Sarkari Jobs Updates

UP Police Constable Syllabus 2024 Pdf Download In Hindi | OMR शीट निर्देश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP Police Constable Syllabus 2024,UP Police Syllabus 2024,UP Police Constable Exam Date 2024 Syllabus, UP Police Constable Syllabus pdf 2024, UP Police Constable Syllabus 2024 Pdf Download, Syllabus of UP Police Constable 2024, UP Police Constable Syllabus 2023 in Hindi Pdf Download, UPP Syllabus 2024, UP Police Constable Full Details, UP Police constable syllabus,


आप वैसे अभ्यर्थी है जो UP Police constable syllabus को देखना चाहते है, तो आप सही जगह आए है इस आर्टिकल में हम आपको UP Police Constable Full Details से संबंधित सभी जानकारियाँ देंगे जो आपके आने वाले परीक्षा के लिए बहुत फायदेमंद होंगे, साथ-ही-साथ इस आर्टिकल में हम आपको उत्तर पुलिस भर्ती आयोग के द्वारा जारी नोटिफिकेशन ओ एम आर को कैसे भरें से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे ।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा UP Police constable के 60244 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 18 दिसम्बर 2023 एवं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 को निर्धारित की गई थी, वही यदि परीक्षा की तिथि की बात करें तो भर्ती आयोग के द्वारा 17 फरवरी 2024 एवं 18 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न सेंटरों पर कराया जाएगा ।

बीतें 07 फरवरी 2024 को उत्तर पुलिस भर्ती आयोग के द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसमें लिखित परीक्षा से संबंधित जानकारियाँ दी हैं तथा उत्तर पुलिस भर्ती आयोग ने एक OMR शीट नमूना जारी करते हुए यह स्पष्ट किया है, जो भी अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ओ एम आर को नहीं भरेंगे उनका OMR शीट का सही से मूल्यांकन नहीं हो पाएगा । OMR शीट संबंधित सभी जानकारियाँ नीचे दी गई है –

UP Police constable syllabus

Table of Contents

UP Police constable syllabus संक्षिप्त विवरण

भर्ती बोर्ड का नाम उत्तर पुलिस भर्ती आयोग
आर्टिकल का नाम UP police constable syllabus
आर्टिकल का प्रकार सिलेबस
पद का नाम कॉन्स्टेबल
कुल रिक्त पदों की संख्या 60244
लिखित परीक्षा की तिथि 17 फरवरी एवं 18 फरवरी 2024

UP Police constable syllabus चयन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड के द्वारा UP Police constable syllabus में अभ्यर्थियों का चयन निम्न 3 स्टेजों में ली जाएगी –

स्टेज 1 :– इसमे अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा की जाएगी जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उन्हे स्टेज 2 की लिए बुलाया जाएगा

स्टेज 2 :- इस स्टेज में लिखित परीक्षा उतिर्ण अभ्यर्थियों का डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षण की जाएगी ।

स्टेज 3 :-इस स्टेज में पास हुए अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण की जाएगी तथा जो अभ्यर्थी इस स्टेज को पास कर जाएंगे उन्हे मेधा सूची के लिए इंतजार करना होगा मेधा सूची आने के बाद अभ्यर्थियों का अंतिम सिलेक्शन हो जाएगा ।

UP Police constable syllabus नोटिफिकेशन

भर्ती बोर्ड के द्वारा लिखित परीक्षा से संबंधित एक नोटिफिकेशन जारी की गई जिसमें बताया गया की UP police constable भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पेन और पेपर ( ओ. एम. आर. )पर आधारित होगा, जिसमें कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी तथा प्रत्येक सही उत्तर पर अभ्यर्थीयों को 2 अंक दिया जाएगा अर्थात कुल 300 अंक का होगा जिसके लिए समय आवधि 02:00 घंटे की होगी ।

ओ. एम. आर. शीट को भरने के लिए दिशानिर्देश

  • प्रत्येक प्रश्न केलिए चार विकल्प दिए जाएंगे जिनमें से केवल एक सही होगा अभ्यर्थी को जो सही लगे उसको चुनें ।
  • प्रत्येक सही उत्तर पर 02 अंक मिलेंगे ।
  • इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान हैं, प्रत्येक गलत उत्तर पर अथवा एक से अधिक विकल्प को चुनने पर उत्तर को गलत मान जाएगा और -0.5 अंक काट लिए जाएंगे ।
  • ओ. एम. आर. का गोला भरने के लिए केवल काला/नीला बॉल पॉइंट पेन का ही प्रयोग करें ।
UP Police constable syllabus

UP Police Constable Syllabus with Marks

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी 2024 एवं 18 फरवरी 2024 को किया जाएगा जिसमें सामान्य ज्ञान की कुल 38 प्रश्न, सामान्य हिन्दी के 37 प्रश्न, संख्यात्मक एवं मानसिक एबिलिटी के 38 प्रश्न एवं मानसिक अभिरुचि,बुढिलब्धि एवं तार्किक के कुल 37 प्रश्न होंगे यदि कुल प्रश्नों की संख्या की बात करें तो यह 150 होगी तथा सभी सही उत्तर पर 2 अंक दिए जाएंगे जिसका विस्तृत विवरण नीचे दी गई हैं –

विषय कुल प्रश्नों की संख्या कुल अंककुल समय अवधि
सामान्य ज्ञान (General Knowledge )3876
सामान्य हिन्दी (General Hindi )37 74
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता (Numerical and Mental Ability )3876
मानसिक अभिरुचि,बुढिलब्धि एवं तार्किक (Mental Aptitude, I.Q and Reasoning Ability )3774
कुल 150 300 120 मिनट

UP Police Constable GK Questions in Hindi

इस सेक्शन में सभी विषयों के विस्तृत टॉपिक के बारें में बताया गया हैं :-

  • सामान्य ज्ञान (General Knowledge )
    • भारत का इतिहास
    • उत्तर प्रदेश राज्य की शिक्षा, संस्कृति, परम्पराएं और सामाजिक व्यवहार
    • भारतीय संवीधान
    • भारतीय कृषि
    • विज्ञान
    • खेल
    • भारत और उसके पड़ोसी देश
    • राष्ट्रीय/अन्तराष्ट्रिय पुरस्कार
    • भारतीय संस्कृति
    • भारतीय अर्थव्यवस्था
    • जनसंख्या, पर्यावरण और शहरीकरण
    • भारतीय और विश्व भूगोल तथा प्राकृतिक संसाधन
    • मानवाधिकार
    • उत्तर प्रदेश में राजस्व पुलिस और सामान्य प्रशासनिक व्यावस्था
    • आंतरिक सुरक्षा और आतंकवाद
    • साइबर क्राइम
    • विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव
    • वस्तु एवं उसका सेवा कर
    • सोशल मीडिया
    • संचार
    • महत्वपूर्ण दिन
    • देश /राजधानियाँ/और मुद्राएं
    • खोज और अनुदानधान पुस्तकें और उनके लेखक

UP Police Constable Hindi Questions

  • सामान्य हिन्दी
    • हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाएं
    • हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान – हिन्दी वर्णमाला
    • मुहावरें एवं लोकोक्तियाँ
    • तद्भव – तत्सम
    • पर्यायवाची
    • विलोम
    • अनेकार्थक
    • समरूपी भिननार्थक शब्द
    • वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द
    • अशुद्ध वाक्यों की शुद्ध करना
    • लिंग
    • वाच्य
    • अव्यय
    • उपसर्ग
    • प्रत्यय
    • समास
    • संधि
    • रस
    • छंद
    • अलंकार
    • अपठित बोध
    • काल
    • क्रिया
    • वचन
    • कारक
    • सर्वनाम
    • विशेषण
    • प्रसिद्ध कवि
    • लेखक और उनकी प्रसिद्ध रचनाएं
    • हिन्दी भाषा में पुरुस्कार
    • विविध

UP Police Constable Math Questions in Hindi

  • संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता (Numerical and Mental Ability )
    • संख्या प्रणाली
    • औसत
    • प्रतिशत
    • दशमलव और भिन्न
    • अनुपात और समानुपात
    • लाभ और हानि
    • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
    • काम और समय
    • टेबल और ग्राफ का उपयोग
    • समय और दूरी
    • क्षेत्रमिति
    • अंकगणितीय
    • संगणना विविध आदि

UP Police Constable Mental Aptitude Questions in Hindi

  • मानसिक अभिरुचि,बुढिलब्धि एवं तार्किक (Mental Aptitude, I.Q and Reasoning Ability )
    • मानसिक अभिरुचि (Mental Aptitude )
      • जनहित
      • कानून एवं शांति व्यवस्था
      • सांप्रदायिक सद्भाव
      • अपराध नियत्रण
      • विधि का शासन
      • अनुकूलन की क्षमता
      • व्यावसायिक सूचना (बेसिक स्तर की )
      • पुलिस प्रणाली
      • समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था
      • व्यवसाय के प्रति रुचि
      • मानसिक दृढ़ता
      • अल्पसंख्यकों एवं अल्प आधिकार वालों के प्रति सवेदनशीलता
      • लैंगिक संवेदनशीलता

UP Police Constable I.Q Questions in Hindi

  • बुढिलब्धि (I.Q)
    • संबंध और आंशिक समानता परीक्षण
    • आसमान को चिन्हित करना
    • शृंखला को पूरी केने का परीक्षण
    • संकेतिक लिपि को समझना
    • दिशा ज्ञान परीक्षण
    • रक्त संबंध
    • वर्णमाला पर आधारित प्रश्न
    • समय क्रम परीक्षण
    • वेन आरेख और चाट सादृश्य परीक्षण
    • गणितीय योग्यता परीक्षण
    • क्रम में व्यवस्थित करना

UP Police Constable Reasoning Syllabus in Hindi

  • तार्किक क्षमता
    • समरूपता
    • समानता
    • भिन्नता
    • खाली स्थान को भरना
    • समस्या को सुलझाना
    • विश्लेषण निर्णय
    • निर्णायक क्षमता
    • दृश्य स्मृति
    • विभेदन क्षमता
    • पर्यवेक्षण
    • संबंध
    • अवधारणा
    • अंकगणितीय तर्क
    • शब्द और आकृति वर्गीकरण
    • अंकगणितीय संख्या शृंखला
    • अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उसके संबंधों से सामंजस्य की क्षमता

यह भी पढ़ें Uttarakhand Police SI Syllabus (2024) ईन हिन्दी

Syllabus for UP Police Constable शारीरिक मानक परीक्षण

लिखित परीक्षा में जो अभ्यर्थी पास होंगे उनका डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन किया जाएगा उसके बाद उनका शारीरिक मानक परीक्षण कीय जाएगा जिसका विवरण नीचे दिया गया हैं –

शारीरिक मानक परीक्षण ( पुरुषों के लिए )

श्रेणी ऊँचाई सीना (बिना फुलाये )सीना (फुलाने के बाद )
सामान्य 168 सेंटीमीटर 79 सेंटीमीटर84 सेंटीमीटर
अन्य पिछड़ा वर्ग 168 सेंटीमीटर 79 सेंटीमीटर84 सेंटीमीटर
अनुसूचित जाति 168 सेंटीमीटर 79 सेंटीमीटर84 सेंटीमीटर
अनुसूचित जनजाति 160 सेंटीमीटर 77 सेंटीमीटर82 सेंटीमीटर

शारीरिक मानक परीक्षण ( महिलाओं के लिए )

श्रेणी ऊँचाई
सामान्य 152 सेंटीमीटर
अन्य पिछड़ा वर्ग 152 सेंटीमीटर
अनुसूचित जाति 152 सेंटीमीटर
अनुसूचित जनजाति 147 सेंटीमीटर

UP police constable syllabus 2024 शारीरिक दक्षता परीक्षण

यदि UPP Syllabus 2024 में शारीरिक दक्षता परीक्षण की बात करें तो जो अभ्यर्थी शारीरिक मानक परीक्षण में सफल होंगे उनको शारीरिक दक्षता परीक्षण में भाग लेना पड़ेगा, इसमें पुरुषों के लिए 4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होगी वहीं महिलाओं के लिए 2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी, जिसका विवरण नीचे दिया गया हैं –

.दौड़ समय
पुरुषों के लिए 4.8 किलोमीटर25 मिनट
महिलाओं के लिए 2.4 किलोमीटर 14 मिनट

सारांश

इस आर्टिकल में हमने जाना की अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के समय अपना ओ. एम. आर. को कैसे भरना हैं साथ-ही-साथ हमने UP Police constable syllabus की सम्पूर्ण जानकारियाँ प्राप्त की आशा करता हु की इस आर्टिकल से आपको अवश्य ही लाभ मिल होगा, यदि UP police constable syllabus से संबंधित और कोई प्रश्न हो तो आप नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं । नीचे आपको Important Links दिया गया हैं जिसकी मदद से आप UP Police constable syllabus 2024 का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं ।

Important Links
Download Example
OMR Sheet
Click Here
Check Exam City Click Here
Download Exam Notice Click Here
Download Notification Click Here
Download Syllabus Click Here
Official NotificationClick Here

यूपी पुलिस कांस्टेबल का सिलेबस क्या है?

UP Police constable syllabus की बात करें तो इसमें 4 खंड दिए गए हैं जिसमें जिसमें सामान्य ज्ञान की कुल 38 प्रश्न, सामान्य हिन्दी के 37 प्रश्न, संख्यात्मक एवं मानसिक एबिलिटी के 38 प्रश्न एवं मानसिक अभिरुचि,बुढिलब्धि एवं तार्किक के कुल 37 प्रश्न होंगे यदि कुल प्रश्नों की संख्या की बात करें तो यह 150 होगी

यूपी पुलिस कांस्टेबल में नेगेटिव मार्किंग कितनी है?

सभी सही उत्तर पर अभ्यर्थियों को 2 अंक मिलेंगे तथा गलत उतर पर -0.5 अंक काट लिए जाएंगे ।

यूपी पुलिस में आयु सीमा क्या है?

UP Police में ऑनलाइन आवेदन की न्यूनतम उम्र सीमा 18-25 वर्ष (पुरुषों के लिए ) वही महिलाओं के लिए 18-28 वर्ष निर्धारित की गई हैं ।

यूपी पुलिस की लास्ट डेट कब है?

यूपी पुलिस की ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 18 दिसम्बर 2023 को निर्धारित की गई थी वही
अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 को तय क गई थी ।

यूपी पुलिस कांस्टेबल की हाइट कितनी है?

यदि महिला अभ्यर्थियों की हाइट की बात करें तो सामान्य/अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 152 सेंटीमीटर हैं तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 147 सेंटीमीटर है ।
यदि पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट की बात करें तो सामान्य/अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 168 सेंटीमीटर हैं तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 160 सेंटीमीटर है ।

!! Please Share !!

// Recent Posts //

Leave a Comment