Sarkari Jobs Updates

RPSC APO Recruitment 2024 : राजस्थान सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती 2024, [181 पद], Apply Online

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPSC APO Recruitment 2024: जो अभ्यर्थी Rajasthan RPSC Assistant Prosecution Officer (APO) Recruitment 2024 फॉर्म का इंतजार कर रहें थे उनके लिए बेहद हि खुश कर देने वाली खबर निकल के सामने आयी है.राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने एपीओ के 181 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन का नोटिफिकेशन जारी कर दी है.

राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा RPSC APO Recruitment 2024 के पदों का नोटिफिकेशन 07 मार्च 2024 को अपने Official Website rpsc.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दी गयी है. RPSC Assistant Prosecution Officer Vacancy 2024 का फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन का आरम्भ 14 March 2024 से शुरू होगी एवं आवेदन का अंतिम तिथि 12 April 2024 को निर्धारण किया गया है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी RPSC APO Recruitment 2024 Last Date से पहले अपना आवेदन कर लें.

इस आर्टिकल में RPSC APO Recruitment 2024 : राजस्थान सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती 2024 से संबंधित सभी जानकारी जैसे- RPSC APO Vacancy 2024 Notification (संक्षिप्त विवरण), कुल पदों की संख्या, महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन शुल्क, आयु-सीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, वेतन के साथ-ही-साथ RPSC APO Recruitment 2024 का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? का विस्तृत विवरण दिये गये है.

RPSC APO Recruitment 2024

RPSC APO Recruitment 2024

संक्षिप्त विवरण

विज्ञापन संख्या 19/2023-24
भर्ती बोर्ड का नाम राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)
पद का नाम Assistant Prosecution Officer (APO)
कुल पदों की संख्या 181
आर्टिकल का प्रकार Sarkari Jobs
आर्टिकल का नाम RPSC APO Recruitment 2024
आवेदन का आरम्भ 14/03/2024
आवेदन का अंतिम तिथि 12/04/2024
आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in

यह भी देखें >>

कुल पदों की संख्या

असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर के रिक्त पदों की बात करें तो राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा कुल 181 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए कुल 70 पद, इडब्लूएस के लिए 17 पद, एससी के लिए 27 पद, एसटी के लिए 22 पद,ओबीसी के लिए 30, तथा एमबीसी के लिए कुल 08 पद शामिल है, बचे 07 पदों की बात करें तो टीएसपी के लिए 06 पद एवं सहरिया के लिए 01 पद शामिल है. जिसका विवरण निचे टेबल में दी गई है.

वर्गपदों की संख्या
सामान्य70
इडब्लूएस17
एससी27
एसटी22
ओबीसी30
एमबीसी08
टीएसपी क्षेत्र 06
सहरिया01

महत्वपूर्ण तिथि

Important Dates of RPSC APO Recruitment 2024: राजस्थान सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन भर्ती बोर्ड के द्वारा 07 मार्च 2024 को जारी किया गया, जिसके अनुसार ऑनलाइन आवेदन का आरम्भ 14 मार्च 2024 को हुआ एवं आवेदन का अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2024 को निर्धारित किया गया है तथा अभ्यर्थी आवेदन शुल्क 12 अप्रैल 2024 तक जमा कर सकते है.

राजस्थान सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती 2024 से समबन्धित सभी महत्वपूर्ण तिथि को निचे टेबल में दिया गया है.

EventDate
Notification Release07 March 2024
Start of Online Application14 March 2024
Last Date of Application12 April 2024
Application Fee Submission12 April 2024

आवेदन शुल्क

Application Fee of RPSC APO Recruitment 2024: भर्ती बोर्ड के द्वारा ऑनलाइन आवेदन शुल्क विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क जमा करना होगा जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को रूपये 600/- ओबीसी/बीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को रूपये 400/- यदि एससी/एसटी की बात करें तो वैसे अभ्यर्थियों को रूपये 400/- का राशी जमा करना होगा. आवेदन फॉर्म को सुधरन करने के लिए अभ्यर्थियों को रूपये 500/- की राशी देना होगा जिसका विवरण निचे टेबल में दिये गये है.

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग रुपये 600/-
ओबीसी/बीसी वर्ग रुपये 400/-
एससी/एसटी वर्ग रुपये 400/-

अभ्यर्थी अपना आवेदन शुल्क की राशि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के द्वारा कर सकते है.

आयु-सीमा

Age Limit of RPSC APO Recruitment 2024: ऑनलाइन आवेदन का न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष है, एवं अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है. यदि उम्र सीमा की बात करें तो राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा दी गई नियमों के अनुसार छुट का प्रावधान है, आधिक जानकारी के लिए आयोग का नोटिफिकेशन को पढ़ें.

पद का नाम न्यूनतम आयु सीमाअधिकतम आयु सीमा
RPSC APO Recruitment 202421 वर्ष40 वर्ष

आयु-सीमा की गणना 01/01/2025 को मानक मान कर की जाएगी. अर्थात 01 जनवरी 2025 तक अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र -सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता

Education Qualification of RPSC APO Recruitment 2024 : वैसे अभ्यर्थी जिनके पास निम्न योग्यता हो राजस्थान एपीओ के पद का आवेदन कर सकते है.

  • भारतीय कानून के अधिनियम द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या संस्थान से कानून पाठ्यक्रम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • राजस्थानी संस्कृति के बारें में परिचित हो.
  • अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पढ़ें.

आवश्यक दश्तावेज

Important Documents for RPSC APO Recruitment 2024 : ऑनलाइन आवेदन से पहले अभ्यर्थी निम्न सभी दस्तावेज (Documents) को अपने पास रख लें उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें –

  • 10th मार्कशीट
  • 12th मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन मार्कशीट
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल id
  • अन्य

चयन प्रक्रिया

Selection Process of RPSC APO Recruitment 2024 : आरपीएससी सहायक अभियोजन ऑफिसर के पदों के लिए अभ्यर्थी को निम्न चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा जिसमे सबसे पहले अभ्यर्थी का लिखित परीक्षा (Written exam) ली जाएगी जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उतीर्ण होंगे उनका डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा और अंत में चिकित्सीय परिक्षण (Medical Test) होगा.

  • लिखित परीक्षा (Written exam)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • चिकित्सीय परिक्षण (Medical test)

वेतन

Pay Scale of RPSC APO Recruitment 2024 : यदि राजस्थान सहायक अभियोजन आधिकारी की वेतन की बात करें तो आयोग के द्वारा  पे मैट्रिक्स लेवल L-11 एवं ग्रेड पे 4200 रुपए रखा गया है।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

How to Apply Online RPSC APO Recruitment 2024 in Hindi : ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम अभ्यर्थी को आयोग द्वारा दिया गया नोटिफिकेशन को ध्यान से पढना होगा. RPSC APO Vacancy 2024 का आवेदन की प्रक्रिया को निचे स्टेप्स में बताये गये है, जिसको फॉलो कर के आप आवेदन कर सकते है.

  • RPSC APO Recruitment 2024 Notification Link निचे दिये गये है जहाँ से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
  • नोटिफिकेशन को पढने के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाये, RPSC APO Recruitment 2024 Apply Online का डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है.
RPSC APO Vacancy 2024 Notification
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद Apply Online Link पर क्लिक करें अथवा एसएसओ पोर्टल से लॉग इन करें.
  • उसके बाद मांगी जा रही सभी आवश्यक जानकारी को भरें.
  • अपना फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें.
  • मांगी जा रही आवेदन शुल्क को अपना श्रेणी के अनुसार जमा करें.
  • शैक्षणिक योग्यता एवं सभी आवश्यक जानकारी को डाले.
  • Final Submit से पहले भारी गई सभी जानकारियों को सही से चेक करें एवं उसके बाद Final Submit करें.
  • भरें गये आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंट कर के अपने पास रख लें.

Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteRPSC Official Website
!! Please Share !!

// Recent Posts //

Leave a Comment