UP Board Scrutiny Online Form 2024: आप यदि अपने यूपी बोर्ड 10th के रिजल्ट से खुश नहीं है, और यदि आपको लगता है, आपके कॉपी को मुल्यांकन करते समय परीक्षक से कोई त्रुटी हुई है. और इस करण से आप परेशान है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.
उत्तर प्रदेश बोर्ड के द्वारा यूपी 10th बोर्ड का रिजल्ट बीते कल अर्थात 20 अप्रैल 2024 को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. लोकसभा के चुनाव को ध्यान रखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड का परिणाम जारी कर दी गई है.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको UP Board Scrutiny Online Form 2024 से संबंधित सभी जानकारी को न केवल असान भाषा में समझाया है, साथ-ही-साथ हमने इसके ऑनलाइन आवेदन के सभी स्टेप्स को आसन तरीके से बताया गया है. इस आर्टिकल के अंत में हम आपको एक Important Links दिये है. जहाँ से आप अपना फॉर्म को भर पायेगा.
Table of Contents
ToggleUP Board Scrutiny Online Form 2024 Overview
बोर्ड का नाम | माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश |
आर्टिकल का नाम | UP Board Scrutiny Online Form 2024 |
कक्षा | 10वीं |
परीक्षा की तिथि | 22 फरवरी से 09 मार्च 2024 |
रिजल्ट की तिथि | 20 अप्रैल 2024 |
स्क्रूटिनी की संभावित तिथि | मई माह के प्रथम सप्ताह में |
आधिकारिक वेबसाइट | upmsp.edu.in |
10वीं में कुल पास विद्यार्थियों की % | 89.55% |
Scrutiny form UP Board 2024 in Hindi
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (UPMSP) के द्वारा उन विद्यार्थियों के हितो को ध्यान में रखते हुए एक प्रमुख कदम उठाने जा रही है. जो विद्यार्थी UP Board 2024 की परीक्षा में पूरी कड़ी मेहनत के साथ पढाई किये थे इसके बावजूद भी उनका कम अंक आया है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि up board scrutiny के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव करने वाली है.
यदि आप इन्ही सभी छात्र-छात्राएं में से है, तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें. इस आर्टिकल के अन्त में आपको सुविधा के लिए डायरेक्ट लिंक दिये गये है. जहाँ से आप अपना UP Board Scrutiny Online Form 2024 के लिए आवेदन कर सकते है.
UP Board Scrutiny Fee 2024
जो विद्यार्थी अपने उत्तर पत्रिका को फिर से एक बार रीचेक कराना अर्थात Re-heck of UP 10th Class 2024 का आवेदन करना चाहते है. उनको प्रति प्रश्न पत्र के हिसाब से रूपये 500/- की राशि का भुगतान करना पड़ेगा. अतः यदि आप निश्चित है. कि आपका कुल अंक बढना चाहिए तो निचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो कर अपना मार्क्स बधवा सकते है.
यूपी बोर्ड ने तोड़े सारे रिकोर्ड, मात्र इतने ही दिनों में जारी की रिजल्ट
उत्तर प्रदेश बोर्ड के द्वारा 10वीं तथा 12वीं के कुल 55 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी कर दी है. यदि तुलना की बात करे तो यह CBSC एवं CISCE BOARD को भी रिजल्ट देने में पीछा छोड़ दिया है. परीक्षा बोर्ड के द्वारा मात्र 16 दिनों के अंदर कापियों का मुल्यांकन का कार्य समाप्त हो गया. UP Board 10th Result 20 अप्रैल 2024 को जारी कर दिया गया.
How to Apply UP Board Scrutiny Online Form 2024
Online UP Board Scrutiny Online Form 2024 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निचे दिये गये सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आपको यूपी बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा.
- आपको Scrutiny Form के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद आप अपना विषय को चयन करें जिस विषय के कॉपी को री-चेक करवाने वाले है.
- मांगी जा रही सभी आवश्यक जानकारी को अच्छे से भरें .
- Scrutiny fee को ऑनलाइन जमा करें, एवं उसके आवेदन शुल्क के रशीद को डाउनलोड कर के प्रिंट कर लें.
- अंत में भरी गई सभी जानकारीयोँ को चेक कर के Submit बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आपका UP Board Scrutiny Online Form 2024 का आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हुई.
Important Links
UP Board Scrutiny Online Form 2024 Apply | Click Here |
UP Board Result 2024 Link Check by Roll Number | Server-1 | Server-2 |
Check Latest Update | Click Here |
Check Result (अपने नाम के अनुसार) | Click Here |
FAQ: UP Board Scrutiny Online Form 2024
यूपी बोर्ड स्क्रूटनी फॉर्म क्या है?
यूपी बोर्ड जारी रिजल्ट से नाखुश होने के स्थिति में अपना कॉपी को रीचेक करवाने की प्रक्रिया को स्क्रूटनी कहते है.
स्क्रूटनी का फॉर्म कैसे भरा जाता है?
इसके लिए आपको यूपी बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, वहां से आपको स्क्रूटनी अप्लाई वाले लिंक पर क्लिक करना होगा. और अपने विषय को चयन कर के स्क्रूटनी फी को जमा करना होगा, इसके पश्चात अपना फॉर्म को सबमिट कर दें.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीख क्या है?
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीख 22 फरवरी से 09 मार्च 2024 थी.
2024 में यूपी बोर्ड टॉपर कौन है?
प्राची निगम जो की सीतापुर जिले के निवासी है, ने यूपी बोर्ड में Top किया है, जिनका कुल अंक 591 है. इस प्रकार प्राची निगम ने 98.50% के साथ पुरे बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त की है.
यूपी बोर्ड में कितने परसेंट बच्चे पास होंगे 2024?
यूपी बोर्ड में 89.55% विद्यार्थी सफल रहे है.