Sarkari Jobs Updates

झारखंड पुलिस वैकेंसी 2024 | Jharkhand police Constable Recruitment 2024 Update Notification out Direct link Apply Online [ 4919 पदों के लिए ]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jharkhand Police 2024 Vacancy, Jharkhand Police Vacancy 2024 Age limit, Jharkhand Police Vacancy 2024 Apply Online Date, Jharkhand Jila Police Vacancy 2024, झारखंड पुलिस वैकेंसी 2024,


Jharkhand police Constable Recruitment 2024 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं. Jharkhand Constable Vacancy 2024 जिसका नोटिफिकेशन पहले आ गया था, लेकिन कुछ तकनीकी समस्या को लेकर भर्ती प्रक्रिया को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था, जो की एक बार फिर से भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है.

JSSC Jharkhand Police Vacancy 2024 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे – महत्वपूपर्ण तिथि , योग्यता, आयु सीमा , अनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, सैलरी और Jharkhand police Constable Recruitment 2024 का आवेदन कैसे करें आदि की पूरी जानकारी इस पोस्ट मे दिया गया हैं।

अभ्यर्थी अनलाइन फॉर्म को भरने से पहले सभी जरूरत डॉक्युमेंट्स को स्कैन कर के रख लें, ताकि फॉर्म को सबमिट करने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो झारखंड पुलिस भर्ती का सम्पूर्ण जानकारी जिसका विवरण नीचे दिया गया हैं –

Jharkhand police Constable Recruitment 2024 [ संक्षिप्त विवरण ]

Article Name Jharkhand Police Recruitment 2023-24
Advt. No17/2023
OrganizationJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Post NamePolice Constable
Total Vacancy4914
Apply ModeOnline
Application Begin 22/01/2024
Last Date For Apply 21/02/2024
Last Date Pay Exam
Fee
23/02/2024
Upload Photo / Sign
Last Date
25/02/2024
Correction Date26-28 February 2024

Jharkhand Police Vacancy 2024 Apply Online Date [ महत्वपूर्ण तिथि ]

Jharkhand police Constable Recruitment 2024 के लिए भर्ती आयोग के द्वारा ऑनलाइन आवेदन का आरंभ 22 जनवरी 2024 से शुरू की गई, Jharkhand Police Vacancy 2024 Last Date 21 फरवरी 2024 को निर्धारित की गई है, यदि ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि की बात करे तो यह 23 फरवरी 2024 है, Photo & Sign अपडेट करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2024 और आवेदन फॉर्म में त्रुटि को सुधारने की अंतिम तिथि 26-28 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है, आवेदन के अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर ले ताकि किसी भी प्रकार का समस्या का सामना न करना पड़े, महत्वपूर्ण तिथि से संबंधित सभी जानकारी नीचे दी गई है –

EventImportant Date
ऑनलाइन आवेदन का आरंभ22 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 21 फरवरी 2024
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि23 फरवरी 2024
Photo & Sign अपडेट करने की अंतिम तिथि25 फरवरी 2024
आवेदन फॉर्म में त्रुटि को सुधारने की अंतिम तिथि 26-28 फरवरी 2024
परीक्षा की तिथि जल्द ही सूचित किया जाएगा

Jharkhand police Constable Recruitment 2024 [ परीक्षा शुल्क ]

झारखंड पुलिस बल का फॉर्म को आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग,  अन्य पिछड़ा वर्ग, ई डब्ल्यू एस, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के आवेदक को भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसका जानकारी नीचे दिया गया हैं –

श्रेणी आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, ई डब्ल्यू एसRS.100/-
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातिRS. 50/-
अभ्यर्थी अपना शुल्क राशि अनलाइन के माध्यम जैसे-
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यू पी आई के द्वारा कर सकते हैं ।

Jharkhand police Constable Recruitment 2024 [ आयु सीमा ]

आवेदक का उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होना चाहिए, उम्र सीमा की छूट झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के द्वारा दिए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष तथा Sc-St को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष
अधिकतम उम्र सीमा ( सामान्य वर्ग, ई डब्ल्यू एस ) पुरुष 25 वर्ष
अधिकतम उम्र सीमा ( अन्य पिछड़ा वर्ग ) पुरुष 27 वर्ष
अधिकतम उम्र सीमा ( सामान्य वर्ग,  अन्य पिछड़ा वर्ग, ई डब्ल्यू एस ) महिला 28 वर्ष
अधिकतम उम्र सीमा ( अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ) महिला और पुरुष 30 वर्ष

Jharkhand police Constable Recruitment 2024 [ पोस्ट डीटेल & योग्यता ]

ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास आयोग द्वारा जारी की गयी नोटिफिकेशन के अनुसार निम्न योग्यता होना चाहिए।

पद नाम पद संख्या योग्यता
झारखंड पुलिस कांस्टेबल (रेगुलर )379910th पास
झारखंड पुलिस कांस्टेबल (बैकलाँग )112010th पास
कुल 4919

Jharkhand police Constable Recruitment 2024 [ आवश्यक डॉक्युमेंट्स ]

  • Class 10th certificate and mark sheet.
  • ID proof in original.
  • Aadhaar Card
  • Cast Certificate
  • Domicile Certificate
  • Mobile Number
  • Gmail ID
  • Passport Size Photo

Jharkhand police Constable Recruitment 2024 [ चयन प्रक्रिया ]

JSSC Jharkhand Police Vacancy 2024 की चयन की प्रक्रिया निम्न रूप से किया जाएगा जिसका विवरण नीचे विस्तृत में दिया जा रहा हैं –

  • Phase-1: Physical Test (PET & PMT)
  • Phase-2: Medical Test
  • Phase-3: Written Examination
  • Phase-4: Normalization
  • Phase-4: Documents Verification
  • Phase-5: Final Selection (अंतिम चयन)

Jharkhand Jila Police Vacancy 2024 [ कुल पद ]

Jharkhand police Constable Recruitment 2024 के लिए कुल खाली पदों की संख्या 4919 है, जिसमें विभिन्न जिलों की लिए अलग-अलग पदों की संख्या है, जिसका विवरण जिलों के अनुसार नीचे विस्तृत मे दी गई है –

जिला रेगुलर बैकलाँग
रांची 760
खूंटी 8627
सिमडेगा 1030
गुमला 1251
हजारीबाग 212146
कोडरमा 4217
चतरा 50127
गिरीडीह 4520
बोकारो 136 0
धनबाद 3370
पलामू 44 148
लतेहर 112 50
दुमका 164 0
जामताड़ा 520
देवघर 3430
गोड्डा 460
साहेबगंज 1310
पछीमी सिंघबहूम 322288
सारैकेला खरसवाँ 3050
जापटक 100
रेल DNB244 43
JWFS1420
CTS5220
रेल JSR25401
लोहरदगा 0 123
गड़वा 004
पाकुढ़ 049
JPA006
रामगढ़ 2000

Jharkhand police Constable Recruitment 2024 आवेदन कैसे करें?

झारखंड पुलिस कांस्टेबल का फॉर्म का आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी निम्न स्टेप को फॉलो करें :-

  • सर्वप्रथम झारखंड पुलिस भर्ती के अनलाइन आवेदन के लिए ध्यानपूर्वक दिया गया नोटिफिकेशन को पढ़ें और जरूरी प्रामाण पत्रों को पास रख कर ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें ।
  • आवेदन पत्र को भरने के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के वेबसाईट www.jssc.nic.in पर जाएं और Online application for JCCE -2023 पर क्लिक कर के Registration कर लें ।
  • Registration करने के बाद आपको ईमेल पर Registration no एवं Password प्राप्त होगा जिसको आप सुरक्षित कर के रख लें क्योंकि यह फॉर्म को सबमिट करते समय लगेगा ।
  • पुनः लॉगिन कर के विस्तृत सूचना को आंकित करें तथा Save and Continue पर क्लिक करें ।
  • झारखंड पुलिस भर्ती की Online फॉर्म को फाइनल सबमिट करने से पहले उसे सही से जांच कर ले उसके बाद ही फॉर्म को सबमिट करें।
  • ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भुगतान करें ,एवं स्कैन किया गया फोटो तथा हस्ताक्षर को अपलोड करें , और सबमिट करें तथा इसे प्रिन्ट कर के रख लें ।

Important Links

!! Please Share !!

// Recent Posts //

Leave a Comment