Sarkari Jobs Updates

SSC GD Answer Key 2024 PDF Download : एसएससी ने [26146 पदों] का उत्तर कुंजी जारी की, यहाँ से चेक करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSC GD Answer Key 2024 : केन्द्रीय चयन आयोग (SSC) ने 26,146 पदों की परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी जारी की है। एसएससी 2024 की खबरों के अनुसार, जो अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित परीक्षा जो की 19 फरवरी से 12 मार्च 2024 तक ली गई थी , में शामिल हुए थे, वे अपने आंसर की (Answer Key) को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दूं कि एसएससी जीडी के 26,146 पदों के लिए कुल 45 लाख से भी अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा कक्ष से आने के बाद आभ्यार्थी अपना उत्तर जानने के लिए परेशान रहते हैं कि जो उन्होंने आंसर दिया है वह सही है या नहीं, और यह लाजमी है क्योंकि एसएससी के द्वारा नेगेटिव आंसर का भी प्रावधान है। अर्थात यदि कोई अभ्यर्थी गलत उत्तर देता है तो उनके दिए गए सही उत्तर से अंक काट लिए जाते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको SSC GD Answer Key 2024 से संबंधित सभी जानकारी को साझा करेंगे साथ-ही-साथ SSC GD Answer Key 2024 Check करने की सभी प्रक्रिया को भी जानेंगे. इस आर्टिकल के अंत में Important Links में SSC GD Answer Key 2024 pdf download का लिंक दिया गया है, जिसकी मदद से आप अपना उत्तर कुंजी को जान
पाएंगे.

SSC GD Answer Key 2024
SSC GD Answer Key 2024

SSC GD Answer Key 2024 PDF Download

Overview

भर्ती बोर्ड का नाम केन्द्रीय चयन आयोग
पद का नाम एसएससी जीडी
कुल पदों की संख्या 26,146
ऑनलाइन आवेदन का आरम्भ  24/11/2023
आवेदन का अंतिम तिथि  31/12/2023
परीक्षा की तिथि  20 February to 12 March 2024
आंसर की जारी करने की तिथि 03 अप्रैल 2024
रिजल्ट जारी करने की तिथि जल्द ही जारी की जाएगी
आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in

कुल पदों की संख्या

केन्द्रीय चयन आयोग के द्वारा एसएससी जीडी के कुल 26,146 पदों पर भर्ती की जानी है, इसमें बीएसएफ के लिए कुल 6,174 पद, सी आई एस एफ के लिए कुल 11,025 पद, सीआरपीएफ के लिए 3,337 पद, एसएसबी के लिए 635 पद, आई टी बी पी के लिए 3,189 पद, असम राइफल्स (एआर) के लिए कुल 1490 पद, और एसएसएफ के कुल 296 पद शामिल है.

पद कुल पद
बीएसएफ (BSF)6,174
सीआईएसएफ (CISF)11,025
सीआरपीएफ (CRPF)3,337
एसएसबी (SSB)635
आई टी बी पी (ITBP)3,189
असम राइफल्स (AR)1,490
एसएसएफ (SSF)296
कुल पदों की संख्या 26,146

महत्वपूर्ण तिथि

SSC GD के ऑनलाइन आवेदन का आरम्भ 24/11/2023 को हुई थी, वहीं ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि  31/12/2023 थी, अभ्यर्थी अपना आवेदन शुल्क  01/01/2024 से पहले जमा कर सकते है. यदि किसी अभ्यर्थी को आवेदन करने में कुछ गलतियाँ हो गई हो to वो अपना आवेदन फॉर्म में संशोधन 04-06 January 2024 के बीच कर सकते है. जो अभ्यर्थी आवेदन किये थे उनके लिए परीक्षा की तिथि  20 February to 12 March 2024 तक निर्धारित की गई थी. महत्वपूर्ण तिथि से सम्बंधित सभी जानकारी निचे दी गई है.

ऑनलाइन आवेदन का आरम्भ 24/11/2023
आवेदन का अंतिम तिथि 31/12/2023
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि  01/01/2024
फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथि 04-06 January 2024
परीक्षा की तिथि 20 February to 12 March 2024
आंसर की जारी करने की तिथि 3 अप्रैल 2024

Important Links

Download Answer KeyClick Here
Check Score (Raw Marks)Click Here
Official Website SSC OFFICIAL WEBSITE

एसएससी जीडी का आंसर की कैसे निकाले?

एसएससी जीडी का आंसर की जानने के लिए आपको एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) पर जाना होगा. SSC GD Answer Key 2024 का डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है.

एसएससी जीडी में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

केन्द्रीय चयन आयोग के द्वारा SSC GD के लिए 80 प्रश्न पूछे जाते है, जो की वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते है. तथा प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के होते है.

एसएससी जीडी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

एसएससी जीडी का आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in है.

!! Please Share !!

// Recent Posts //

Leave a Comment