Sarkari Jobs Updates

Mukhyamantri Rajshri Yojana [2024] | बेटियों को मिलेगा 50,000 की राशि, जाने आवेदन,योग्यता आदि का सभी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024, मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान, योजना के लाभ, ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें, हेल्पलाइन नंबर, आवेदन की स्थिति,शिकायत दर्ज कैसे करे (Mukhyamantri Rajshri Yojana in Hindi) How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website, Helpline Number, Application Status, How to File a Complaint


Mukhyamantri Rajshri Yojana [2024] : राजस्थान राज्य के द्वारा बेटियों के जन्म पर एक अनोखी पहल शुरू की गई है. जिसके तहत बेटियों के जन्म पर कुल रूपये 50,000/- की राशी दी जाएगी. हालाँकि ये कुल राशी एक साथ न देकर इसे 06 अलग-अलग किस्ते में दी जाएगी. राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा महिला के स्थिति को सुधारने के लिए एवं लगातर महिला की जन्म में कमी को देख कर ये योजना का आरम्भ की गई.

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का आरम्भ राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा वर्ष 2016-17 में की गई थी. इस योजना के अंतर्गत बेटियों को 50,000 की राशी को इंटर तक पढने वाले लडकियों को ही मिल पायेगी. मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 का लाभ उन्हीं बच्चियों को मिल पायेगी जिसका जन्म 01 जून 2016 या इसके बाद का हो.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Mukhyamantri Rajshri Yojana [2024] से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी जैसे- मुख्यमंत्री राजश्री योजना का आवेदन कसी करें?, इस योजना से होने वाले के लाभों, Mukhyamantri Rajshri Yojana [2024] का उद्देश्य, इस योजना से संबंधित योग्यता, आवश्यक दस्तावेज के बारें में विस्तार में बताये गये है. इस आर्टिकल को ध्यान से पढने के बाद आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी अन्य आर्टिकल को देखने की आवश्यकता नही पड़ेगी.

Mukhyamantri Rajshri Yojana [2024]
Mukhyamantri Rajshri Yojana [2024]

Table of Contents

Mukhyamantri Rajshri Yojana [2024] Overview

आर्टिकल का प्रकार सरकारी योजना
आर्टिकल का नाम Mukhyamantri Rajshri Yojana [2024]
योजना का आरंभ01 जून, 2016
किस राज्य से संबंधित है?राजस्थान
कुल कितने राशि प्राप्त होगा रूपये 50,000/-
कितने किस्त में राशि प्राप्त होगा 06 अलग-अलग किस्तें में
आवेदन का मोड ऑफ लाइन
हेल्प लाइन नंबर 1800 180 6127
योजना का उद्देश्य राज्य में लड़कियों के भेद-भाव को कम करना एवं बेहतर शिक्षा का अवसर प्रदान करना

यह भी देखें >>>>

मुख्यमंत्री राजश्री योजना में दी जाने वाली वित्तीय सहायता का संक्षिप्त वितरण

राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान के स्थायी निवासियों के लिए चलाई जा रही यह एक ऐसी योजना है जिसके तहत बच्ची को जन्म से कक्षा 12वीं तक कुल रूपये 50,000/- की राशि दी जाएगी। यह राशि अलग-अलग कुल 6 किस्तों में दी जाएगी। ऐसा अक्सर देखने को मिलता है कि लड़की के जन्म पर परिवारजन दुखी हो जाते हैं, हमारे परिवारों में लड़कियों को बोझ माना जाता है, तथा दिन-प्रतिदिन लड़कियों के जन्म में आशातीत कमी देखने को मिलती है जो कि किसी भी समाज के लिए नकारात्मक बात है। इसी सभी कारणों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान राज्य सरकार ने Mukhyamantri Rajshri Yojana [2024] का आरंभ किया।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना में कितनी लाभ राशि दी जाती है?

राज्यश्री योजना [2024] के तहत कुल 50,000 रुपये की राशि को दी जाती है, जो कि लड़की के जन्म से आरंभ होकर लड़की के कक्षा 12वीं तक विभिन्न 06 किस्तों में दी जाती है। इस योजना के माध्यम से परिवारों को काफी मदद मिलती है और वे निश्चिंत होकर अपनी लड़की को पढ़ाते हैं।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 में किस तरह पैसा मिलता हैं?

इस योजना के तहत लाभ की राशि लाभार्थी के डायरेक्ट खातों में जाती है। ऐसा देखा गया था कि सबसे पहले लाभार्थी को उतना राशि नहीं मिल पाता था जितना कि वास्तव में वह हकदार है, बीच में बिचौलिए के वजह से पैसे की बहुत कम राशि उनके पास आती थी। इसी कारण सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया कि लाभार्थी का पैसा अब से सीधे उनके बैंक खाते में चला जायेंगे और यह फैसला काफी कारगर भी साबित हुआ । सरकार द्वारा लिया यह कदम काफी सराहनीय है।

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना में पैसा कितने किस्तों में मिलता है!

Mukhyamantri Rajshri Yojana [2024] के तहत कुल रूपये 50,000/- की राशि को अलग-अलग 06 किस्तों में दी जाती है, जिसका विवरण निचे विस्तार में दी गई है.

  1. पहली किस्त में कुल रूपये 2500/- दिए जाते हैं, यह राशि बच्ची के जन्म पर दी जाती है, जो जननी सुरक्षा योजना के तहत दिए गए राशि के अलावा दी जाती है।
  2. दूसरी किस्त में रूपये 2500/- का ही भुगतान किया जाता है, जो कि बच्ची के पहले आवश्यक टीके लगाने के बाद दी जाती है।
  3. तीसरी किस्त के रूप में कुल रूपये 4000/- की राशि दी जाती है, जो कि किसी भी राजकीय (सरकारी) विद्यालय में प्रवेश करने के बाद दी जाती है।
  4. चौथी किस्त में कुल रूपये 5000/- की राशि दी जाती है, जो कि कक्षा 6 में प्रवेश के दौरान दी जाती है।
  5. पांचवीं किस्त में कुल रूपये 11,000/- की राशि का भुगतान किया जाता है, जो कि कक्षा 10 में प्रवेश के बाद दी जाती है।
  6. छठी किस्त, अर्थात अंतिम किस्त में सबसे ज्यादा कुल रूपये 25,000/- की राशि दी जाती है, जो कि 12वीं कक्षा को पास करने के बाद दी जाती है।
किस्तराशिप्रयोजन
पहली2500जननी सुरक्षा योजना और बच्ची के जन्म पर
दूसरी2500पहले आवश्यक टीके लगाने के बाद
तीसरी4000सरकारी विद्यालय में प्रवेश के लिए
चौथी5000कक्षा 6 में प्रवेश के दौरान
पांचवी11000कक्षा 10 में प्रवेश के बाद
छठी2500012वीं कक्षा को पास करने के बाद

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का उद्देश्य क्या है? (Objective)

Mukhyamantri Rajshri Yojana [2024] का उद्देश्य निचे विस्तार में दी गई है-

  • लडकियों के जन्म दर को बढ़ाना अर्थात भूर्ण हत्या (गर्भ में हि बालिकाओं को मार देना) जैसे घटनाये को कम करना.
  • बालिकाओं के जन्म के बाद उनके पालन-पोषण में भेद-भाव को कम करना, एवं उनके बेहतर शिक्षा तथा स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करना.
  • अस्पताल में प्रसव को बढ़ावा देकर बच्चे के मृत्यु दर को कम करना.
  • बालिकाओं के मृत्यु दर को कम कर के लगातार घाट रहे लिंगानुपात को कम करना.
  • लडकियों के शिक्षा को लेकर गंभीर होना तथा विद्यालयों में लडकियों की उपस्थिति को बढ़ावा देना.
  • समाज में लड़के और लडकियों को समान अधिकार देना.

मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन के प्रमुख दस्तावेज (Document)

Mukhyamantri Rajshri Yojana [2024] के आवेदन के लिए निम्न दिये गये सभी डाक्यूमेंट्स को होना अनिवार्य है, जिसका विवरण निचे में दी गई है.

  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • मृत्यु प्रमाण पत्र (माता व पिता में से कोई जीवित न हो उस स्थिति में )
  • बालिका का आधार कार्ड।
  • माता-पिता का भामाशाह कार्ड।
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र।
  • मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड।
  • ममता कार्ड या (PCTS ID)।
  • विद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र।
  • दो जीवित बच्चे होने का प्रमाण पत्र।
  • 12वीं कक्षा की अंक तालिका।
  • मोबाइल नंबर।
  • ईमेल आईडी।
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के लाभ / Benefits

  • राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ केवल राजस्थान के स्थायी निवासीयोँ को मिलेगा.
  • इस योजना का लाभ उन्हीं बालिकाओं को मिलगा जिनका जन्म 01 जून 2016 या उसेक बाद का हो.
  • इसमें कुल 50,000 रूपये की राशि मिलेगा जो की अलग-अलग 06 किस्तों में दी जाएगी.
  • इससे अस्पताल में बच्चो का जन्म का बढ़ावा मिलेगा.
  • बालिकाओं के प्रति समाज को देखने की रवैया को बदलेगा.
  • बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी जिसके परिणामस्वरूप लिंगानुपात में वृद्धि होगी.

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

Mukhyamantri Rajshri Yojana [2024] के लिए वहीं योग्य होंगे जो की निचे दिये गये सभी पात्रता को पूर्ण करते हो.

  • लड़की का जन्म 01 जून 2016 अथवा इसके बाद को होना चाहिए.
  • माता-पिता का आधार/भामाशाह कार्ड होना आवश्यक है, यदि दिये गये कार्ड उपलब्ध न हो तो उस स्थिति में Delivery प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.
  • Mukhyamantri Rajshri Yojana [2024] का लाभ केवल राजस्थान राज्य के स्थायी निवासी को ही मिल पायेगी, यदि बच्ची का जन्म राज्य के बाहर हुआ है तो उस स्थिति में बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र होनी चाहिए.
  • पहली क़िस्त के लिए बच्चे का जन्म किसी अस्पताल में होना आवश्यक है.
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस पुष्टि के बाद ही बालिका को दूसरी किस्त मिलेगी कि उसे टीका लगाया गया है या नहीं।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभ उन्हीं लडकियों को मिलेगा जिनका एडमिशन सरकारी विद्यालय में हुआ हो.

Mukhyamantri Rajshri Yojana [2024] का आवेदन कैसे करें?

  • राजस्थान मुख्यमंत्री योजना का आवेदन करने के लिए आपको सरकारी अस्पताल या जननी सुरक्षा योजना के साथ Registered Hospital में जाना होगा.
  • इसके अतिरिक्त आप स्वास्थ्य आधिकारी, DM कार्यालय, जिला परिषद्, या ग्राम पंचायत जाकर आधिकारी से संपर्क कर सकते है.
  • उपर दिये गये किसी भी एक माध्यम से जाकर फॉर्म को मांगना होगा.
  • आवेदन फॉर्म को लेने के बाद आपको इसमें मांगी जा रही सभी जानकारियों को सही-सही भरना होगा.
  • सभी मांगी जा रही आवश्यक जानकारियों को भरने के बाद आपको, इसमें मांगे जा रहे सभी डाक्यूमेंट्स को Attach करना होगा.
  • उसके बाद इस फॉर्म को वहीं जमा कर देना होगा जहाँ से आपने इस फॉर्म को ली थी.
  • उसके बाद आपके द्वारा दिये गये फॉर्म को आपके डाक्यूमेंट्स से मिलान की जाएगी. यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही-सही पायी गई हो, तो उस स्थिती में आपका फॉर्म को स्वीकार कर लिया जायेगा और आपका इसका लाभ प्राप्त कर पाएंगे.

सारांश

आज के इस आर्टिकल में हमने Mukhyamantri Rajshri Yojana [2024] से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 क्या हैं?, मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के लिए कौन योग्य हैं?, मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 में किस तरह पैसा मिलता हैं?, मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के लिए जरुरी दस्तावेज, मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के विशेषताएं, मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? के बारे में विस्तार से बताया. आप बताये गये सभी स्टेप्स को फॉलो कर आवेदन कर सकते है. आशा करता हूँ की आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य हि फायदा हुआ होगा. इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न को निचे दिये गये कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है.

मुख्यमंत्री राजश्री योजना में कितनी राशि मिलती है?

इस योजना के अंतर्गत कुल 50,000/- की राशि दिया जाता है.

राजश्री योजना की पहली किस्त कितने की आती है?

पहली क़िस्त में 2500/- रूपये दिया जाता है.

राजश्री योजना में कितने बच्चे होने चाहिए?

इस योजना के अंतर्गत दो से ज्यादा बच्चा नही होना चाहिए.

!! Please Share !!

// Recent Posts //

Leave a Comment

-// Related Posts //-