथि
23 फरवरी 202414 मार्च 2024

आवेदन शुल्क

यूपीयूएमएस नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क के रूप में भिन्न श्रेणी के लिए भिन्न आवेदन शुल्क जमा करना होगा जिसका विवरण नीचे दी गई है ।

क्रमांकश्रेणीशुल्कGST @ 18%कुल
1अनारक्षित (UR)Rs. 2000.00Rs. 360.00Rs. 2360.00
2ओबीसी/ईडब्ल्यूएसRs. 2000.00Rs. 360.00Rs. 2360.00
3एससी/एसटीRs. 1200.00Rs. 216.00Rs. 1416.00

कुल पदों की संख्या

UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024 के लिए कुल 535 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है जिसमें से सामान्य श्रेणी के लिए 200 पद, ओबीसी के लिए 165, ईडब्ल्यूएस के लिए 50 पद, एससी के लिए 109 पद, एवं एसटी के लिए कुल 11, पदों का निर्धारण की गई है, अधीक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें ।

श्रेणीपदों की संख्या
सामान्य (UR)200
ओबीसी (OBC)165
ईडब्ल्यूएस (EWS)50
एससी (SC)109
एसटी (ST)11
कुल535

आयु सीमा

यदि Staff Nurse in UPUMS आयु सीमा की बात करें तो उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज ने नर्सींग आधिकारी के पदों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष वही अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है, एवं आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2024 को मानक मन करकी जाएगी ।

न्यूनतम उम्र सीमा अधिकतम उम्र सीमा
18 वर्ष40 वर्ष

अधिकतम उम्र सीमा में छूट के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ें जिसे नीचे दिया गया है ।

आवश्यक डॉक्युमेंट्स

UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024 के लिए निम्न डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होगी अभ्यर्थी फॉर्म को भरने के पहले दिए गए सभी दस्तावेज को एकत्र कर ले ।

1. अभ्यर्थी की हाल ही की स्कैन की गई पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो।
2. अभ्यर्थी का स्कैन किए गए हस्ताक्षर।
3. जन्म तिथि दर्शाने वाला प्रमाण पत्र।
4. यदि SC/ST/OBC/EWS श्रेणी के तहत आवेदन किया गया हो तो उसका जारी किया गया प्रमाण पत्र।
5. PWBD श्रेणी के तहत आवेदन किया गया है तो विकलांगता प्रमाण पत्र।
6. शैक्षणिक प्रमाण पत्र और मार्कशीट्स, जैसे कि हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, और पेशेवर योग्यता आदि।
7. भारतीय नर्सिंग परिषद/राज्य नर्सिंग परिषद पंजीकरण प्रमाण पत्र।
8. यदि लागू हो, तो अनुभव प्रमाण पत्र।
9. फॉर्म को जमा करने के लिए कोई अन्य प्रमाण पत्र।

शैक्षणिक योग्यता

UPUMS Etawah Nursing Officer भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सींग में बैचलर डिग्री या फिर नर्सींग जीनएम में डिप्लोमा होना अनिवार्य है । शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें ।

मासिक वेतन

UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024 के लिए वेतन 7 वां पे मेट्रिक्स के अनुसार रुपये 44900-142400 दिए जाएंगे ।

पदवेतनमान (INR)
UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024₹44,900 – ₹1,42,400 (वेतनमान 7 वां पे मेट्रिक्स के अनुसार)

परीक्षा का पैटर्न

सम्पूर्ण प्रश्नों की संख्या 200 होगी, जिसके लिए कुल अंक 600 होंगे तथा इसके लिए कुल 3 घंटे (180 मिनट ) का समय दिया जाएगा। सभी प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होंगे। 200 प्रश्नों में से 170 प्रश्न नर्सिंग से संबंधित होंगे तथा बाकी 30 प्रश्न सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स, रीजनिंग और गणित से पूछे जाएंगे।

इसमें किसी भी प्रकार का नेगटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है ।

UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024 [ सिलेबस ]

क्र.सं.विषय क्षेत्रप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
01सामान्य अंग्रेजी1030
02सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स1030
03तर्क और गणित1030
04एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री1545
05मनोविज्ञान और समाजशास्त्र1545
06समुदाय स्वास्थ्य नर्सिंग1545
07बाल स्वास्थ्य नर्सिंग1545
08पोषण, स्वास्थ्य शिक्षा और संचार कौशल1545
09मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग1545
10मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग1545
11मिडवाइफरी और स्त्री स्वास्थ्य नर्सिंग1545
12नर्सिंग शिक्षा, शोध और सांख्यिकी1545
13पेशेवर प्रवृत्तियाँ, नर्सिंग प्रशासन और वार्ड प्रबंधन1545
14नर्सिंग की मूलभूत बातचीत और प्राथमिक चिकित्सा2060
कुल 200600

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024 को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम अभ्यर्थी को उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ें ।

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भर्ती बोर्ड के आधिकारिक वेबसाईट upums.ac.in पर जाए । नीचे Important Links दिए गए है आप वहाँ से भी जाके डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
  • उसके बाद Candidate Registration पर क्लिक करें और मांगी जा रही सभी जानकारियाँ को ध्यान से भरें
  • अपना स्कैन फोटो एवं हस्ताक्षर को अपलोड करें ।
  • सभी मांगी जा रही स्कैन किए हुए डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें ।
  • उसके बाद आवेदन शुल्क को जमा करें, एवं आवेदन फॉर्म को Submit करें ।
  • आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर के प्रिन्ट कर के रख लें ।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Download Notification Click Here
Official WebsiteClick Here

What is the salary of staff nurse in UPUMS?

The Salary of staff nurse in UPUMS is Level- 07 in the Pay Matrix (Rs. 44,900
1,42,400).

!! Please Share !!

// Recent Posts //

1 thought on “UPUMS Nursing Officer Recruitment 2024: यूपी में नर्सिंग ऑफिसर के 535 पदों पर निकली भर्ती”

Leave a Comment